2 करोड़ रुपये देकर हुआ था Bigg Boss 19 से एलिमिनेशन? अब Awez Darbar ने बताया सच
अवेज़ के एलिमिनेशन से ठीक पहले वीकेंड का वार में उनकी भाभी गौहर खान शो में आई थी. तभी यह कयास लगाए जाने लगे कि मेकर्स घर में शुभी जोशी की एंट्री कराने वाले हैं. शुभी ने कई बार यह कहा था कि वह अवेज़ को डेट कर चुकी हैं और उन्होंने उनका दिल तोड़ा है.;
रविवार को 'बिग बॉस 19' के घर से कोरियोग्राफर और कंटेंट क्रिएटर अवेज़ दरबार बाहर हो गए. शो में उन्हें सबसे कम वोट मिले और इसी वजह से उन्हें एलिमिनेट किया गया. लेकिन जैसे ही यह खबर बाहर आई, उनके फैंस को विश्वास ही नहीं हुआ कि इतनी बड़ी फैन फॉलोइंग वाले अवेज़ को सच में इतने कम वोट मिल सकते हैं. एलिमिनेशन के बाद सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैलने लगी कि दरअसल अवेज़ के परिवार ने 2 करोड़ रुपये का जुर्माना देकर उन्हें शो से बाहर निकलवाने का फैसला किया था. कहा गया कि परिवार को डर था कि घर में शुभी जोशी की एंट्री से अवेज़ की इमेज खराब हो सकती है.
हालांकि, खुद अवेज़ ने इन सब बातों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने इंडिया टुडे से बातचीत में साफ कहा, 'अगर मुझे दो करोड़ रुपये देने ही होते, तो मैं शो में रहकर 50 लाख रुपये जीतने क्यों जाता? इतना पैसा बर्बाद करने का क्या मतलब? सच यह है कि मेरा परिवार और मैं खुद मेरे एलिमिनेशन से उतने ही हैरान हैं, जितने बाकी लोग.अगर हमने वाकई पैसे देकर मुझे बाहर निकलवाया होता, तो हम सोशल मीडिया पर इस तरह नाराज़गी क्यों जताते?.'
शुभी जोशी से जुड़ी चर्चा
अवेज़ के एलिमिनेशन से ठीक पहले वीकेंड का वार में उनकी भाभी गौहर खान शो में आई थी. तभी यह कयास लगाए जाने लगे कि मेकर्स घर में शुभी जोशी की एंट्री कराने वाले हैं. शुभी ने कई बार यह कहा था कि वह अवेज़ को डेट कर चुकी हैं और उन्होंने उनका दिल तोड़ा है. इसी वजह से लोग सोचने लगे कि परिवार को अवेज़ की इमेज खराब होने का डर था और इसी डर में उन्होंने उन्हें शो से बाहर करवा दिया. लेकिन अवेज़ ने इन दावों को भी झूठ बताया. उन्होंने कहा, 'मैं किसी को डेट नहीं कर रहा था. मैं किसी को बदनाम नहीं करना चाहता. मैं बस अपने भविष्य पर ध्यान देना चाहता हूं. नगमा (मंगेतर नगमा मिराजकर) मेरे जीवन के बारे में सब जानती हैं. हम जल्द शादी करने वाले हैं और हमें किसी को कुछ साबित करने की ज़रूरत नहीं है.'
घरवालों ने किया हर्ट
अवेज़ ने यह भी बताया कि वह घर के कुछ कंटेस्टेंट्स के व्यवहार से निराश थे. उन्होंने कहा कि उनके पीछे उनकी इमेज खराब करने के लिए बातें बनाई जा रही थी. जैसे बसीर अली और अमाल मलिक ने इस पर चर्चा की थी कि अवेज़ के पहले कई अफेयर्स रहे हैं. इस पर अवेज़ ने दुख जताते हुए कहा, 'जिन लोगों ने मेरे बारे में झूठ फैलाया, वही मेरे सामने आकर मुझसे माफ़ी मांगते थे. मैंने उन्हें विश्वास दिया, लेकिन मुझे नहीं पता था कि उनके मन में इतनी दुर्भावना है मैं बेहद हर्ट हूं.'
एलिमिनेशन से टूटा दिल
अवेज़ ने अपने एलिमिनेशन के अनुभव को भी शेयर किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से उन्हें बाहर निकाला गया, उससे उनका दिल टूट गया. उन्हें अपने दोस्तों से ठीक से अलविदा कहने का मौका तक नहीं मिला. शुरू में तो उन्हें लगा कि यह कोई मज़ाक है और उन्हें दोबारा घर में भेज दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने इमोशनल होकर कहा, 'जब मैंने अपने दोस्तों को रोते और मेरा नाम पुकारते सुना, तो मेरा दिल और भी टूट गया. मैं बस यही कहना चाहता था कि वे हिम्मत रखें और खेल को जारी रखें.'