Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: न्यूयॉर्क का लागार्डिया एयरपोर्ट हादसा: टैक्सींग के दौरान दो डेल्टा जेट टकराए, एक विमान का पंख टूटा

By :  नवनीत कुमार
Updated On : 2 Oct 2025 10:44 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. गुरुवार 2 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-10-02 05:11 GMT

इज़राइली सेना ने रोक दिया गाजा फ्लोटिला, पूर्व पाकिस्तानी सीनेटर मुश्ताक अहमद खान गिरफ्तार

पूर्व पाकिस्तानी सीनेटर मुश्ताक अहमद खान, जो गाजा-बाउंड ग्लोबल समूद फ्लोटिला का नेतृत्व कर रहे थे, को इज़राइली सेना ने गिरफ्तार कर लिया. इज़राइल ने फ्लोटिला को रोककर जहाज़ों पर बोर्डिंग की. इस घटनाक्रम के बाद Pak - Palestine Forum ने ट्विटर (X) पर लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों से निकल कर सीनेटर और उनके साथ 44 देशों के स्वयंसेवकों की रिहाई की मांग करें.

2025-10-02 05:03 GMT

पहलगाम हमले ने सुरक्षा और एकता का सबक दिया: मोहन भागवत

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि पहलगाम में सीमा पार के आतंकियों द्वारा हमला हुआ, जिसमें 26 भारतीयों से उनका धर्म पूछकर हत्या की गई. इस घटना ने पूरे देश में दुख और आक्रोश की लहर पैदा की. उन्होंने बताया कि सेना और सरकार ने पूरी तैयारी के साथ आतंकियों को पुरजोर जवाब दिया, जिससे शौर्य और समाज की एकता का उदाहरण सामने आया. भागवत ने कहा कि इस घटना ने हमें सिखाया कि हम दूसरों के प्रति दोस्ताना व्यवहार रखेंगे, लेकिन अपनी सुरक्षा के लिए हमेशा अधिक मजबूत और सतर्क रहना होगा.

उन्होंने नक्सली आंदोलन पर भी चर्चा करते हुए कहा कि शासन और प्रशासन की कड़ी कार्रवाई के कारण इस विचारधारा का खोखलापन उजागर हुआ और समाज में उनसे मोहभंग होने लगा. इस घटना से यह भी स्पष्ट हुआ कि मुश्किल समय में हमें अपने असली मित्र और सहयोगियों का भी सही पता होना चाहिए.

2025-10-02 04:35 GMT

न्यूयॉर्क का लागार्डिया एयरपोर्ट हादसा: टैक्सींग के दौरान दो डेल्टा जेट टकराए, एक विमान का पंख टूटा

न्यूयॉर्क के लागार्डिया एयरपोर्ट पर बुधवार शाम बड़ा हादसा टल गया जब दो डेल्टा रीजनल जेट्स टैक्सींग के दौरान आपस में टकरा गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक विमान का दाहिना पंख टूटकर अलग हो गया और दूसरे की नाक व विंडशील्ड को नुकसान पहुंचा. घटना में एक यात्री के घायल होने की खबर है. ATC ऑडियो के मुताबिक, डेल्टा फ्लाइट 5047 शार्लोट से लैंड कर गेट की ओर बढ़ रही थी, तभी दूसरा विमान उससे टकरा गया.

2025-10-02 04:13 GMT

राष्ट्र को हर चुनौती का पुरजोर और सामर्थ्यपूर्ण जवाब देना होगा: मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) आज अपना 100वां शताब्दी वर्ष मना रहा है. नागपुर के रेशम बाग मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में 21 हजार से ज्यादा स्वयंसेवक शामिल हुए. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भाग लिया. संघ प्रमुख मोहन भागवत ने संबोधन में कहा कि हमें देश की सुरक्षा के लिए हमेशा समर्थ और सक्षम बनना होगा.

कार्यक्रम में संघ के संस्थापक डॉ. के. बी. हेडगेवार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. भागवत ने शस्त्र पूजन किया और इसके बाद योग, प्रात्यक्षिक, नियुद्ध, घोष और प्रदक्षिणा जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस मौके पर भागवत ने पहलगाम के हालात का भी उल्लेख करते हुए कहा कि राष्ट्र को हर चुनौती का पुरजोर और सामर्थ्यपूर्ण जवाब देना होगा.

2025-10-02 03:05 GMT

एलन मस्क ने 500 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इतिहास रचा

दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क ने इतिहास रचते हुए 500 अरब डॉलर की कुल नेटवर्थ का आंकड़ा पार कर लिया है. फोर्ब्स के अनुसार, टेस्ला के शेयरों में तेजी आने की वजह से मस्क की दौलत इस ऐतिहासिक स्तर तक पहुंची. इससे पहले मस्क ही पहले व्यक्ति थे, जिन्होंने क्रमशः 300 और 400 अरब डॉलर का आंकड़ा पार किया था. अब तक केवल दो लोग 300 अरब डॉलर की सीमा को पार कर पाए हैं, जिसमें मस्क और ओरेकल के फाउंडर लैरी एलिसन शामिल हैं, जो वर्तमान में दुनिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी हैं.

फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट के अनुसार, जब टेस्ला के शेयर दिन की उच्चतम कीमत पर थे, तब मस्क की नेटवर्थ पहली बार 500 अरब डॉलर तक पहुंची. हालांकि, शेयर बाजार बंद होने के बाद उनका नेटवर्थ थोड़ा कम हुआ, लेकिन अब भी यह आंकड़ा 500 अरब डॉलर के काफी करीब है. अगर टेस्ला के शेयर में आगे भी तेजी बनी रहती है, तो मस्क की नेटवर्थ और आगे बढ़ सकती है.

2025-10-02 02:58 GMT

राजघाट पर PM मोदी ने दी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि, बोले- "हमेशा उनके रास्ते पर चलूंगा"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं जयंती पर राजघाट पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर PM मोदी ने गांधी जी को शांति, सादगी और नैतिक शक्ति का वैश्विक प्रतीक बताया.

सोशल मीडिया पर साझा संदेश में प्रधानमंत्री ने लिखा कि महात्मा गांधी के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं और वे भारत को विकसित और बेहतर बनाने की दिशा में प्रेरणा देते रहेंगे.

2025-10-02 02:44 GMT

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की हालत स्थिर, लगाया गया पेसमेकर

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को तबीयत खराब होने के बाद बेंगलुरु के एमएस रमैया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों की सलाह पर उनकी पेसमेकर सर्जरी की गई, जो सफल रही. उनके बेटे और कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने बताया कि अब उनकी हालत स्थिर है और लगातार सुधार हो रहा है.

प्रियांक खरगे ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि डॉक्टरों ने एहतियातन पेसमेकर लगाने की सलाह दी थी. फिलहाल खरगे बेहतर महसूस कर रहे हैं और चिंता की कोई बात नहीं है. उन्होंने लोगों की दुआओं और शुभकामनाओं के लिए आभार भी जताया.

2025-10-02 02:21 GMT

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी विजयादशमी की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजयादशमी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि विजयादशमी बुराई और असत्य पर अच्छाई और सत्य की जीत का प्रतीक है. प्रधानमंत्री ने अपनी शुभकामनाओं में कहा कि यह पर्व सभी को साहस, बुद्धि और भक्ति के मार्ग पर लगातार आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान करता है.

मोदी ने अपने संदेश में पूरे देश को विजयादशमी की बधाई देते हुए कहा कि यह पावन अवसर सभी के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और सफलता लेकर आए. अपने संदेश के माध्यम से उन्होंने देशभर के लोगों को विजयादशमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्रेषित कीं.

2025-10-02 02:18 GMT

जम्मू-कश्मीर पुलिस की सख्त कार्रवाई: तहरीक-ए-हुर्रियत मुख्यालय कुर्क

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकी नेटवर्क और अलगाववादी गतिविधियों के खिलाफ एक अहम कदम उठाया है. बडगाम जिले के हैदरपुरा स्थित तहरीक-ए-हुर्रियत मुख्यालय को पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत कुर्क कर लिया. इस कार्रवाई में संगठन के कार्यालय के लिए इस्तेमाल की जा रही तीन मंजिला इमारत और 1 कनाल 1 मरला भूमि को जब्त किया गया है. पुलिस का कहना है कि यह संगठन लंबे समय से घाटी में अलगाववादी गतिविधियों के संचालन का केंद्र बन चुका था.

राज्य पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि तहरीक-ए-हुर्रियत के मुख्यालय को UAPA कानून के तहत बडगाम पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर संख्या 08/2024 से जुड़े मामले में कुर्क किया गया है. तहरीक-ए-हुर्रियत की स्थापना 2004 में सैयद अली शाह गिलानी ने की थी, जिनका 2021 में निधन हो गया. पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई, आतंकवाद और अलगाववाद के खिलाफ क्षेत्र में कड़ा संदेश देने के रूप में देखी जा रही है.

2025-10-02 02:16 GMT

ग्रेटा थनबर्ग को इजराइली सेना ने हिरासत में लिया

स्वीडन की मशहूर जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग को इजराइली सेना ने गाजा फ्लोटिला के जहाज को रोकने के बाद हिरासत में ले लिया है. रिपोर्टों के अनुसार, ग्रेटा उस जहाज का हिस्सा थीं जो गाजा पट्टी तक मानवीय सहायता पहुँचाने के लिए निकल रहा था. बताया जा रहा है कि इजराइली सेना ने अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में इस जहाज को रोका और कई फ्लोटिला सदस्यों को अरेस्ट कर लिया.

गाजा की ओर बढ़ रहे ग्लोबल सुमुद फ्लोटिला मिशन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने जानकारी दी कि उन्हें इजराइली सैनिकों ने घेर लिया और आगे बढ़ने से रोक दिया. इस फ्लोटिला में शामिल कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनका मकसद गाजा के जरूरतमंद लोगों तक सामान और सहयोग पहुंचाना था. घटना के समय जहाज गाजा से करीब 150 समुद्री मील (278 किलोमीटर) की दूरी पर मौजूद था.

Similar News