ज्योति सिंह से क्यों दूर हो रहे पवन सिंह? अबॉर्शन-एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर के बीच फंसी दम तोड़ती यह शादी
पावर स्टार जहां 5 अक्टूबर 2025 को अमित शाह से दिल्ली मिलने पहुंचे वहीं। लखनऊ पहुंचकर पत्नी ज्योति सिंह ने खूब हंगामा काटा। उनके कई वीडियो सामने आए जिसमें वह रोती-बिलखती नजर आईं. लेकिन पवन ने उनसे मिलने के बजाए ज्योति के लिए पुलिस बुलवाई और वहां से जाने को कहा.;
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह जिन्हें 'पावरस्टार' भी कहा जाता है और उनकी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह के बीच वैवाहिक संबंध पिछले कई सालों से तनावपूर्ण बने हुए हैं. 2018 में बलिया (उत्तर प्रदेश) में हुई इस शादी के बाद से ही दोनों के रिश्ते में उतार-चढ़ाव आते रहे हैं, जो अब तलाक की प्रक्रिया तक पहुंच चुका है. हाल ही में, 5 अक्टूबर 2025 को लखनऊ में हुई एक घटना ने इस विवाद को फिर से सुर्खियों में ला दिया है. क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर में और दोनों पक्षों के आरोप को देखते हुए शुरुआत करते है कि आखिर पिछले 6 से पवन और ज्योति की शादी में क्या समस्या है. जिसपर लंबे समय से चर्चा चली आ रही है जो एक खुशहाल शादी से ज्यादा यह सिर्फ दर्शकों के बीच विवाद बन गया है, तो शुरू करते है शादी से.
पवन सिंह की पहली शादी नीलम सिंह से हुई थी साल 2014 में नीलम जिन्होंने आत्महत्या कर ली उसके पीछे पारिवारिक विवाद और पवन का समय न देना बताया जाता है. कई बार इंटरव्यू में जब भी पावर स्टार की पत्नी का जिक्र होता है वह उन्हें देवी के तौर पर सम्मानित करते है. नीलम पवन के बड़े भाई की साली थी, हालांकि शादी के तीन महीने बाद उनका आत्महत्या करना सभी के लिए हैरानी की बात थी. धीरे-धीरे पवन इस दर्द से उभरते गए और भोजपुरी इंडस्ट्री में नाम, शोहरत रुतबा कमाते चले गए और बन गए पावर स्टार.
अक्षरा सिंह से रहा लव रिलेशनशिप
अपने करियर में पीक में यूं तो पवन सिंह कई एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप में रहे, लेकिन आज भी जो चर्चा में है वो है सिर्फ अक्षरा सिंह जिनसे सालों तक उनका लव रिलेशनशिप रहा. लेकिन एक दौर आया जब यह रिश्ता सार्वजानिक तौर पर तार-तार हो गया और दोनों एक दूसरे मुंह फेर लिया. अलग होने बाद भी अक्षरा ने कई आरोप लगाए पवन सिंह पर. बाद में 2018 में उन्होंने ज्योति सिंह से दूसरी शादी की. ज्योति, जो एक साधारण परिवार से हैं (उनके चाचा पूर्व लोकसभा सांसद रह चुके हैं), लाइमलाइट से दूर रहती थी. शादी के शुरुआती महीनों में सब ठीक लग रहा था, लेकिन जल्द ही पवन की व्यस्त फिल्मी और राजनीतिक जिंदगी ने दरारें डालनी शुरू कर दीं.
ज्योति के शुरुआती आरोप
जैसा की खुद हाल ही में न्यूली शो 'राइज एंड फॉल' शो में आए पवन ने अपनी शादी का जिक्र किया था उनकी शादी में न सिर्फ तनाव है बल्कि तलाक के कगार पर है. उन्होंने यह भी स्वीकार किया था कि उन्होंने शादी अपनी मां की वजह से की.ज्योति ने बताया कि शादी के कुछ महीनों बाद ही पवन ने उन्हें इग्नोर करना शुरू कर दिया. वे संपर्क में नहीं रहते थे, और पवन की टीम (मैनेजमेंट) उन्हें पवन से मिलने या बात करने से रोकती थी. ज्योति ने कहा, 'मैं आपकी दुश्मन नहीं, पत्नी हूं.' यह आरोप 2022 से सार्वजनिक रूप से सामने आए, जब पवन ने आरा (बिहार) के फैमिली कोर्ट में तलाक की याचिका दाखिल की.
तलाक केस में पवन के आरोप
हिन्दुस्तान के मुताबिक, ज्योति सिंह के साथ तीन साल रहने के बाद पवन सिंह ने साल 2021 में आरा सिविल कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर की थी. उन्होंने फैमली कोर्ट में जज श्वेता कुमारी सिंह के सामने अपना पक्ष रखते हुए पत्नी ज्योति पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि ज्योति का शादी से पहले किसी और के साथ रिश्ता था और उसने पैसे और इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने के लिए उनसे शादी की. ज्योति का व्यहवार न तो पवन और न ही उनके घरवालों के लिए अच्छा रहा. वह हर बात पर गुस्सा करती और अपनी मनमानी करती. सिर्फ इतना ही पवन का कहना था कि ज्योति ने उनके बच्चे को 'गिरा दिया' जिसके बाद उन्होंने दूरी बढ़ा ली. बढ़ते तनाव को देखते हुए कोर्ट ने पहले दो बार दोनों की काउंसिलिंग करवाई लेकिन बात नहीं बनी और तलाक ट्रायल कोर्ट में चला गया जिसके बाद ज्योति ने पांच करोड़ की एलिमनी मांगी. हालाँकि दावा है कि ज्योति को एक करोड़ रुपये और एक मकान देने को तैयार थे. बावजूद इसके दोनों का तलाक का केस कोर्ट में पेंडिंग है.
चुनाव प्रचार के लिए पत्नी का इस्तेमाल
ज्योति ने पवन पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जैसे मारपीट, इग्नोरेंस, और प्रॉपर्टी/मेनटेनेंस न देना। उन्होंने कहा, '7 सालों में पवन ने कुछ नहीं दिया.' ज्योति ने 2025 में एक इंटरव्यू में बताया कि पवन उन्हें 'भ्रम पैदा करने' के लिए इस्तेमाल करते हैं, जैसे चुनाव के दौरान प्रचार के लिए बुलाना लेकिन बाद में इग्नोर करना. कोर्ट में 2 दिन बाद (8 अक्टूबर 2025) एक अहम गवाही होनी है, जो तय करेगी कि रिश्ता बचेगा या टूटेगा. हालांकि 2024 में करवा चौथ पर ज्योति ने पवन की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा, और अप्रैल 2025 में तबीयत खराब होने पर सोशल मीडिया पर अपडेट शेयर किया. लेकिन ये प्रयास नाकाम रहे, सिर्फ इतना ही नहीं ज्योति अपनी ससुरालवालों पर भी कई गंभीर आरोप लगा चुकी है. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें ससुराल में रूप रंग के ताना मिलता था. यहां तक कि दहेज देने के बाद भी उनसे और दहेज़ की डिमांड की जाती थी.
5 अक्टूबर 2025 क्या हुआ?
ज्योति ने रिश्ता सुधारने की पहल की और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, 'प्रिय पतिदेव श्री पवन सिंह जी, मैं कल आपसे एवं आपके परिवार से मिलने आपके निवास स्थान लखनऊ में आ रही हूं.' वे परिवार के साथ सुशांत गोल्फ सिटी (लखनऊ) के पवन के फ्लैट पर पहुंचीं। गार्ड ने रोका, पवन नहीं आए, और फिर पुलिस आ गई. वीडियो में ज्योति फूट-फूटकर रोती नजर आईं. उन्होंने कहा, 'पवन ने पुलिस बुलाकर मुझे घर से बाहर निकलवा दिया. इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी फोन पर धमका रहे हैं. एक बेटी को सरेआम घसीट रहे हैं.' ज्योति ने इंस्टा लाइव में पवन पर आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान उन्हें इस्तेमाल किया (2024 लोकसभा में प्रचार के लिए बुलाया), लेकिन बाद में दूसरी लड़की के साथ होटल गए. उन्होंने कहा, 'अब सुसाइड का ख्याल आता है, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकती.'
पति के घर आना गुनाह कैसे हो गया?
पुलिस ने ज्योति को थाने ले जाने की कोशिश की, लेकिन वकील से बात के बाद उन्हें समझा-बुझाकर भेज दिया. ज्योति ने कहा, 'पति के घर आना गुनाह कैसे हो गया? X पर #ज्योति_सिंह_को_इंसाफ_दो ट्रेंड कर रहा है. पवन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया, लेकिन समर्थक एक्स पोस्ट्स में इसे 'पॉलिटिकल ड्रामा' बता रहे हैं, खासकर क्योंकि पवन हाल ही में BJP में शामिल हुए हैं और बिहार चुनाव 2025 में आरा से टिकट की चर्चा है. एक पोस्ट में कहा गया, 'तलाक का केस 2021 से, पर ज्योति का रोना अब क्यों? टाइमिंग देखिए!.'
राजनीतिक कोण: क्यों बढ़ रहा है विवाद?
बता दें कि ज्योति एक यह विवादित वीडियो उस समय सामने आया जब ठीक 5 अक्टूबर 2025 को पवन सिंह अमित शाह से दिल्ली मुलाकात करने पहुंचे। यह विवाद बढ़ता जा रहा है कई लोग ज्योति के पक्ष में है और पवन को जमकर खरी-खोटी सुना रहे है. एक यूजर का कहना है कि, 'जो अपनी पत्नी का सम्मान नहीं कर सका, वो जनता की इज़्ज़त क्या करेगा? ज्योति सिंह रो रही हैं और पवन सिंह राजनीति चमका रहे हैं! लोकप्रियता कभी चरित्र की गारंटी नहीं होती।