ओवैसी का PM मोदी पर निशाना: कहा, "स्वतंत्रता... ... Aaj ki Taaza Khabar: 'BMC चुनाव से पहले BJP हिंदू-मुस्लिम में फूट डाल रही', दशहरा रैली में बोले उद्धव- पढ़ें 2 अक्टूबर की बड़ी खबरें

ओवैसी का PM मोदी पर निशाना: कहा, "स्वतंत्रता संग्राम में RSS की भागीदारी का दावा झूठा"

AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'आज प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि RSS ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लिया. पूरा विश्व जानता है कि हमारे प्रधानमंत्री झूठ बोलते हैं. स्वतंत्रता संग्राम में RSS का कोई भी सदस्य शहीद नहीं हुआ. अगर कोई है तो एक नाम बताइए. ओवैसी ने आगे कहा, "RSS के गठन के बाद इसके किसी भी सदस्य को जेल नहीं जाना पड़ा. RSS के संस्थापक KB Hedgewar कभी कांग्रेस के सदस्य रहे. उनकी जीवनी, जिसे चंद्रशेखर परमानिक ने लिखा है, में उल्लेख है कि Hedgewar 1930 में दांडी मार्च में शामिल हुए और केवल इस उद्देश्य से जेल गए कि स्वतंत्रता सेनानियों को RSS से जोड़ सकें. यही उनकी मंशा थी."

Update: 2025-10-02 12:22 GMT

Linked news