उद्धव ठाकरे का बीजेपी पर हमला, मराठवाड़ा के... ... Aaj ki Taaza Khabar: 'BMC चुनाव से पहले BJP हिंदू-मुस्लिम में फूट डाल रही', दशहरा रैली में बोले उद्धव- पढ़ें 2 अक्टूबर की बड़ी खबरें
उद्धव ठाकरे का बीजेपी पर हमला, मराठवाड़ा के किसानों के लिए शिवसैनिकों से मदद की अपील
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, एक जीवाणु है, अमीबा.यह जैसे चाहे बढ़ता है. यही हाल बीजेपी का भी है. यह जैसे चाहे बढ़ रही है. यह किसी से भी गठबंधन कर सकती है और किसी से भी हाथ मिला सकती है, लेकिन केवल बीजेपी ही बढ़ेगी. उद्धव ठाकरे ने आगे कहा, 'आज मराठवाड़ा की हालत वास्तव में खराब है. सरकार ने उन्हें अकेला छोड़ दिया है. यहां से मैं शिवसैनिकों से अपील करता हूं कि वे मराठवाड़ा के किसानों की मदद जितना हो सके करेंमहाराष्ट्र: ठाकरे ने यह भी कहा, "हमेशा शिवसेना को तोड़ने की कोशिशें की गईं. लेकिन जो लोग भाग गए, वे पीतल हैं और जो अभी मेरे साथ हैं, वे सोना हैं.
Update: 2025-10-02 14:41 GMT