क्या है 'The 50' Reality Show? तान्या मित्तल, अंकिता लोखंडे और धनश्री-युजवेंद्र भी होंगे शामिल; कब शुरू होगा शो?

'The 50' भारत का सबसे बड़ा और अनोखा रियलिटी शो है, जो फ्रेंच सीरीज Les Cinquante से इंस्पायर्ड है. 1 फरवरी 2026 से JioHotstar पर शाम 9 बजे और Colors TV पर रात 10:30 बजे शुरू होगा. 50 कंटेस्टेंट्स एक शानदार महल में बिना किसी फिक्स्ड रूल्स के रहेंगे सिर्फ स्ट्रैटेजी, गठबंधन, धोखा और ड्रामा! सबसे ज्यादा चर्चा युजवेंद्र चहल और उनकी एक्स-वाइफ धनश्री वर्मा की संभावित एंट्री की है.;

( Image Source:  Instagram: dhanashree9, tanyamittalofficial, yuzi_chahal23 )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

The 50 Reality Show: युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा का लवस्टोरी, शादी और तलाक बेहद चर्चा में रहा. दोनों ने साल 2020 में शादी की और 2025 में तलाक हो गया. दोनों के कभी सीधे तौर से एक दूसरे के लिए कुछ नहीं कहा, लेकिन सुर्ख़ियों में यह बात सामने आती रही की युजवेंद्र अपनी एक्स-वाइफ को चीट कर रहे थे वहीं धनश्री का नाम कोरियोग्राफर प्रतिक उतेकर से भी जुड़ा. अब अलग होने के बाद भी यह कपल ऑनस्क्रीन साथ आने वाला है. जिससे दोनों के फैंस काफी एक्साइटेड हो गए है. 

डायरेक्टर-प्रोड्यूसर और कोरियोग्रापर फराह खान बेहद इंट्रेस्टिंग शो ला रही है 'द 50' जिसे वह होस्ट करेंगी. यह बहुत ही रोचक और नया रियलिटी शो है, जो भारत में जल्द ही आने वाला है. यह शो फ्रेंच रियलिटी सीरीज 'Les Cinquante' से इंस्पायर्ड है, जिसकी अमेरिकी वर्जन भी बना था. भारत में यह शो कलर्स टीवी पर आएगा और साथ ही जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए अवेलेबल होगा. शो की शुरुआत 1 फरवरी 2026 से होने वाली है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, यह शाम 9 बजे ऑनलाइन स्ट्रीम होगा और टीवी पर रात 10:30 बजे दिखाया जाएगा. इस शो की सबसे खास बात यह है कि इसमें पूरे 50 कंटेस्टेंट हिस्सा लेंगे! ये सभी एक बहुत बड़े और शानदार महल जैसे घर में साथ रहेंगे.

एक-दूसरे से मुकाबला

यहां कोई सख्त नियम नहीं होंगे, जैसे 'बिग बॉस' में होते हैं. सब कुछ अनप्रेडिक्टेबल यानी कब क्या होगा कुछ पता नहीं. कंटेस्टेंट अपनी स्ट्रैटेजी बनाएंगे, दोस्ती करेंगे, बांड बदलेंगे, धोखा देंगे और एक-दूसरे से मुकाबला करेंगे. यहां कोई आराम की जगह नहीं होगी- हमेशा टेंशन, ड्रामा, लड़ाई-झगड़े और मजेदार मोमेंट्स देखने को मिलेंगे. यह शो रियलिटी टीवी की दुनिया को बदलने का दावा कर रहा है, क्योंकि इतने ज्यादा लोग एक साथ और बिना फिक्स्ड रूल्स के कभी नहीं देखा गया. 

कौन होंगे कंटेस्टेंट?

अब बात करते हैं कंटेस्टेंट की तो अभी तक आधिकारिक लिस्ट नहीं आई है, सिर्फ अफवाहें और रिपोर्ट्स हैं. इनमें कई बड़े नाम शामिल हैं – बॉलीवुड, टीवी, क्रिकेट, रैप और सोशल मीडिया के स्टार्स. सबसे ज्यादा चर्चा भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी एक्स वाइफ धनश्री वर्मा की हो रही है. दोनों ने 2020 में शादी की थी और 2025 में तलाक ले लिया था. अगर दोनों शो में साथ आएंगे, तो यह बहुत बड़ा सरप्राइज होगा. फैंस एक्साइटेड हैं कि कंटेस्टेंट के माहौल में उनका रिश्ता कैसे दिखेगा- क्या पुरानी बातें सामने आएंगी या प्रोफेशनल तरीके से खेलेंगे?अन्य संभावित नामों में हैं- इंटरप्रेन्योर तान्या मित्तल, रैपर एमीवे बंटाई (Emiway Bantai), एक्ट्रेस सबा आज़ाद, निक्की तंबोली, श्वेता तिवारी, अंकिता लोखंडे, शिव ठाकरे, कुशा कपिला (डिजिटल क्रिएटर), मिस्टर फैसु (फैसल शेख), प्रतीक सहजपाल, पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत, ओरी (इंफ्लुएंसर), उर्फी जावेद और कुछ अन्य जैसे इमरान खान, अंशुला कपूर वगैरह.

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का तलाक 

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक 2025 में हो गया था. दोनों ने साल 2020 में शादी की थी, लेकिन करीब 4-5 साल बाद आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया. तलाक की प्रक्रिया बांद्रा फैमिली कोर्ट में चली और मार्च 2025 में आखिरी सुनवाई के बाद यह आधिकारिक रूप से पूरा हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों की पर्सनैलिटी बहुत अलग थी. धनश्री मुंबई में सेटल होना चाहती थीं, जबकि चहल हरियाणा में अपने परिवार के साथ रहना पसंद करते थे. यह एक बड़ा झगड़ा का कारण बना. चहल ने एक पॉडकास्ट में कहा कि पिछले कुछ सालों से रिश्ते में दिक्कतें बढ़ रही थी. रोजाना की समस्याएं इतनी हो गईं कि अलग होना ही बेहतर लगा. एक रियलिटी शो का हिस्सा रही धनश्री ने कहा था कि शादी के शुरुआती साल में कुछ गलत हुआ था, लेकिन डिटेल नहीं दी. चहल ने भी डिप्रेशन और सुसाइडल थॉट्स का जिक्र किया, जो तलाक के तनाव से जुड़ा था. 

Similar News