Begin typing your search...

Aaj ki Taaza Khabar: UP के कोचिंग संस्थान की लाइब्रेरी में अचानक धमाका, 2 की मौत कई घायल- पढ़ें 4 अक्टूबर की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar: UP के कोचिंग संस्थान की लाइब्रेरी में अचानक धमाका, 2 की मौत कई घायल- पढ़ें 4 अक्टूबर की बड़ी खबरें
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 4 Oct 2025 8:57 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शनिवार 4 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates

  • 4 Oct 2025 8:56 PM

    क्या चीन कभी अमेरिका की जगह ले सकता है? JNU के प्रोफेसर बोले- भारत नहीं बनेगा चीन की ‘मिडिल किंगडम’ सोच का हिस्सा

    ANI को दिए इंटरव्यू में JNU के चीन विशेषज्ञ प्रोफेसर श्रीकांत कोंडापल्ली ने कहा, "चीन के लिए अमेरिका की जगह लेना काफी मुश्किल होगा. अमेरिका ने एक ‘लिबरल वर्ल्ड ऑर्डर’ (स्वतंत्र विश्व व्यवस्था) के साथ अपनी पहचान बनाई थी, जबकि चीन ‘मिडिल किंगडम वर्ल्ड ऑर्डर’ लेकर आ रहा है, जो समानता पर नहीं बल्कि पदानुक्रम (hierarchy) पर आधारित है. इसलिए भारत जैसे देशों के लिए इस व्यवस्था को स्वीकार करना कठिन है. उन्होंने आगे कहा, "भारत की चीन के साथ सीमा विवाद अब तक सुलझा नहीं है. भारत के दो परमाणु संपन्न पड़ोसी हैं, जिनके प्रति भारत की चिंता स्वाभाविक है. इसके अलावा, भारत हिंद महासागर क्षेत्र में चीन की भूमिका को लेकर भी चिंतित है. ऐसे कई कारण हैं जिनकी वजह से भारत इतनी जल्दी चीन की रणनीति में शामिल नहीं हो सकता."

  • 4 Oct 2025 8:36 PM

    बीजेपी नेता सुबेंदु अधिकारी का दावा -

    पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और बीजेपी नेता सुबेंदु अधिकारी ने कहा, "यह सरकार हिंदू-विरोधी है. यह एक राष्ट्रविरोधी सरकार है. उन्होंने अपनी पुलिस के जरिए इसे रोकने की कोशिश की. लेकिन जनता के गुस्से और एकता ने उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया. आज हम विसर्जन समारोह में शामिल हो रहे हैं."

  • 4 Oct 2025 7:22 PM

    प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में जननायक कर्पूरी ठाकुर स्किल यूनिवर्सिटी का किया उद्घाटन

    बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर स्किल यूनिवर्सिटी का उद्घाटन किया. यह कदम उद्योग-उन्मुख पाठ्यक्रम और व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है. यूनिवर्सिटी का लक्ष्य बिहार के युवाओं को आधुनिक कौशल प्रशिक्षण और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है. जननायक कर्पूरी ठाकुर स्किल यूनिवर्सिटी के वाइस-चांसलर दीपक आनन्द ने बताया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर स्किल यूनिवर्सिटी का उद्घाटन किया गया. वर्तमान में यह पटना के दशरथ मांझी इंस्टीट्यूट ऑफ लेबर एंड एम्प्लॉयमेंट स्टडीज में संचालित हो रही है. बहुत जल्द इसका अपना भवन तैयार होगा और सभी कौशल विकास से संबंधित पाठ्यक्रम यहां शुरू किए जाएंगे. यह यूनिवर्सिटी बिहार के युवाओं के कौशल विकास के लिए समर्पित है और निश्चित रूप से उनके भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण तोहफा है.”

  • 4 Oct 2025 7:18 PM

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर ब्रिटेन के पीएम की पहली भारत यात्रा 8-9 अक्टूबर 2025 को

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर 8 और 9 अक्टूबर 2025 को भारत का दौरा करेंगे. यह कीर स्टार्मर की भारत की पहली आधिकारिक यात्रा होगी, जो दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

  • 4 Oct 2025 7:08 PM

    बरेली यात्रा रोक दी गई- सपा सांसद इक़रा हसन बोलीं- 'कितनी बार रोकेंगे? हम कभी झुकेंगे नहीं'

    सपा सांसद इक़रा हसन ने कहा कि 'इन्हें हमें कितनी बार रोकना है? हम इस सरकार के आगे कभी झुकेंगे नहीं; यह सरकार असंवैधानिक तरीके से चल रही है. हम कभी इनके आगे नहीं झुकेंगे; वे हमें एक बार रोकेगे, दो बार, दस बार, पर हम ज़रूर अपने लोगों के बीच पहुँचेंगे, उनकी पीड़ा सुनेंगे और उनका साथ देंगे.'

  • 4 Oct 2025 7:01 PM

    बरेली में सैलानी मार्केट के बाहर अतिक्रमण पर निगम की तोड़फोड़ कार्रवाई

    उत्तर प्रदेश के बरेली में नगर निगम ने सैलानी मार्केट के बाहर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ तोड़फोड़ अभियान चलाया. अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई नगर विकास प्राधिकरण की ओर से नियमित निगरानी और अवैध निर्माण के खिलाफ उठाए गए कदमों का हिस्सा है. बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मणिकंदन ने बताया, “बरेली विकास प्राधिकरण की ओर से हम लगातार अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. इनमें से एक मामला नफ़ीस का है, जिसे 2024 में नोटिस जारी किया गया था और 17 मई, 2025 को ध्वस्तीकरण आदेश लागू किया गया. बरेली के निवासियों से अनुरोध है कि वे अपने भवन नक्शों के लिए अनुमोदन प्राप्त करें. यह प्राधिकरण का नियमित कार्य है.”

  • 4 Oct 2025 6:34 PM

    छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत के बाद Coldrif Cough Syrup पर मप्र में पूर्ण प्रतिबंध, मृतकों के परिवारों को 4 लाख की सहायता

    मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में Coldrif Cough Syrup पीने से बच्चों की मौत की घटनाएँ बेहद दुखद हैं. इन घटनाओं के बाद राज्य सरकार ने इस खाँसी की दवा की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है और पूरे राज्य में इसे जब्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. छिंदवाड़ा जिले में 10 बच्चों और पंधरूना में एक बच्चे की मौत के बाद राज्य सरकार ने मृतक परिवारों को प्रत्येक को 4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने का निर्णय लिया है. साथ ही, सभी घायलों के उपचार का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी.

  • 4 Oct 2025 6:33 PM

    पाक अधिकृत मुजफ्फराबाद में हड़ताल, चार दिनों में 8 की मौत के बाद दुकानें बंद

    पाकिस्तान-प्रशासित कश्मीर के मुजफ्फराबाद में लगातार हिंसक प्रदर्शन और अशांति के चलते सभी दुकानें और व्यवसाय बंद कर दिए गए हैं. चार दिनों की हिंसा में कम से कम आठ लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदर्शनकारियों ने बंद दुकानों के सामने छोटी-छोटी रैलियाँ निकालते हुए नारे लगाए. यह विरोध-प्रदर्शन 29 सितंबर से शुरू हुआ था और पूरे सप्ताह जारी रहा. स्थानीय लोगों में तनाव का माहौल बना हुआ है.

  • 4 Oct 2025 6:31 PM

    फर्रुखाबाद में कोचिंग संस्थान में धमाका, 2 की मौत, 5 घायल

    फर्रुखाबाद में शनिवार को कादरी गेट पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक कोचिंग संस्थान के अंदर जोरदार धमाका हुआ. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शुरुआती जांच में यह पता चला है कि संस्थान की बेसमेंट में एक सीप्टिक टैंक था और वहां अत्यधिक सांद्र मिथेन गैस जमा होने के कारण धमाका हुआ. फर्रुखाबाद एसपी आरती सिंह ने बताया, "हमें लगभग 3.19 बजे इस घटना की सूचना मिली. प्रारंभिक तौर पर यह एक कोचिंग संस्थान लगता है और इसके बेसमेंट में सीप्टिक टैंक है. धमाका वहां जमा अत्यधिक सांद्र मिथेन गैस के कारण हुआ. वहाँ एक स्विच बोर्ड भी मिला है, संभवतः धमाका उसी के कारण हुआ. एसपी ने बताया कि इस घटना में 7 लोग घायल हुए, जिनमें से 2 की मौत हो गई और 5 लोग उपचाराधीन हैं. पुलिस और प्रशासन मामले की जांच में जुटे हैं.

  • 4 Oct 2025 6:02 PM

    जयपुर: कासन्स फार्मा के बाहर AAP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, बच्चों की मौत के विरोध में पुलिस ने रोका

    राजस्थान के जयपुर में आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ता कासन्स फार्मा के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे. मामला सिकर का है, जहाँ कथित रूप से कासन्स फार्मा द्वारा बनाए गए खाँसी की दवा खाने के बाद दो बच्चों की मौत हो गई. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को फार्मा लॉकडाउन करने से रोक दिया. सिकर के SHO सुरेंद्र सिंह के अनुसार, फार्मा के पास अनुमति नहीं थी, इसलिए प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी गई, लेकिन बाद में कार्यकर्ताओं ने समझौता कर लिया.

India News
अगला लेख