सीक्वेन शॉर्ट ड्रेस पहन फिर Yamini Malhotra ने गिराई बिजलियां, यूजर्स बोले- ये तो गजब है
यामिनी मल्होत्रा इन दिनों अपने हॉट लुक्स से जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं. पहले साड़ी और अब शॉर्ट ड्रेस लुक ने सभी को हैरान कर दिया है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस यामिनी का नाम ट्रेंड कर रहा है.;
यामिनी मल्होत्रा इन दिनों काफी वायरल हो रही हैं. अक्सर वह पैप्स के सामने स्पॉट होती नजर आती हैं. हाल ही में साड़ी में उनका लुक काफी वायरल हुआ था. अब इस बीच उनके नए पोस्ट ने तहलका मचा दिया है.
पर्पल कलर की सीक्वेन शॉर्ट ड्रेस में यामिनी का नया लुक काफी हॉट है. एक बार फिर सोशल पर एक्ट्रेस को लेकर हल्ला मच गया है और हर कोई जानना चाहता है कि आखिर यह एक्ट्रेस कौन है?
सीक्वेन ड्रेस में छाया लुक
सीक्वेन ड्रेस में यामिनी मल्होत्रा का यह लुक फैंस को बेहद पसंद आया है. पर्पल कलर की शॉर्ट ड्रेस के साथ कर्ल हेयर और लाइट मेकअप में उनका लुक काफी हॉट लग रहा है.
यूजर्स के रिएक्शन
यामिनी मल्होत्रा को इस लुक में देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. जहां एक यूजर ने कमेंट किया ' गजब' तो दूसरे ने लिखा ' आप कितनी खूबसूरत हैं.'
बैग उठाते हुए वायरल वीडियो
इससे पहले यामिनी मीडिया के सामने स्पॉट हुई थी, जहां उनका बैग अचानक से गिर गया था. इसके बाद वह बैग उठाने नीचे झुकती हैं. जहां जर्नलिस्ट उनसे पूछते हैं कि सच में गिरा है या गिराया गया. इस पर यामिनी मल्होत्रा कहती हैं कि तुम लोगों जैसी नहीं हूं. यामिनी का यह वीडियो जमकर वायरल हुआ था. इस वीडियो पर लोगों ने अलग-अलग रिएक्शन दिए थे.
कौन है यामिनी मल्होत्रा?
यामिनी मल्होत्रा एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं. वह बिग बॉस के 18वें सीजन में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट थीं. हालांकि, वह शो में लंबे समय तक टिक नहीं पाई थीं. यामिनी के इंस्टाग्राम पर 1.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उनके वीडियोज पर मिलियन्स में व्यूज आते हैं. यामिनी जल्द दी चिल मारना नाम की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. वह गुम है किसी के प्यार में सीरीयल में काम कर चुकी हैं. यामिनी इंफ्लुएंसर होने के साथ-साथ डेनटिस्ट भी हैं. यामिनी मल्होत्रा की नेट वर्थ4 करोड़ है. वह एक्टिंग के अलावा एड्स और अपने कंटेंट से पैसा कमाती हैं.