कौन थीं एक्ट्रेस Nandini CM? सुसाइड कर माता-पिता लगाया जबरन शादी करवाने का आरोप

कन्नड़ और तमिल टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस नंदिनी सीएम ने बेंगलुरु स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली, जिससे मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई. बताया जा रहा है कि उन्होंने एक सुसाइड नोट में माता-पिता पर जबरन शादी का दबाव बनाने का आरोप लगाया है और मानसिक रूप से तैयार न होने की बात कही है. नंदिनी लंबे समय से डिप्रेशन से जूझ रही थीं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. नंदिनी हाल ही में तमिल सीरियल ‘गौरी’ में लीड रोल निभा रही थीं.;

( Image Source:  Social Media )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 29 Dec 2025 8:37 PM IST

कन्नड़ और तमिल टेलीविजन इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री नंदिनी सीएम का बेंगलुरु स्थित उनके आवास पर सुसाइड कर लिया है. इस खबर के सामने आते ही टीवी जगत में शोक की लहर दौड़ गई है और उनके प्रशंसक गहरे सदमे में हैं. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, नंदिनी ने अपने माता-पिता के नाम एक सुसाइड नोट छोड़ा है.

जिसमें उन्होंने शादी के लिए बनाए जा रहे दबाव और मानसिक रूप से तैयार न होने की बात लिखी है. साथ ही, नोट में यह भी उल्लेख है कि वह लंबे समय से डिप्रेशन से जूझ रही थीं. हालांकि, पुलिस ने फिलहाल मौत के कारणों को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

सुसाइड नोट में शादी के दबाव का जिक्र

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नंदिनी ने अपने नोट में लिखा है कि उनके माता-पिता उनकी इच्छा के खिलाफ शादी के लिए दबाव बना रहे थे. इस वजह से वह भावनात्मक रूप से टूट चुकी थीं और मानसिक संघर्ष से गुजर रही थीं. पुलिस इस नोट की सामग्री की जांच कर रही है और इसे मामले की अहम कड़ी माना जा रहा है.

जांच जारी, पुलिस ने नहीं दी पूरी जानकारी

फिलहाल बेंगलुरु पुलिस ने इस मामले में विस्तृत जानकारी साझा नहीं की है. अधिकारियों का कहना है कि जांच आगे बढ़ने के बाद ही मौत के हालात को लेकर स्पष्ट बयान दिया जाएगा. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है. नंदिनी के निधन की खबर के बाद तमिल टेलीविजन इंडस्ट्री के कई कलाकारों के बेंगलुरु पहुंचने की संभावना जताई जा रही है, ताकि वे अंतिम दर्शन कर सकें. दोनों इंडस्ट्री के कलाकारों और तकनीशियनों में इस घटना को लेकर गहरा दुख और स्तब्धता है.

सीरियल ‘गौरी’ से जुड़ा संयोग बना चर्चा का विषय

नंदिनी के हालिया तमिल सीरियल ‘गौरी’ को लेकर भी चर्चा हो रही है, जिसमें उनके किरदार से जुड़ा एक सीन दिखाया गया था. हालांकि, पुलिस या किसी भी आधिकारिक एजेंसी ने इस ऑन-स्क्रीन भूमिका और वास्तविक घटना के बीच किसी तरह का संबंध नहीं जोड़ा है.

डुअल रोल में मिल रही थी पहचान

नंदिनी सीएम, तमिल सीरियल ‘गौरी’ में मुख्य भूमिका निभा रही थीं, जहां वह कनक और दुर्गा के डुअल किरदार में नजर आ रही थीं. उनकी अभिनय क्षमता को दर्शकों से खूब सराहना मिल रही थी और वह तेजी से पहचान बना रही थीं.

जानें नंदिनी CM के बारे में

मूल रूप से कोत्तूर की रहने वाली नंदिनी बेंगलुरु में रहकर काम कर रही थीं. उन्होंने कन्नड़ टेलीविजन के कई चर्चित धारावाहिकों—जीवा होवागिदे, संघर्ष, मधुमगलु और नीनादे ना में सहायक भूमिकाएं निभाईं. इंडस्ट्री में उन्हें एक मेहनती और समर्पित कलाकार के तौर पर जाना जाता था. नंदिनी सीएम के अचानक चले जाने से टेलीविजन फ्रेटरनिटी को गहरा झटका लगा है. सहकर्मी और प्रशंसक उन्हें एक ऐसी अभिनेत्री के रूप में याद कर रहे हैं, जिनका अभिनय दर्शकों के दिलों तक पहुंचता था. मामले की जांच जारी है और आने वाले दिनों में और जानकारी सामने आने की उम्मीद है.

Similar News