सोशल पर बवाल मचा रहा 16 मिनट 14 सेकंड का कथित VIDEO, कमेंट बॉक्स में Link की लगी लाइन

इंस्टाग्राम पर इन दिनों एक 16 मिनट 14 सेकंड वायरल वीडियो की खूब चर्चा हो रही है. अलग-अलग अकाउंट्स से इस 16 मिनट 14 सेकंड के वीडियो को लेकर तरह-तरह की पोस्ट शेयर की जा रही है.;

16 minute 14 second alleged video

(Image Source:  Instagram/shalu__x_official )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On : 25 Jan 2026 7:40 PM IST

सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इन दिनों एक 16 मिनट 14 सेकंड वायरल वीडियो की खूब चर्चा हो रही है. इंस्टाग्राम पर अलग-अलग अकाउंट्स से इस 16 मिनट 14 सेकंड के वीडियो को लेकर तरह-तरह की पोस्ट शेयर की जा रही है. हालांकि अभी तक जितनी वीडियो वायरल हो रही है उसमें सिर्फ एक लड़की की छोटी सी क्लिप दिखाई जा रही है.

इस वीडियो में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि नहीं हुई है और न किसी तरह का कोई बयान सामने आया है. इसके अलावा स्टेट मिरर हिंदी भी इस तरह के किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है इसकी चर्चा सिर्फ सोशल मीडिया पर की जा रही है. अलग-अलग कैप्शन देकर क्लिप को शेयर किया जा रहा.

सोशल पर 16 मिनट 14 सेकंड का बवाल

इंस्टाग्राम पर shalu__x_official नाम के अकाउंट से इस छोटे से क्लिप को शेयर किया गया है. जिसमें एक लड़की को रोते हुए दिखाया गया है. हालांकि लड़की कौन है और क्या उसका नाम इसकी जानकारी अकाउंट द्वारा नहीं दी गई है.

जिसके बाद बड़ा सवाल ये भी उठता है कि क्या ये वीडियो AI से बनाया गया है या फिर रियल है. लेकिन अभी तक सोशल मीडिया पर इस तरह के काफी सारे वीडियो सामने आ चुके हैं जो सब AI से जेनरेट किए गए थे.

कमेंट बॉक्स में मिल रहा Link

जैसे ही 16 मिनट 14 सेकंड के वायरल वीडियो की ये क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आई है. वैसे ही कमेंट बॉक्स में यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी.

जहां कुछ यूजर्स वायरल वीडियो का लिंक मांगते हुए नजर आए तो वहीं कुछ यूजर्स वीडियो के लिंक होने का दावा कर रहे हैं. अब इंस्टाग्राम पर इस 16 मिनट 14 सेकंड के वायरल वीडियो का खूब हल्ला देखने को मिल रहा है.

Similar News