Aaj ki Taaza Khabar: 'BMC चुनाव से पहले BJP हिंदू-मुस्लिम में फूट डाल रही', दशहरा रैली में बोले उद्धव- पढ़ें 2 अक्टूबर की बड़ी खबरें

( Image Source:  Social Media )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 3 Oct 2025 7:29 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. गुरुवार 2 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-10-03 01:59 GMT

पेशावर बम विस्फोट: नौ की मौत, पुलिस वैन को बनाया गया निशाना

पाकिस्तान के पेशावर में गुरुवार को हुए बम विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि चार कानून प्रवर्तन अधिकारी घायल हो गए. एएनआई के मुताबिक, डॉन की रिपोर्ट में बताया गया कि यह धमाका शहर के कैपिटल इलाके में हुआ. पेशावर कैपिटल सिटी के पुलिस अधिकारी मियां सईद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि विस्फोट का मुख्य निशाना पुलिस अधिकारी थे.

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि विस्फोटक उपकरण पुलिस की मोबाइल वैन के रास्ते में लगाया गया था. धमाके के बाद बड़ी संख्या में सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए और इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया. फिलहाल किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

2025-10-02 14:41 GMT

उद्धव ठाकरे का बीजेपी पर हमला, मराठवाड़ा के किसानों के लिए शिवसैनिकों से मदद की अपील

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, एक जीवाणु है, अमीबा.यह जैसे चाहे बढ़ता है. यही हाल बीजेपी का भी है. यह जैसे चाहे बढ़ रही है. यह किसी से भी गठबंधन कर सकती है और किसी से भी हाथ मिला सकती है, लेकिन केवल बीजेपी ही बढ़ेगी. उद्धव ठाकरे ने आगे कहा, 'आज मराठवाड़ा की हालत वास्तव में खराब है. सरकार ने उन्हें अकेला छोड़ दिया है. यहां से मैं शिवसैनिकों से अपील करता हूं कि वे मराठवाड़ा के किसानों की मदद जितना हो सके करेंमहाराष्ट्र: ठाकरे ने यह भी कहा, "हमेशा शिवसेना को तोड़ने की कोशिशें की गईं. लेकिन जो लोग भाग गए, वे पीतल हैं और जो अभी मेरे साथ हैं, वे सोना हैं.

2025-10-02 14:34 GMT

मध्य प्रदेश के खंडवा में मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा, 10 लोगों की मौत

खंडवा, मध्य प्रदेश में दशहरा के दिन दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हुआ. पंधाना थाना क्षेत्र के अर्दला गांव में ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिर गई, जिसमें 20-25 लोग सवार थे. हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई, ज्यादातर बच्चे हैं, जबकि कई अभी भी लापता हैं. पुलिस और प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं. ट्रॉली पुलिया पर खड़ी होने के दौरान पलटी, जिससे यह दुर्घटना हुई.

2025-10-02 13:45 GMT

पीएम मोदी और सोनिया गांधी रावण दहन कार्यक्रम में नहीं होंगे शामिल, बारिश के चलते रद्द

देशभर में विजयादशमी का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है, लेकिन बारिश के कारण रावण दहन कार्यक्रम प्रभावित हुआ. इसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी दोनों ही अपने-अपने कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पाएंगे. जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी को आईपी एक्सटेंशन में होने वाले रावण दहन कार्यक्रम में शिरकत करनी थी, जबकि सोनिया गांधी लालकिले में आयोजित नव श्री धार्मिक रामलीला समारोह में शामिल होने वाली थीं. बारिश के चलते आयोजकों ने कार्यक्रम रद्द कर दिया, ताकि दर्शकों और प्रतिभागियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

2025-10-02 13:27 GMT

तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी अगले हफ्ते भारत दौरे पर आएंगे.

भारत और अफगानिस्तान के रिश्तों में एक नई हलचल देखने को मिलने वाली है. तालिबान सरकार के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी अगले हफ्ते भारत दौरे पर आ रहे हैं. यह दौरा कई मायनों में अहम माना जा रहा है क्योंकि तालिबान के सत्ता में आने के बाद से भारत और अफगानिस्तान के बीच सीधे संवाद बेहद सीमित रहे हैं. मुत्ताकी की यह यात्रा न सिर्फ कूटनीतिक स्तर पर नई संभावनाएं खोलेगी बल्कि सुरक्षा, आतंकवाद और क्षेत्रीय स्थिरता पर भी बड़े सवाल खड़े करेगी.

2025-10-02 13:02 GMT

'रावण रूपी आतंकवाद पर मानवता की जीत: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का विजयदशमी संदेश'

विजयदशमी के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि मानवता तभी फलती-फूलती है जब अच्छाई की जीत होती है. जब आतंकवाद रूपी रावण मानवता पर हमला करता है, तो उसका शिकार करना अनिवार्य हो जाता है. भारतीय सेनाओं का ऑपरेशन सिंदूर इस बात का प्रतीक है कि कैसे मानवता ने आतंकवाद के रावण को पराजित किया है. इसके लिए हम हर उस योद्धा को नमन और धन्यवाद करते हैं, जो भारत माता की रक्षा कर रहा है."

2025-10-02 13:00 GMT

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विजयादशमी पर किया रावण दहन, तीर चलाकर दी बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश

विजयादशमी के अवसर पर राजधानी में आयोजित धार्मिक लीला समिति के भव्य कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने परंपरा के अनुसार धनुष से तीर चलाकर रावण के पुतले का दहन किया और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीकात्मक संदेश दिया. कार्यक्रम में राष्ट्रपति मुर्मू ने रावण दहन होते हुए भी देखा और दशहरे के पर्व पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. इस आयोजन में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे और पूरे वातावरण में उत्साह का माहौल देखने को मिला.

2025-10-02 12:22 GMT

ओवैसी का PM मोदी पर निशाना: कहा, "स्वतंत्रता संग्राम में RSS की भागीदारी का दावा झूठा"

AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'आज प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि RSS ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लिया. पूरा विश्व जानता है कि हमारे प्रधानमंत्री झूठ बोलते हैं. स्वतंत्रता संग्राम में RSS का कोई भी सदस्य शहीद नहीं हुआ. अगर कोई है तो एक नाम बताइए. ओवैसी ने आगे कहा, "RSS के गठन के बाद इसके किसी भी सदस्य को जेल नहीं जाना पड़ा. RSS के संस्थापक KB Hedgewar कभी कांग्रेस के सदस्य रहे. उनकी जीवनी, जिसे चंद्रशेखर परमानिक ने लिखा है, में उल्लेख है कि Hedgewar 1930 में दांडी मार्च में शामिल हुए और केवल इस उद्देश्य से जेल गए कि स्वतंत्रता सेनानियों को RSS से जोड़ सकें. यही उनकी मंशा थी."

2025-10-02 11:48 GMT

कांग्रेस ने पूर्व सांसद एल.आर. शिवरामे गौड़ा को Karnataka CM बदलाव पर बयान के लिए नोटिस जारी किया

कांग्रेस ने पूर्व सांसद और पार्टी नेता एल.आर. शिवरामे गौड़ा को नोटिस जारी किया है. नोटिस में उनसे कहा गया है कि वे कर्नाटक के मुख्यमंत्री बदलाव पर दिए गए अपने बयान के संबंध में एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण दें. पार्टी के निर्देशों के बावजूद गौड़ा ने मीडिया से मुखातिब होकर बयान दिया, जिससे पार्टी को सार्वजनिक रूप से शर्मिंदगी और भ्रम की स्थिति का सामना करना पड़ा. कांग्रेस के अनुसार, "आपके मीडिया बयानों से न केवल पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचता है, बल्कि पार्टी अनुशासन का भी उल्लंघन होता है. इस गैर-जिम्मेदार बयान को गंभीरता से लेते हुए आपको नोटिस जारी किया गया है. नोटिस प्राप्त होने के एक सप्ताह के भीतर आपके बयान का स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है."

2025-10-02 11:43 GMT

कोलंबिया में राहुल गांधी के बयान पर भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद का तीखा हमला- 'भारत का अपमान नहीं बर्दाश्त'

भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने यह बयान दिया कि भारत में लोकतंत्र नहीं है और लोगों को बोलने की स्वतंत्रता नहीं है. रवि शंकर प्रसाद ने कहा, "राहुल गांधी सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्र के विकास की आलोचना करते हैं. यदि आप विदेश जाएँ और भारत का अपमान करें, तो जनता आपको वोट नहीं देगी और आप इस बार जिती हुई सीटें नहीं जीत पाएंगे. अब आप चीन की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि भारत वैश्विक शक्ति नहीं बन सकता, जबकि चीन दुनिया का नेतृत्व कर सकता है. आज भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और तीसरी बनने की राह पर है. आपका चीन के प्रति प्रेम स्पष्ट है और आप कभी भी भारत का अपमान करने का मौका नहीं छोड़ते. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं."

Similar News