19 मिनट 34 सेंकेंड का ये कौन सा पार्ट? सोशल पर मच गया बवाल, Link के लिए पागल हुए यूजर्स; बोले- बिल्कुल नई वीडियो...

Viral Video: सोशल मीडिया पर कब किसका वीडियो वायरल हो जाए पता नहीं चलता. आजकल तो वीडियो वायरल करने का जैसे ट्रेंड ही चल गया है. आए दिन कोई न कोई अश्लील वीडियो, एमएमएस कांड सामने निकलकर आ जाता है, जिसपर अलग ही बहस छिड़ जाती है. बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर पाकिस्तान से एक Umair Viral एमएमएस के नाम से अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर ये किसका वीडियो है और इसमें कितनी सच्चाई है.;

( Image Source:  X/ berozgarlonda99 )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On : 5 Jan 2026 5:00 PM IST

Viral Video: सोशल मीडिया पर कब किसका वीडियो वायरल हो जाए पता नहीं चलता. आजकल तो वीडियो वायरल करने का जैसे ट्रेंड ही चल गया है. आए दिन कोई न कोई अश्लील वीडियो, एमएमएस कांड सामने निकलकर आ जाता है, जिसपर अलग ही बहस छिड़ जाती है. बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर पाकिस्तान से एक Umair Viral एमएमएस के नाम से अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर ये किसका वीडियो है और इसमें कितनी सच्चाई है. हालांकि ऐसे किसी भी वीडियो का स्टेट मिरर हिंदी पुष्टि नहीं करता है. पिछले कई महीनों से सोशल पर 19 मिनट 34 सेकेंड के वीडियो ने खूब बवाल काटा.

इसके बाद हर दिन अलग-अलग अकाउंट से 19 मिनट 34 सेकेंड से जोड़कर वीडियो, पोस्ट, लिंक शेयर किए जा रहे हैं. हालांकि ज्यादातर वीडियो और पोस्ट AI से बने होते हैं. वहीं अब एक और नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. इस वीडियो में भी 19 मिनट 34 सेकेंड जैसा रूम दिखाई दे रहा है, लेकिन लड़का-लड़की अलग दिखाई दे रहे हैं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

हालांकि ये वीडियो कहां का है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. इसको इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जैसे ही वीडियो सामने आया कमेंट बॉक्स में यूजर्स लिंक मांगने लग गए हैं.

इंस्टाग्राम पर सामने आया कथित वीडियो

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को berozgarlonda99 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसमें एक लड़का और लड़की दिख रहे हैं. लड़की पहले बैठी हुई दिखती है और लड़का कैमरे के पास कुछ करता हुआ दिखाई देता है.

वीडियो को देखकर लग रहा है कि इसको एडिट किया गया है. इसलिए इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स को नया मसाला मिल गया. जैसे ही इंस्टाग्राम पर ये वीडियो सामने आया यूजर्स लिंक मांगने लगे.

लिंक मांगने में जुट गए यूजर्स

वीडियो सामने आते ही यूजर्स इसका लिंक मांगने लगे, वहीं कुछ यूजर्स दावा करने लगे की इसका लिंक मेरे पास है. tamnna.9398907 नाम के अकाउंट से कमेंट करके लिखा गया कि 'बिल्कुल नया वीडियो है जिसको लिंक चाहिए, लाइक करो.'

.boxes3{height:175px;width:153px;} #n img{max-height:none!important;max-width:none!important;background:none!important} #inst i{max-height:none!important;max-width:none!important;background:none!important}

muskanrajput275511 नाम के अकाउंट से लिखा गया कि 'ऑटो सेंडर है, लाइक करो वीडियो मिल जाएगा.' कमेंट बॉक्स में ज्यादातर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि उनके पास वीडियो का लिंक या पूरा वीडियो है.

Similar News