प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में जननायक कर्पूरी... ... Aaj ki Taaza Khabar: UP के कोचिंग संस्थान की लाइब्रेरी में अचानक धमाका, 2 की मौत कई घायल- पढ़ें 4 अक्टूबर की बड़ी खबरें
प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में जननायक कर्पूरी ठाकुर स्किल यूनिवर्सिटी का किया उद्घाटन
बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर स्किल यूनिवर्सिटी का उद्घाटन किया. यह कदम उद्योग-उन्मुख पाठ्यक्रम और व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है. यूनिवर्सिटी का लक्ष्य बिहार के युवाओं को आधुनिक कौशल प्रशिक्षण और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है. जननायक कर्पूरी ठाकुर स्किल यूनिवर्सिटी के वाइस-चांसलर दीपक आनन्द ने बताया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर स्किल यूनिवर्सिटी का उद्घाटन किया गया. वर्तमान में यह पटना के दशरथ मांझी इंस्टीट्यूट ऑफ लेबर एंड एम्प्लॉयमेंट स्टडीज में संचालित हो रही है. बहुत जल्द इसका अपना भवन तैयार होगा और सभी कौशल विकास से संबंधित पाठ्यक्रम यहां शुरू किए जाएंगे. यह यूनिवर्सिटी बिहार के युवाओं के कौशल विकास के लिए समर्पित है और निश्चित रूप से उनके भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण तोहफा है.”