Aaj Ki Taaza Khabar: Microsoft ने भारत में किया एशिया में अब तक का सबसे बड़ा निवेश, AI विकास के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपये का एलान- पढ़ें 9 दिसंबर की बड़ी खबरें

Aaj Ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार (9 दिसंबर 2025) को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा और कौन सी बड़ी खबर रही... जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATES...;

( Image Source:  ANI )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 10 Dec 2025 6:56 AM IST

Aaj Ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार (9 दिसंबर 2025) को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा और कौन सी बड़ी खबर रही... जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATES...

Live Updates
2025-12-09 15:15 GMT

उत्तराखंड: नैनीताल की इमारत में भीषण आग, कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुँचीं

उत्तराखंड के नैनीताल में एक इमारत में अचानक भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और आग बुझाने का प्रयास जारी है. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं और अधिक जानकारी का इंतज़ार है. प्रत्यक्षदर्शी गौरव जोशी ने बताया कि "हमें सूचना मिली कि यहाँ आग लगी है. हमने देखा कि कुछ लोग अंदर फंसे हुए थे, जिन्हें बाहर निकाला जा रहा था. आग बहुत फैल गई है. इस आग को नियंत्रित करना मुश्किल हो रहा है."

2025-12-09 14:39 GMT

इंडिया गेट प्रदर्शन मामलाः पटियाला हाउस कोर्ट ने नौ आरोपियों को जमानत दी, एक की याचिका खारिज

पटियाला हाउस कोर्ट ने इंडिया गेट प्रदर्शन मामले में नौ आरोपियों को जमानत दे दी है. वहीं एक आरोपी की जमानत याचिका ठुकरा दी गई है.

2025-12-09 14:06 GMT

असम में 860 युवाओं की मौत के लिए कांग्रेस शासन जिम्मेदार: CM हिमंत बिस्वा सरमा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उस समय की सरकार की "निर्दयी ताकतों" ने राज्य के 860 युवाओं और नागरिकों की जान ले ली थी. उन्होंने कहा कि "उस समय की सरकार की क्रूर ताकतों द्वारा असम के 860 युवा और नागरिक मारे गए थे. हमें सिर्फ इतना पता है कि उस वक्त असम में कांग्रेस का शासन था, और उसी दौरान 860 युवाओं ने अपनी जान गंवाई. सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्होंने सुरक्षित और शांतिपूर्ण असम की मांग की, सिर्फ इसलिए क्योंकि वे अवैध घुसपैठ के खिलाफ आवाज उठा रहे थे, क्योंकि वे अपने जीने के अधिकार की मांग कर रहे थे."

2025-12-09 13:10 GMT

Microsoft ने भारत में किया एशिया में अब तक का सबसे बड़ा निवेश, AI विकास के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपये का एलान

Microsoft के CEO सत्यम नडेला ने ट्वीट किया, "भारत के AI अवसर पर प्रेरक बातचीत के लिए धन्यवाद, पीएम मोदी. देश की महत्वाकांक्षाओं का समर्थन करने के लिए, Microsoft US$17.5 बिलियन का निवेश कर रहा है.एशिया में अब तक का हमारा सबसे बड़ा निवेश, भारत के AI-प्रथम भविष्य के लिए आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर, कौशल और संप्रभु क्षमताओं के निर्माण में मदद करने के लिए."

2025-12-09 12:04 GMT

गोवा के वागाटर में Romeo Lane रेस्टोरेंट का हिस्सा ढहाया जा रहा, 198 वर्गमीटर क्षेत्र पर कार्रवाई, पर्यटन विभाग की पुष्टि

गोवा के वागाटर इलाके में स्थित Romeo Lane रेस्टोरेंट का एक हिस्सा ध्वस्त किया जा रहा है. यह रेस्टोरेंट गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा के स्वामित्व में है, जो Birch by Romeo Lane के भी मालिक हैं. वही जगह जहाँ 7 दिसंबर को हुए भीषण अग्निकांड में 25 लोगों की मौत हुई थी. गोवा पर्यटन विभाग के उप निदेशक धीरज वागले ने बताया कि हम बीच साइड पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त करेंगे. कुल 198 वर्गमीटर क्षेत्र को गिराया जाएगा..." पर्यटन विभाग और स्थानीय प्रशासन मिलकर इस अवैध निर्माण पर कार्रवाई कर रहा है.

2025-12-09 11:42 GMT

IndiGo ने नेटवर्क में पूरी तरह बहाल की उड़ानें, 1800 से ज्यादा फ्लाइट्स ऑपरेट; यात्रियों के लगभग सभी बैग भी पहुंचाए गए

IndiGo ने पुष्टि की है कि पिछले कई दिनों से नेटवर्क में लगातार सुधार के बाद अब उसकी उड़ान सेवाएं पूरी तरह बहाल कर दी गई हैं. इसका मतलब है कि वेबसाइट पर दिख रही सभी फ्लाइट्स अब एडजस्टेड नेटवर्क के साथ निर्धारित समय पर ऑपरेट होंगी. एयरलाइन के मुताबिक, एयरपोर्ट्स पर फंसे लगभग सभी यात्रियों के बैग डिलीवर किए जा चुके हैं, और बाकी सामान भी जल्द से जल्द पहुंचाने का काम जारी है.

IndiGo आज 1800 से ज्यादा उड़ानें संचालित कर रही है, जो उसके नेटवर्क के सभी 138 स्टेशनों को कनेक्ट करती हैं. एयरलाइन कल लगभग 1900 उड़ानें संचालित करने की योजना में है. कंपनी ने बताया कि ऑपरेशंस को पूरी तरह ऑप्टिमाइज़ कर दिया गया है और ऑन-टाइम परफॉर्मेंस भी अब सामान्य स्तर पर लौट आया है. इसके अलावा, यात्रियों को फ्लाइट कैंसिलेशन पर बिना किसी सवाल-जवाब के फुल रिफंड का विकल्प भी ऑटोमेटेड प्रक्रिया के जरिए वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है.

2025-12-09 11:21 GMT

लोकसभा में राहुल गांधी का बयान: “भारत एक कपड़े की तरह है, जिसकी बुनियाद वोट है”

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को खादी, भारतीय संस्कृति और लोकतंत्र पर एक विस्तृत और भावनात्मक भाषण दिया. उन्होंने महात्मा गांधी के खादी के विचार को समझाते हुए कहा कि भारत का हर ताना-बाना करोड़ों लोगों की एकता, विविधता और लोकतांत्रिक शक्ति का प्रतीक है. राहुल गांधी ने कहा कि भारत सिर्फ लोगों का समूह नहीं, बल्कि एक खूबसूरत कपड़ा है—जो तभी मजबूत बनता है जब उसकी हर डोरी एक साथ बुनी जाती है.

“खादी सिर्फ कपड़ा नहीं, जनता की अभिव्यक्ति है”

राहुल गांधी ने कहा कि “क्या आपने कभी सोचा कि महात्मा गांधी ने खादी पर इतना जोर क्यों दिया? उन्होंने पूरी आज़ादी की लड़ाई को खादी के इर्द-गिर्द क्यों बनाया और खुद सिर्फ खादी ही क्यों पहनी? क्योंकि खादी सिर्फ एक कपड़ा नहीं है. खादी भारत की जनता की अभिव्यक्ति है; यह उनकी कल्पना है, उनकी भावना है, उनकी उत्पादक शक्ति है.” उन्होंने कहा कि भारत के हर राज्य में अलग-अलग तरह के पारंपरिक वस्त्र मिलते हैं—हिमाचली कैप, असमी गमूचा, बनारसी साड़ी, कांचीपुरम सिल्क, नागा जैकेट—जो अपनी-अपनी संस्कृति और पहचान को दर्शाते हैं.

“कपड़े की हर डोरी महत्वपूर्ण है, कोई दूसरी से श्रेष्ठ नहीं”

इस सांस्कृतिक विविधता को समझाते हुए राहुल बोले कि “अगर आप थोड़ा गहराई से देखें तो पाएंगे कि हर कपड़े में हजारों छोटी-छोटी डोरियां एक-दूसरे से लिपटी होती हैं… कोई भी डोरी दूसरी से बड़ी नहीं होती. अकेली डोरी न आपको गर्म रख सकती है, न सुरक्षा दे सकती है. लेकिन जब वही डोरियां मिलकर एक कपड़ा बनती हैं, तभी वह आपको बचाती हैं, गर्म रखती हैं और आपके दिल की बात को व्यक्त करती हैं.”

“भारत भी 1.4 बिलियन डोरियों से बुना हुआ एक कपड़ा है”

राहुल गांधी ने भारत को एक कपड़े की तरह बताते हुए कहा कि “ठीक उसी तरह हमारा देश भी 1.4 बिलियन लोगों से बुना हुआ एक विशाल ताना-बाना है—और इस कपड़े को जो चीज़ बुनती है, वह है ‘वोट’.’’ “वोट के बिना कोई संसद, कोई पंचायत अस्तित्व में नहीं”, भाषण के अंत में, उन्होंने लोकतंत्र की अहम भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि “यह लोकसभा, राज्यसभा, देशभर की विधानसभाएं, पंचायतें—इनमें से कोई भी वोट के बिना अस्तित्व में नहीं होती…” राहुल गांधी का यह बयान खादी, भारतीय परंपरा और लोकतंत्र को जोड़ते हुए एक सशक्त राजनीतिक संदेश के रूप में देखा जा रहा है.

2025-12-09 10:34 GMT

मध्य प्रदेश की मंत्री प्रतिभा बागड़ी के घर के बाहर यूथ कांग्रेस का हंगामा, भाई पर नारकोटिक्स ट्रेडिंग के आरोप - इस्तीफे की मांग

मध्य प्रदेश की मंत्री प्रतिभा बागड़ी के आवास के बाहर सोमवार को यूथ कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने मंत्री के भाई और रिश्तेदारों पर कथित रूप से नारकोटिक्स ट्रेडिंग में शामिल होने का आरोप लगाते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा किया. प्रदर्शन के दौरान यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री बागड़ी के खिलाफ नारेबाजी की और मामले की निष्पक्ष जांच के साथ-साथ तत्काल इस्तीफा देने की मांग की.

2025-12-09 09:54 GMT

इंडोनेशिया के जकार्ता में भीषण अग्निकांड - 7 मंजिला इमारत में लगी आग, 17 लोगों की मौत

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक सात मंजिला इमारत में अचानक भीषण आग भड़क उठी. दोपहर के वक्त लगी इस आग ने देखते-ही-देखते पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया. अफरा-तफरी के माहौल के बीच दमकल विभाग की बड़ी संख्या में टीमें मौके पर भेजी गईं, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था. पुलिस के अनुसार हादसे में कम से कम 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अन्य कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.

2025-12-09 09:30 GMT

लोकसभा में चुनाव सुधार पर बहस के बीच केंद्र का दावा - “भारत की चुनाव प्रणाली दुनिया में सर्वश्रेष्ठ, सुधार की कोई जरूरत नहीं”

लोकसभा में चुनाव सुधार पर जारी बहस के दौरान केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने भारत की चुनाव प्रणाली का मजबूती से बचाव किया. उन्होंने कहा कि देश की चुनाव प्रक्रिया दुनिया में सबसे बेहतर है और इसमें सुधार की कोई आवश्यकता नहीं है. मंत्री के अनुसार भारत में चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी और तकनीकी रूप से उन्नत तरीके से कराए जाते हैं, इसलिए मौजूदा व्यवस्था पर सवाल उठाना उचित नहीं है. सरकार का जोर है कि चुनाव प्रणाली पहले से ही जनता के भरोसे पर खरी उतरती है और किसी भी तरह के बड़े बदलाव की जरूरत नहीं है.

Similar News