सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 1 घंटा 6 सेकेंड वाला पोस्ट, कमेंट में दिया लिंक तो यूजर्स बोले- भविष्य खराब कर दिया उसे कॉलेज जाना चाहिए...

19 मिनट 34 सेकेंड के कथित वायरल वीडियो के बाद अब सोशल मीडिया पर 1 घंटा 6 सेकेंड का पोस्ट सामने आया है. जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा होने लगी है. इस पोस्ट पर अब यूजर्स तरह-तरह की कमेंट करके लिंक की मांग करने लगे हैं.;

( Image Source:  X/ @stfuadaah )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

सोशल मीडिया पर पिछले कई महीनों से अलग-अलग अश्लील वीडियो को लेकर काफी दावे किए जा रहे हैं. आए दिन इस तरह की अश्लील वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर किसी न किसी अकाउंट से कुछ स्क्रनीशॉट शेयर किए जाते हैं. जैसे ही इस तरह के स्क्रीनशॉट्स और पोस्ट सोशल मीडिया पर सामने आते हैं तो यूजर्स उनपर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगते हैं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

कुछ समय पहले 19 मिनट 34 सेकेंड के एक कथित वीडियो की खूब चर्चा हुई. उसके कुछ क्लिप और पोस्ट भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई. वहीं अब एक नया पोस्ट यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. इस पोस्ट के नीचे यूजर्स अब तरह-तरह की कमेंट भी कर रहे हैं. हालांकि इस पोस्ट की पुष्टि स्टेट मिरर हिंदी नहीं करता है. ये सिर्फ सोशल मीडिया पर चर्चा चल रही है.

सोशल मीडिया पर वायरल 1 घंटा 6 सेकेंड वाला पोस्ट

19 मिनट 34 सेकेंड के कथित वीडियो के बाद अब सोशल मीडिया पर 1 घंटा 6 सेकेंड वाली पोस्ट वायरल होने लगी है. इस पोस्ट को @stfuadaah नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि "वह अपने बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए कॉलेज नहीं गई." इसके अलावा पोस्ट के नीचे कमेंट में एक लिंक भी शेयर किया गया है.

अब इस पोस्ट के सामने आने के बाद यूजर्स तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि 'भविष्य खराब कर दिया उसे कॉलेज जाना चाहिए था.' दूसरे यूजर ने कमेंट करके लिखा कि 'हमसे तो 19 मिनट वाली वीडियो नहीं देखी जा रही. यहां पर तो 1 घंटे की बात हो रही है.' तीसरे यूजर ने लिखा कि 'ये तो नया लॉन्च हो गया.'

AI-डीपफेक का किया जा रहा इस्तेमाल

बढ़ती टेक्नॉलॉजी के चलते आज के समय में AI का भी गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. AI से डीपफेक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किसी को भी बदनाम करने की साजिश चल रही है. पिछले कुछ महीनों में ऐसे कई डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं. जिनमें किसी सेलिब्रिटी, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आदि का चेहरा यूज करके बदनाम किया जा रहा है. ऐसे में इसके गलत इस्तेमाल से सभी को बचना चाहिए.

Similar News