'भारत 2036 में होने वाले ओलंपिक्स...', 38वें नेशनल गेम्स के उद्घाटन समारोह में PM मोदी की 10 बड़ी बातें
पीएम मोदी देहरादून में 38वें नेशनल गेम्स के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत 2036 में होने वाले ओलंपिक्स की मेजबानी के लिए पूरा जोर लगा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि ओलंपिक सिर्फ़ एक खेल आयोजन नहीं है, बल्कि यह देश के कई अन्य क्षेत्रों में भी विकास को बढ़ावा देता है. उन्होंने कहा कि नेशनल गेम्स एक खेल आयोजन से कहीं अधिक है. यह 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना को प्रदर्शित करने का शानदार अवसर देता है.;
PM Modi Speech in 38th National Games: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत 2036 में होने वाले ओलंपिक्स की मेज़बानी के लिए पूरा जोर लगा रहा है. अगर भारत में इसका आयोजन होता है तो यह देश के स्पोर्ट्स को एक नए आसमान पर ले जाएगा.
पीएम मोदी ने कहा कि ओलंपिक सिर्फ एक खेल आयोजन नहीं है, बल्कि यह देश के कई अन्य क्षेत्रों में भी विकास को बढ़ावा देता है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेल यानी नेशनल गेम्स 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना को प्रदर्शित करने का एक शानदार अवसर प्रदान करता है.
पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें
- देवभूमि उत्तराखंड आज युवा ऊर्जा से और दिव्य हो उठी है. बाबा केदार, बद्रीनाथ जी और मां गंगा के शुभाशीष के साथ आज नेशनल गेम्स शुरू हो रहे हैं. ये साल उत्तराखंड के निर्माण का 25वां साल है. इस युवा राज्य में देश के कोने-कोने से आए हजारों युवा अपना सामर्थ्य दिखाने वाले हैं. 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की बहुत सुंदर तस्वीर यहां दिख रही है.
- नेशनल गेम्स में इस बार भी कई देशी और पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है. इस बार के नेशनल गेम्स एक प्रकार से ग्रीन गेम्स भी हैं.
- हम स्पोर्ट्स को भारत के सर्वांगीण विकास का एक प्रमुख माध्यम मानते हैं. जब कोई देश स्पोर्ट्स में आगे बढ़ता है, तो देश की साख भी बढ़ती है, देश का प्रोफाइल भी बढ़ता है.
- राष्ट्रीय खेल एक खेल आयोजन से कहीं अधिक है. यह 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना को प्रदर्शित करने और भारत की समृद्ध विविधता और एकता का जश्न मनाने का एक शानदार अवसर प्रदान करता है.
- भारत 2036 ओलंपिक्स की मेज़बानी के लिए पूरा जोर लगा रहा है. जब भारत में ओलंपिक होगा तो वो भारत के स्पोर्ट्स को एक नए आसमान पर ले जाएगा.
- ओलंपिक सिर्फ़ एक खेल आयोजन नहीं है, यह देश के कई अन्य क्षेत्रों में भी विकास को बढ़ावा देता है.
- आज भाजपा के सैकड़ों सांसद नए टैलेंट को आगे लाने के लिए अपने क्षेत्रों में सांसद खेलकूद स्पर्धा करा रहे हैं. मैं भी काशी का सांसद हूं. अगर मैं सिर्फ अपने संसदीय क्षेत्र की बात करूं तो सांसद खेल प्रतियोगिता में हर साल काशी संसदीय क्षेत्र में करीब-करीब ढाई लाख युवाओं को खेलने का और खिलने का मौका मिल रहा है.
- आज देश में कई टूर्नामेंट्स आयोजित किए जा रहे हैं. खेलो इंडिया सीरीज में कई सारे नए टूर्नामेंट्स जोड़े गए हैं. खेलो इंडिया यूथ गेम्स की वजह से युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिला है. यूनिवर्सिटी गेम्स, यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को नए अवसर दे रहे हैं. खेलो इंडिया पैरा गेम्स से पैरा एथलीट्स की परफॉर्मेंस नए-नए एचीवमेंट्स कर रही है.
- पिछले 10 वर्षों में, हमने लगातार आपकी प्रतिभा को बढ़ावा देने और उसका समर्थन करने को प्राथमिकता दी है. एक दशक पहले की तुलना में खेल बजट में तीन गुना वृद्धि हुई है. TOPS (टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम) पहल के ज़रिए, देश के एथलीटों में महत्वपूर्ण वित्तीय संसाधनों का निवेश किया जा रहा है. इसके अलावा, खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत, पूरे देश में अत्याधुनिक खेल बुनियादी ढांचा विकसित किया जा रहा है.
- कल उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया. मैं कभी-कभी इसे धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता कहता हूं... समान नागरिक संहिता लोकतंत्र की भावना को मजबूत करेगी.