Aaj Ki Taaza Khabar Live News: अहमदाबाद एयरपोर्ट पर 6 दिसंबर को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक 19 फ्लाइट्स कैंसिल

Aaj Ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शनिवार, 6 दिसंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, साथ ही हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATES...;

( Image Source:  ANI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 6 Dec 2025 8:53 AM IST

Aaj Ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शनिवार, 6 दिसंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, साथ ही हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATES...

Live Updates
2025-12-06 03:23 GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में डॉ. बी.आर. अंबेडकर को  पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

2025-12-06 03:22 GMT

अहमदाबाद में फ्लाइट कैंसिल होने से रो पड़ी महिला पैसेंजर

अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक पैसेंजर को रोते हुए देखा गया. इंडिगो की कुछ फ्लाइट्स फिर से कैंसिल होने की वजह से यहां पैसेंजर्स की लंबी लाइनें लग गईं. DGCA के फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) ऑर्डर तुरंत रोक दिए गए हैं. यह तब हुआ जब देश भर में इंडिगो की फ्लाइट्स में देरी हो रही थी और उन्हें कैंसिल किया जा रहा था. एक पैसेंजर, महर्षि जानी कहते हैं, "मुझे सुबह 6.15 बजे की फ़्लाइट से गुवाहाटी जाना था; यह कोलकाता से कनेक्टिंग फ़्लाइट थी. हम स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2025 के लिए चुने गए थे; वहां लगभग 74,000 आइडिया सबमिट किए गए थे और लगभग 1400 आइडिया चुने गए थे. हमारा सेंटर नॉर्थ-ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी था और हमें वहां परफ़ॉर्म करना था. हमने इंडिगो की फ़्लाइट बुक की थी, लेकिन फ़्लाइट लेट है और इसलिए, हम वहां नहीं जा पाएंगे. आने-जाने का कोई और तरीका नहीं है. अगर हम ट्रेन से जाते हैं, तो हमें वहां पहुंचने में 3 दिन लगेंगे. हमारी 6-7 महीने की मेहनत अब बेकार हो गई है. हम घर लौट रहे हैं. ऐसे मौके बहुत कम मिलते हैं... हम पहली कोशिश में ही चुन लिए गए थे लेकिन फ़्लाइट कैंसिल होने की वजह से, हम आगे नहीं जा पा रहे हैं. हम 6 लोगों की टीम थे और हमारे साथ 2 मेंटर थे..."

2025-12-06 02:35 GMT

आज बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की नींव रखेंगे TMC MLA हुमायूं कबीर

पश्चिम बंगाल में सस्पेंड TMC MLA हुमायूं कबीर आज बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की नींव रखेंगे. यहां कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बल बेलडांगा पुलिस स्टेशन पर इकट्ठा होने लगे हैं.

2025-12-06 02:12 GMT

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर 6 दिसंबर को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक 19 फ्लाइट्स कैंसिल

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर 6 दिसंबर को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक 7 आने वाली और 12 जाने वाली फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई है. अहमदाबाद एयरपोर्ट के अधिकारी ने यह जानकारी दी.

2025-12-06 02:11 GMT

आनंद विहार इलाके में 366 पहुंचा AQI

दिल्ली में आज सुबह आनंद विहार इलाके में जहरीले स्मॉग की एक परत छाई हुई है. CPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के दावे के मुताबिक, इलाके के आस-पास AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 366 है, जिसे 'बहुत खराब' कैटेगरी में रखा गया है.

2025-12-06 01:40 GMT

दिल्ली में 27 साल के स्टूडेंट की हत्या

दिल्ली में 27 साल के स्टूडेंट, मोहम्मद इरशाद की उसके चाचा मुबारक, उसकी पत्नी रिहाना खातून, उनके बेटों इश्तियाक और एक 15 साल के नाबालिग ने कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी. नाबालिग और रिहाना खातून को पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस ने बताया कि मामला शुक्रवार सुबह का है. पुलिस ने उचित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. आगे की जांच चल रही है.

2025-12-06 01:23 GMT

छतरपुर में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई.  ASP आदित्य पटले ने कहा, "गाड़ी के ट्रक से टकराने से पांच लोगों की मौत हो गई. दो और लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस ने गाड़ी ज़ब्त कर ली है. सभी सात लोग एक ही परिवार के थे."

2025-12-06 01:18 GMT

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को मिला  FIFA 'शांति पुरस्कार'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को FIFA के 'शांति पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमने करोड़ों लोगों की जान बचाई है.

2025-12-06 01:18 GMT

अमेरिका के मशहूर आर्किटेक्ट फ्रैंक गेहरी का 96 साल की उम्र में निधन

अमेरिका के मशहूर आर्किटेक्ट फ्रैंक गेहरी का निधन हो गया. वे 96 साल के थे.

2025-12-06 01:17 GMT

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन आज जांएंगे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी

उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन आज गुजरात जाएंगे. यहां वे एकता नगर स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे.

Similar News