Aaj Ki Taaza Khabar Live News: वंदे मातरम के बहाने बंगाल पर नजर, बंगालियों से नफरत - PM मोदी पर बरसे कल्‍याण बनर्जी

Aaj Ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. सोमवार (8 दिसंबर 2025) को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, साथ ही हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATES...;

( Image Source:  ANI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 8 Dec 2025 5:51 PM IST

Aaj Ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. सोमवार (8 दिसंबर 2025) को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, साथ ही हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATES...

Live Updates
2025-12-08 12:19 GMT

वंदे मातरम के बहाने बंगाल पर नजर, बंगालियों से नफरत - PM मोदी पर बरसे कल्‍याण बनर्जी

लोकसभा में वंदे मातरम के 150 साल पर हुई बहस के दौरान तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस चर्चा की शुरुआत वंदे मातरम के लिए हुई थी, लेकिन भाषण का फोकस जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी पर राजनीतिक हमले पर केंद्रित रहा. कल्याण बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीजेपी और उसके शीर्ष नेता बंगालियों से “नफरत” करते हैं लेकिन “बंगाल पर कब्जा करने के इरादे” रखते हैं. उन्होंने कहा, “PM मोदी, अमित शाह और बीजेपी के लोग बंगाली हेटर्स हैं।.उन्हें बंगाली पसंद नहीं, लेकिन बंगाल चाहिए.”

2025-12-08 11:37 GMT

“आज़ादी के बाद ‘साइड रोल’ में डाल दिया गया Vande Mataram” - लोकसभा में राजनाथ सिंह का बड़ा बयान

लोकसभा में ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने पर हुई विशेष बहस के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि स्वतंत्र भारत में राष्ट्रीय गान ‘जन गण मन’ और राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ को समान दर्जा देने का फैसला लिया गया था, लेकिन समय के साथ वंदे मातरम् को उपेक्षित रखा गया. उन्होंने कहा कि “जन गण मन हमारी संस्कृति में गहराई से समाया, लेकिन वंदे मातरम् को ऐसे ट्रीट किया गया मानो वह एक एक्स्ट्रा हो.” राजनाथ सिंह के इस बयान को राजनीतिक संदर्भों में भी देखा जा रहा है, क्योंकि विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों इस मुद्दे को विचारधारात्मक बहस में बदल चुके हैं. सिंह का कहना है कि वंदे मातरम् को राष्ट्रीय विरासत में उसकी सही जगह वापस मिलनी चाहिए.

2025-12-08 11:29 GMT

लोकसभा में प्रियंका गांधी का PM मोदी पर बड़ा पलटवार, बोलीं ‘Vande Mataram पर बहस जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश’

लोकसभा में ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पर विशेष चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला. प्रियंका ने आरोप लगाया कि सरकार असल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए यह बहस छेड़ रही है. उन्होंने कहा कि “वंदे मातरम् देश के कण–कण में बसता है, इस पर कोई बहस हो ही नहीं सकती.” प्रियंका गांधी ने PM मोदी के भाषण की तारीफ करते हुए कहा कि वह अच्छी स्पीच देते हैं, लेकिन तथ्यों के मामले में कमजोर पड़ जाते हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “तथ्यों को किस तरह प्रस्तुत करना है, इसकी भी एक कला होती है… मैं नई हूं, जनता की प्रतिनिधि हूं, कोई अभिनेता नहीं.”

2025-12-08 10:53 GMT

‘वंदे मातरम जरूरी, लेकिन रोज़गार भी उतना ही जरूरी’ - संसद में डिम्पल यादव का सीधा हमला

संसद में चल रही वंदे मातरम पर विशेष बहस के बीच समाजवादी पार्टी की सांसद डिम्पल यादव ने बेरोज़गारी और आर्थिक कठिनाइयों का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया. उन्होंने कहा कि आज देश की परिस्थितियां पूरी तरह बदल चुकी हैं - बेरोज़गारी बढ़ रही है और आम लोग संघर्ष कर रहे हैं, इसलिए सरकार का प्राथमिक दायित्व है कि वह आम जनता के लिए काम करे. डिम्पल यादव ने कहा कि वंदे मातरम का सम्मान किया जाना चाहिए, लेकिन इसका सम्मान तभी अर्थपूर्ण होगा जब सरकार हर वर्ग के लोगों की भलाई के लिए कदम उठाए और युवाओं के रोजगार व आर्थिक सुरक्षा जैसे वास्तविक मुद्दों पर ध्यान दे.

2025-12-08 10:25 GMT

असम में मेधावी छात्र-छात्राओं को बड़ा तोहफ़ा: 80% से ऊपर स्कोर करने वाले 12,000 स्टूडेंट्स को मिलेगी स्कूटी

गुवाहाटी में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने घोषणा की कि सरकार उच्च माध्यमिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्कूटी उपलब्ध कराने की योजना पर काम कर रही है. उन्होंने बताया कि इस साल 80% या उससे अधिक अंक लाने वाले छात्रों को ही स्कूटी का लाभ मिलेगा. इससे पहले पात्रता का दायरा अधिक व्यापक रखा गया था, लेकिन नई योजनाओं की शुरुआत के चलते मानक बढ़ाया गया है. मुख्यमंत्री के अनुसार आज कुल 12,000 मेधावी छात्रों को सरकार की ओर से स्कूटी प्रदान की जाएगी, ताकि उन्हें आगे की पढ़ाई और करियर में प्रोत्साहन मिले.

2025-12-08 09:47 GMT

बेगुनाह किसानों को तुरंत रिहा किया जाए: अरविंद केजरीवाल

AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के राजकोट में कहा, " आज, मैं उनके (किसानों के) परिवारों से मिलने आया था. करीब 88 किसानों को गिरफ्तार किया गया था; 42 को बेल मिल गई है, और बाकी 46 अभी भी बेल पर हैं. मुझे उम्मीद है कि उन्हें भी जल्द ही बेल मिल जाएगी... अब तक, लोगों के पास कोई ऑप्शन नहीं था, क्योंकि BJP और कांग्रेस मिलीभगत में थे. अब, लोगों के पास एक ऑप्शन है: आम आदमी पार्टी, और धीरे-धीरे, AAP पूरे गुजरात में हर घर तक पहुंच रही है... 2 साल बाद, BJP सरकार चली जाएगी, और लोगों को डराने और धमकाने के लिए उनके खिलाफ दर्ज सभी झूठी FIR वापस ले ली जाएंगी. असली गुनहगारों को जेल भेजा जाएगा, और जो जेल में हैं उन्हें रिहा किया जाएगा. आज, मैं मांग करता हूं कि बाकी किसान, जो बेगुनाह हैं, उन्हें तुरंत रिहा किया जाए, और BJP अपना घमंड तोड़े। नहीं तो, कुदरत अपना काम करेगी..."

2025-12-08 09:45 GMT

रवींद्रनाथ टैगोर का अपमान करने की कोशिश कर रही है BJP: कांग्रेस MP राजीव शुक्ला

कांग्रेस MP राजीव शुक्ला ने कहा, "क्या 150 साल बाद वंदे मातरम पर बहस की ज़रूरत थी? देश को आज़ाद हुए 75 साल हो गए हैं; न तो उन्होंने और न ही जनसंघ ने तब कभी यह मुद्दा उठाया. BJP रवींद्रनाथ टैगोर का अपमान करने की कोशिश कर रही है। वे जवाहरलाल नेहरू को गाली देते रहते हैं, लेकिन अब उन्होंने रवींद्रनाथ टैगोर का भी अपमान करना शुरू कर दिया है..."

2025-12-08 09:25 GMT

"वंदे मातरम ऊर्जा है, कुछ लोगों के लिए एलर्जी" - PM मोदी के ऐतिहासिक भाषण पर बोले अनुराग ठाकुर

लोकसभा में वंदे मातरम पर चली ऐतिहासिक बहस के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को लेकर सियासत और गर्मा गई है. पीएम मोदी के संबोधन की तारीफ करते हुए केंद्रीय मंत्री और BJP सांसद अनुराग ठाकुर ने इसे “ऐतिहासिक दस्तावेज” बताया, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा. ठाकुर ने कहा कि “वंदे मातरम ऊर्जा है, लेकिन कुछ लोगों के लिए यह एलर्जी की तरह है.” उन्होंने कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए याद दिलाया कि जुलाई 2018 में राहुल गांधी ने वंदे मातरम की केवल एक पंक्ति दोहराने की बात कही थी और इस गीत को सीमित करने की मानसिकता कांग्रेस की विरासत का हिस्सा रही है. ठाकुर ने आरोप लगाया कि जब देश वंदे मातरम पर चर्चा कर रहा था, तब “भाई और बहन दोनों” - यानी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी - लोकसभा से गायब रहे, जो इस विषय पर कांग्रेस की असहजता को दर्शाता है.

2025-12-08 09:15 GMT

"वंदे मातरम पर 8 घंटे की बहस क्यों? संसद का समय बर्बाद हो रहा है" - असम के AIUDF नेता रफीकुल इस्लाम का पीएम मोदी पर हमला

संसद में सोमवार को ‘वंदे मातरम’ पर चर्चा के बीच राजनीतिक विवाद और गहराता दिखाई दिया. असम के AIUDF नेता रफीकुल इस्लाम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि देश के सामने रोजगार, महंगाई, सीमा सुरक्षा और आर्थिक चुनौतियों जैसे कई अहम मुद्दे खड़े हैं, लेकिन सदन में उन पर गंभीर चर्चा नहीं हो रही. इस्लाम ने सवाल उठाया कि आखिर वंदे मातरम पर 8 घंटे की बहस की क्या जरूरत है, जबकि संविधान किसी भी नागरिक को यह गीत गाने या न गाने के लिए मजबूर नहीं करता. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार संसद के कीमती समय को बर्बाद कर रही है और यह देश के टैक्सपेयर्स के पैसे का भी दुरुपयोग है.

2025-12-08 08:23 GMT

वंदे मातरम् पर संसद में पीएम मोदी का तीखा हमला, कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में वंदे मातरम् को लेकर कांग्रेस और मुस्लिम लीग के ऐतिहासिक रुख पर तीखा हमला बोला. उन्होंने बताया कि 1937 में मुस्लिम लीग ने वंदे मातरम् का विरोध शुरू किया था और मोहम्मद अली जिन्ना के दबाव में पंडित नेहरू ने भी इसके इस्तेमाल पर पुनर्विचार किया. पीएम मोदी के मुताबिक, कांग्रेस ने सामाजिक सौहार्द के नाम पर वंदे मातरम् को दो हिस्सों में बांट दिया, जिसे उन्होंने तुष्टिकरण की राजनीति करार दिया. प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि यही सोच आगे चलकर देश के विभाजन का कारण बनी और आज भी कांग्रेस वंदे मातरम् को लेकर विवाद खड़ा करती है. उन्होंने कहा कि वंदे मातरम् भारत की आत्मा, संस्कृति और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है.

Similar News