ऑन कैमरा चुप क्यों रहती है मोनालिसा? सनोज मिश्रा ने बताया उसके अंदर...
मोनालिसा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सनोज मिश्रा के लिए कहा कि वह एक अच्छे इंसान है. साथ ही, वायरल गर्ल ने ये भी बताया कि उसे फैमिली बेहद सपोर्ट करती है. इसके अलावा, आखिरकार मोनालिसा ने बताया कि वह ऑन कैमरा बात क्यों नहीं कर पाती हैं?;
महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा के चर्चे कम होने का नाम नहीं ले रहे. जब से डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उसे अपनी फिल्म 'मणिपुर डायरीज' में कास्ट किया है, तब से अक्सर सोशल मीडिया पर मोनालिसा का कोई न कोई फुटेज सामने आता ही रहता है. एक बार फिर एएनआई ने मोनालिसा और डायरेक्टर सनोज मिश्रा से बात की है जिसमें दोनों ने कई रोचक बातें बताईं.
इस बार मोनालिसा ने बताया कि वह अगले कुंभ में खुद को कहां देखती हैं. साथ ही, वह ऑन कैमरा बात क्यों नहीं कर पाती हैं? इतना ही नहीं, वायरल गर्ल ने सनोज मिश्रा को लेकर हो रही बातों पर भी कमेंट किया है. चलिए जानते हैं आखिर मोनालिसा ने नए इंटरव्यू में क्या-क्या कहा?
ये भी पढ़ें :Chunky Panday का घर है या मैरिज ब्यूरो? इन स्टार्स की हुई थी यहां एक-दूसरे से आंखें चार
सनोज मिश्रा को बताया अच्छा इंसान
हाल ही में सनोज मिश्रा पर कई आरोप लगाए गए. इस पर मोनालिसा ने कहा कि 'सनोज मिश्रा बहुत अच्छे इंसान हैं. वह दो बार मेरे घर भी आए. उन्होंने हमे कुछ भी गलत नहीं बोला है. वह बहुत इज्जतदार हैं.'
ट्रेनिंग में क्या सीख रहीं मोनालिसा?
इस इंटरव्यू में सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को लेकर कहा कि 'उनके अंदर सीखने की इच्छा है. साथ ही, वह अपने लाइफ में कुछ करना चाहती हैं. सनोज मिश्रा ने बताया कि वह ट्रेनिंग पीरियड में है. उन्हें बहुत ज्यादा नहीं पता है. मोनालिसा अभी बेसिक चीजें सीख रही हैं. सनोज मिश्रा ने कहा कि यह हम दोनों की जिम्मेदारी है कि एक अच्छी फिल्म बनाएं, ताकि लोगों का मुंह बंद हो जाए.'
माता-पिता हैं ज्यादा खुश
रिपोर्टर ने मोनालिसा से पूछा कि उन्हें कैसा लग रहा है कि वह फिल्म इंडस्ट्री में जा रही हैं? इस पर वायरल गर्ल ने बताया कि उसे बहुत अच्छा लग रहा है, लेकिन इससे उनके घरवाले खुश हैं. साथ ही, उन्होंने बताया कि उसके घरवाले भी सपोर्ट करते हैं.
क्यों ऑन कैमरा बात नहीं करती मोनालिसा?
रिपोर्टर ने पूछा कि 12 साल बाद जब कुंभ लगेगा, तब हम उन्हें कहा देखेंगे. इस पर मोनालिसा ने जवाब दिया कि वह कैमरे के सामने ज्यादा बात नहीं कर पाती हैं.
कौन है मोनालिसा?
कत्थई आंखें, सांवला रंग और बोलने के अनोखे तरीके के चलते वह वायरल हो रही है. लड़की का नाम मोना लिसा है. वह इंदौर की रहने वाली है.