Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: विदेश में जाकिर नाइक, पन्नू और सैय्यद सलाहुद्दीन की भाषा बोल रहे राहुल गांधी, निशिकांत दुबे का हमला

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शनिवार 4 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 4 Oct 2025 11:35 AM
प्रधानमंत्री मोदी ने ITI टॉपर छात्रों को किया सम्मानित, युवाओं के लिए 62,000 करोड़ रुपये के योजनाओं का करेंगे शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आईटीआई (Industrial Training Institutes) टॉपर छात्रों को सम्मानित किया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने देश के युवा तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों की उपलब्धियों की सराहना की. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के युवाओं में अपार क्षमता है और उन्हें उद्योगों और तकनीकी क्षेत्र में अवसर प्रदान करना ही हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने आईटीआई टॉपर छात्रों के प्रयासों को प्रेरणादायक बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी जल्द ही युवाओं के लिए 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की नई योजनाओं और पहलों का शुभारंभ करने वाले हैं. इन पहलों का उद्देश्य व्यावसायिक प्रशिक्षण, कौशल विकास, रोजगार सृजन और स्टार्टअप इकोसिस्टम को सशक्त बनाना है.
- 4 Oct 2025 11:34 AM
तमिलनाडु में कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री पर पूरी तरह से रोक
मध्य प्रदेश और राजस्थान में 12 बच्चों की मौत के बाद तमिलनाडु सरकार ने चेन्नई स्थित कंपनी द्वारा निर्मित ‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. सरकार ने इसे पूरे राज्य के बाजार से हटाने के निर्देश भी जारी किए हैं.
इसी बीच, दिल्ली और चेन्नई के औषधि नियंत्रण अधिकारियों ने कांचीपुरम स्थित दवा संयंत्र में निर्माण इकाई की जांच शुरू कर दी है. वहीं, राजस्थान सरकार ने राज्य के औषधि नियंत्रक को निलंबित कर दिया है और जयपुर स्थित कंपनी केसन्स फार्मा द्वारा निर्मित दवाओं की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
- 4 Oct 2025 11:31 AM
मोहाली कोर्ट ने गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई को किया बरी
पंजाब के मोहाली की कोर्ट ने गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई समेत चार आरोपियों को आर्म्स एक्ट के एक मामले में सबूतों की कमी के कारण बरी कर दिया है. यह मामला साल 2022 में सोहाना थाने में दर्ज किया गया था.
जांच अधिकारी गवाही पूरी करने में विफल रहे, जिससे लारेंस बिश्नोई और अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप साबित नहीं हो सके. मामले में सोनू नामक आरोपी को दोषी पाया गया और उसे तीन साल की सजा सुनाई गई. कोर्ट ने स्पष्ट किया कि बाकी आरोपियों पर पर्याप्त सबूत नहीं होने के कारण उन्हें न्यायिक प्रक्रिया में दोषमुक्त किया गया.
- 4 Oct 2025 11:08 AM
विदेश में जाकिर नाइक, पन्नू और सैय्यद सलाहुद्दीन की भाषा बोल रहे राहुल गांधी, निशिकांत दुबे का हमला
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विदेश जाकर संविधान और भारत सरकार के खिलाफ लंबी बातें करते हैं, जो मूल रूप से बेबुनियाद और झूठे आरोप हैं. निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की भाषा उन चरित्रों की भाषा के समान है जो विदेशों से भारत के खिलाफ बयानबाजी करते हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि मलेशिया से ज़ाकिर नाइक, कनाडा और अमेरिका से खालिस्तान समर्थक पन्नू, पाकिस्तान से सैयद सलाहुद्दीन भी यही कर रहे हैं. उनका कहना था कि राहुल गांधी, विपक्ष के नेता होने के नाते, इसी तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसका समर्थन सोरोस फाउंडेशन द्वारा भी किया जाता है.
- 4 Oct 2025 10:28 AM
मेरठ एक्सप्रेसवे पर पुलिस ने बरेली जा रही समाजवादी पार्टी की टीम को रोका
उत्तर प्रदेश में बरेली की ओर जा रही समाजवादी पार्टी (सपा) की एक प्रतिनिधि टीम को पुलिस ने मेरठ एक्सप्रेसवे पर रोक दिया. अधिकारियों ने कहा कि यह कदम सुरक्षा कारणों और पूर्व नियोजित आदेशों के तहत उठाया गया. जानकारी के अनुसार, टीम बरेली में हालिया हिंसा के मद्देनजर लीडर ऑफ़ ऑपोज़िशन उत्तर प्रदेश विधानसभा, मता प्रसाद पांडेय के दौरे के लिए निकली थी. हालांकि पुलिस ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मार्ग में रोक लगाई गई.
- 4 Oct 2025 9:43 AM
PDA पाठशाला पर OP राजभर का हमला: कहा - पिछड़ों की खून चूसकर पार्टी बना रहे हैं
समाजवादी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे 'पीडीए पाठशाला' पर प्रदेश के मंत्री ओपी राजभर ने तीखा हमला बोला है. राजभर ने निशाना साधते हुए पूछा कि पीडीए (PDA) का पूरा नाम क्या है और व्यंग्य करते हुए कहा कि यह कोई सार्वजनिक संस्था नहीं बल्कि ‘परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी’ बन चुकी है, जहां पढ़ाई-लिखाई के बजाय परिवारवाद (नेपोटिज्म) की पाठशाला चल रही है. राजभर ने कहा, “वे लोग PDA Pathshala चलाते हैं - A से ‘अखिलेश’, D से ‘डिंपल’ और P से ‘परिवार’ सिखाते हैं. सवाल यह है कि राजभर, प्रजापति, पाल, चौहान, लोहार, विस्वकर्मा, निषाद, बिंद, केवट, मल्लाह, कश्यप, अरकवांशी, बनज़ारा, बहेलिया, मौर्य, सैनी, माली, कुशवाहा जैसे पिछड़ा वर्ग किस तरफ जाएंगे? किसका साथ देंगे?” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पिछले समय में इन पिछड़ी समुदायों का शोषण हुआ है और अब यह खेल ज्यादा आगे नहीं चलेगा.
- 4 Oct 2025 8:50 AM
बरेली हिंसा : नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय की यात्रा से पहले लखनऊ स्थित उनके आवास पर सुरक्षा बढ़ाई गई
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय की बरेली हिंसा के बाद होने वाली यात्रा से पहले प्रशासन ने उनके आवास के बाहर कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं. अधिकारियों ने बताया कि एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके. पांडेय की बरेली यात्रा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं और हालात पर लगातार नज़र रखी जा रही है.
- 4 Oct 2025 8:26 AM
गाजा शांति पहल पर पीएम मोदी ने की ट्रंप की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से गाजा के लिए लाए गए शांति प्रस्ताव की सराहना की है. पीएम मोदी ने इसे एक शानदार पहल बताया है, जिससे गाजा पट्टी में शांति स्थापित होने और इजरायल के बंधकों की सुरक्षित घर वापसी का रास्ता खुलेगा. हमास से इस प्रस्ताव पर सहमति मिलने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने इजरायल को तुरंत गाजा पर बमबारी रोकने का निर्देश दिया.
पीएम मोदी ने अपनी एक्स (X) पोस्ट में कहा कि भारत हमेशा से स्थायी और न्यायसंगत शांति की दिशा में किए जाने वाले प्रयासों का समर्थन करता आया है और आगे भी करता रहेगा. उन्होंने लिखा कि गाजा में शांति प्रयासों को आगे बढ़ाने में राष्ट्रपति ट्रंप की नेतृत्व क्षमता स्वागतयोग्य है. मोदी ने कहा कि इजरायली बंधकों की रिहाई का संकेत इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
- 4 Oct 2025 8:21 AM
बस्तर दशहरा में शामिल होंगे गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार (4 अक्टूबर) को छत्तीसगढ़ के बस्तर दौरे पर रहेंगे, जहां वे ऐतिहासिक बस्तर दशहरा कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह पहला मौका होगा जब किसी केंद्रीय गृहमंत्री की मौजूदगी में बस्तर दशहरा का आयोजन होगा. शाह का यह दौरा राजनीतिक और सुरक्षा दृष्टि से भी अहम माना जा रहा है.
उनके बस्तर आने से ठीक दो दिन पहले, बीजापुर जिले में 103 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. इनमें कई ऐसे सक्रिय नक्सली भी शामिल हैं जिन पर विभिन्न वारंट और केस दर्ज थे. अधिकारियों का कहना है कि लगातार चल रही विकास योजनाओं और सुरक्षा बलों की रणनीति के चलते नक्सल प्रभावित इलाकों में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है. शाह का यह दौरा इस बदलाव को और गति देने वाला माना जा रहा है.
- 4 Oct 2025 7:59 AM
महाराष्ट्र में चक्रवात ‘शक्ति’ का अलर्ट, कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मानसून की विदाई के बाद भी महाराष्ट्र में बारिश का दौर थम नहीं रहा है. इसी बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चक्रवात ‘शक्ति’ को लेकर चेतावनी जारी की है. विभाग के अनुसार, 4 से 7 अक्टूबर के बीच इसका असर मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी, पालघर और सिंधुदुर्ग जैसे तटीय जिलों पर देखने को मिल सकता है. इस दौरान 45-65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है, जबकि हवा की गति और भी बढ़ सकती है.
IMD ने मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की सख्त चेतावनी दी है. समुद्र में ऊंची और खतरनाक लहरें उठने की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग ने कोंकण, पूर्वी विदर्भ और मराठवाड़ा क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. महाराष्ट्र सरकार ने सभी जिलों को सतर्क रहने का आदेश दिया है, राहत-बचाव दल तैनात किए जा रहे हैं और तटीय इलाकों से लोगों को सुरक्षित जगह ले जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. साथ ही पर्यटकों के लिए भी समुद्र तट से दूर रहने की एडवाइजरी जारी की गई है.