Bigg Boss 18: दिग्विजय ने की यामिनी मल्होत्रा की बॉडी शेमिंग, क्या अपनी दुश्मन कशिश को नॉमिनेशन से बचाएंगे?
अब बिग बॉस को नया टाइम गॉड मिल गया है. रजत के बाद यह पावर दिग्विजय राठी के हाथों में सौंपी जा चुकी है. अब इस बीच को दिग्विजय के खिलाफ विवियन की टोली ने बगावत कर दी है, जिसमें उन्होंने काम करने से मना कर दिया है.

सलमान खान के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो में कभी चौंकाने वाले टास्क होते हैं. कभी कंटेस्टेंट एक-दूसरे से लड़ने लगते हैं. हाल ही में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट दिग्विजय राठी बिग बॉस 18 के घर के इस हफ्ते के टाइम गॉड बने. इसके चलते कंटेस्टेंट विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा और तजिंदर बग्गा ने उनके खिलाफ बगावत कर दी और घर की ड्यूटी करने से मना कर दिया. इस बीच दिग्विजय ने नई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट यामिनी मल्होत्रा को बॉडी शेम किया.
हुआ कुछ यूं था कि जब दिग्विजय राठी ऊपर वाले बेड पर बैठे थे, तो यामिनी मल्होत्रा ने उन्हें वहीं बैठकर ड्यूटी देने के लिए कहा. जहां दिग्विजय बैठे थे, वहां उनके पीछे एक हाथी की पेंटिंग दिख रही थी.
यामिनी ने कही ये बात
इसके बाद यामिनी उन्हें बताती हैं कि उनके पीछे एक हाथी है और दिग्विजय राठी तुरंत कहते हैं- सामने भी हाथी है. दिग्विजय की यह बात सुनकर यामिनी असमंजस में पड़ गईं. इसके बाद दिग्विजय ने दोबारा इस बात को दोहराते हुए कहा कि सामने भी हाथी है, पीछे भी हाथी है. इस पर नाराज होकर दिग्विजय से कहने लगी कि ऐसा मत बोलो. मेरी ऑडियंस क्या बोलेगी. वह जोर से हंस पड़ी और बोली कि मैं तुम्हें राजा बना रही हूं और तुम मुझे हाथी कह रहे हो.
दिग्विजय के खिलाफ हुए विवियन
खाना बनाने के काम को लेकर दिग्विजय राठी और विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, एलिस कौशिक और ईशा सिंह के बीच बहुत बड़ा झगड़ा हुआ. वहीं, करण और अविनाश भी एक-दूसरे से लड़ने लगे. जहां करणवीर ने अविनाश के करियर का मज़ाक उड़ाया, जबकि बाद में अविनाश ने करणवीर की पर्सनल लाइफ पर कमेंट किया.
ये घरवाले हुए नॉमिनेट
बिग बॉस 18 की बात करें तो अदिति मिस्त्री, एडिन रोज़ और यामिनी मल्होत्रा ने 19 नवंबर को वाइल्डकार्ड के तौर पर एंट्री की थी. वहीं, इस हफ्ते विवियन डीसेना, चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा, एलिस कौशिक, दिग्विजय राठी, कशिश कपूर और करण वीर मेहरा नॉमिनेट हुए हैं.
क्या कशिश को बचाएंगे दिग्विजय?
नए टाइम गॉड यानी दिग्विजय को एक स्पेशल पावर मिलती है. जहां बिग बॉस कहते हैं कि आज आपको एक मौका मिलेगा, जिसमें आप टाइमलाइन बदल सकते हैं. आप इस बार कशिश कपूर को नॉमिनेशन से सेफ कर सकते हैं. अब देखना यह होगा कि क्या दिग्विजय अपनी दुश्मन को घर से बेघर होने से बचाएंगे या नहीं?