6 नंबर क्यों बना बॉलीवुड सेलेब्स के बच्चों की पहली पसंद, जानिए ज्योतिषीय कारण या कोइंसिडेंस
न्यूमेरोलॉजी के बढ़ते इन्फ्लुएंस के साथ यह एक ट्रेंड बन चुका है. सेलेब्स के फैंस भी यह नोटिस कर रहे हैं कि कई स्टार किड्स का जन्म 6, 15 या 24 को हुआ है. कई सेलेब्स इन तारीखों को 'लकी' बताते हैं. धीरे-धीरे यह पॉप कल्चर में भी शामिल हो गया है.;
हाल ही के सालों में कई बॉलीवुड सितारों ने अपने बच्चे के जन्म के लिए प्लान्ड डिलीवरी का ऑप्शन चुना है. खास बात यह है कि कई सेलेब्स ने डिलीवरी की तारीख के तौर पर 6 तारीख को प्रायोरिटी दी, जिससे लोगों में यह सवाल उठने लगा क्या इस तारीख का कोई खास मतलब है? क्या यह सिर्फ कोइंसिडेन्स है या इसके पीछे कोई ज्योतिषीय और न्यूमेरोलॉजी लॉजिक काम करता है?.
सवाल बहुत सारे क्योंकि बॉलीवुड के चार बड़े ऐसे सेलेब्स है जिनके बच्चे की जन्म की तारीख 6 है या उनका मूलांक 6 बनता है. काफी सारे लोगों ने इस बात पर गौर किया और अब इसके तारीख के पीछे बच्चों के जन्म का कारण जानना चाहते हैं. बता दें कि सच्चाई यह है कि एंटरटेनमेंट में न्यूमेरोलॉजी और ज्योतिष का प्रभाव हमेशा से बहुत मजबूत रहा है. फिल्मों के टाइटल से लेकर शादी की तारीख और अब बच्चे के जन्म की तारीख तक सेलेब्स अक्सर न्यूमेरोलॉजिस्ट से सलाह लेते हैं.
प्रियंका चोपड़ा से लेकर आलिया भट्ट तक
सेलेब्स में शुरुआत करते हैं न्यूली पैरेंट्स बनें राजकुमार राव और पत्रलेखा से जिन्होंने 15 नवंबर 2025 को प्यारी सी बेटी को जन्म दिया. इस कपल के पहले बच्चे का मूलांक बनता हैं 6 (1 + 5 = 6). वहीं इस तारीख पर बेटी का जन्म और भी खास बनाता है क्योंकि 15 नवंबर 2025 में इनकी चौथी शादी की सालगिरह भी है. वहीं इससे पहले 6 तारीख में जन्में स्टार किड की बात करें तो, 15 जनवरी 2022 को प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने मालती मैरी चोपड़ा का स्वागत किया. कियारा अडवाणी ने 15 जुलाई 2025 को बेटी को जन्म दिया. वहीं आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का पहला बच्चा यानी उनकी नन्ही रहा ने इस दुनिया अपना कदम 6 नवंबर 2022 को रखा. सिर्फ इतना ही नहीं इसमें स्टार क्रिकेटर जोड़ी भी शामिल है. जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस और विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा ने बेटे अकाय को 15 फरवरी 2024 को जन्म दिया. जिनका मूलांक बनता है 6. रोहित शर्मा के बेटे आहान का भी जन्म 15 नवंबर 2024 का जिसका मूलांक बनता है 6.
क्या कहती है 6 नंबर की न्यूमेरोलॉजी ट्रेंड
न्यूमेरोलॉजी के बढ़ते इन्फ्लुएंस के साथ यह एक ट्रेंड बन चुका है. सेलेब्स के फैंस भी यह नोटिस कर रहे हैं कि कई स्टार किड्स का जन्म 6, 15 या 24 को हुआ है. कई सेलेब्स इन तारीखों को 'लकी' बताते हैं. धीरे-धीरे यह पॉप कल्चर में भी शामिल हो गया है. अब जानते है आखिर यह 6 तारीख क्यों इतनी खास बनती जा रही है. न्यूमेरोलॉजी में 6 नंबर का मूलांक शुक्र ग्रह से जुड़ा होता है, जो लव, ब्यूटी और लक्जरी का प्रतीक माना जाता है. इस अंक के जन्म वाले लोग बेहद अट्रैक्टिव, जिम्मेदार और लोविंग नेचर के होते हैं. उन्हें परिवार, दोस्तों और सोशल एक्टिविस्ट जैसी क्वालिटी पाई जाती है. मूलांक 6 वाले कलाप्रेमी होती है उन्हें एक्टिंग, म्यूजिक और कला के क्षेत्र में रूचि रखते हैं. इसलिए कहीं न कहीं सेलेब्स इस वजह से भी 6 तारीख को खास मान रहे हैं. उनमें करियर में सफलता पाने के लिए मेहनत करने की क्षमता होती है. 6 नंबर के लोगों को जीवन में अक्सर भाग्यशाली माना जाता है, और ये अपने आसपास सुख-शांति फैलाते हैं। इसके साथ ही, ये बहुत मेहनती होते हैं, समाज में सम्मान कमाते हैं, और रिश्तों में निष्ठा और प्यार बनाए रखते हैं। अंक 6 मनुष्य को मां की तरह देखा जाता है क्योंकि ये परिवार और जिम्मेदारी से जुड़े होते हैं. इसलिए, बॉलीवुड या अन्य क्षेत्रों में जो सेलेब्रिटी मूलांक 6 के साथ अपने बच्चों का जन्म तारीख चुनते हैं, वे उस शुभ प्रभाव, प्यार, सफलता और खुशहाली के लिए ऐसा करते हैं.