Krushna Abhishek ने Govinda और मामी Sunita के तलाक पर तोड़ी चुप्पी, यह है सच्चाई
बॉलीवुड स्टार कपल गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की अफवाहों पर एक्टर-कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने अपनी चुप्पी तोड़ी है कि क्या उनके मामा-मामी सच में अपनी 37 साल की शादी तोड़ रहे हैं. बता दें कि 25 फरवरी को गोविंदा और सुनीता के तलाक ने उनके दुनियाभर के फैंस को परेशान कर दिया है.
बॉलीवुड स्टार कपल गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबर सामने आने से उनके फैंस काफी चिंतित हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोविंदा पत्नी सुनीता आहूजा के साथ अपनी 37 साल की शादी तोड़ रहे हैं. अब इन अफवाहों पर एक्टर के भांजे कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. इन अहवाहों की शुरुआत करने वाले ज़ूम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया था कि गोविंदा और सुनीता शादी के 37 बाद तलाक लेने वाले हैं.
लेकिन बाद ज़ूम ने इस खबर को हटा दिया. अब एचटी सिटी ने भी पुष्टि या खंडन के लिए एक्टर-कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक से संपर्क कर लिया है और जानने की कोशिश की है कि आखिर क्या सच में उनके मामा-मामी तलाक ले रहे हैं. हालांकि कृष्णा ने ज्यादा कुछ न बताते हुए सिर्फ छोटा सा बयान देते हुए कहा, 'कभी नहीं ऐसा नहीं हो सकता वे एक दूसरे को कभी तलाक नहीं देंगे...यह बकवास है.'
मराठी एक्ट्रेस से जुड़ा नाम
बता दें कि दोनों के तलाक की वजह एक 30 वर्षीय मराठी एक्ट्रेस बताई जा रही है. हालांकि अब तक उनका नाम और पहचान सामने नहीं है. गोविंदा के करियर में ऐसा दूसरी बार हुआ जब किसी एक्ट्रेस के साथ उनका नाम जोड़ा गया है. इंडस्ट्री में शुरूआती दौर में गोविंदा और एक्ट्रेस नीलम रिलेशनशिप में थे.
12 साल से अकेले हैं सुनीता
बता दें कि काफी समय से सुनीता पॉडकास्ट में नजर आ रही हैं. हाल ही में उन्हें कर्ली टेल्स के साथ अपने घर में बातचीत करती दिखाई थी. जहां उन्होंने शेयर किया था कि वह अब एक सोलो ट्रैवेलर है, वह खुद के साथ ज्यादा समय बिताती है. उन्हें पूजा पाठ के साथ मंदिरों के दर्शन करना पसंद है और जब वह खुश होती हैं तो दारु पी लेती है. सिर्फ इतना ही नहीं सुनीता ने खुलासा किया था कि वह पिछले 12 साल से अकेले बर्थडे मना रही हैं.
नीलम के प्यार में थे गोविंदा
बता दें कि सुनीता जब नाइन्थ क्लास में थी तब उनकी मुलाकात गोविंदा से हुई थी. दोनों का बचपन का प्यार था. लेकिन इंडस्ट्री में आते ही गोविंदा को नीलम से प्यार हो गया और वह सुनीता के साथ अपना रिश्ता तोड़ने के लिए तैयार हो गए थे. यहां तक कि गोविंदा नीलम को चीट करने की बात भी स्वीकार कर चुके हैं. साल 1987 में सुनीता से शादी करने बावजूद चीची अपनी को-एक्ट्रेस नीलम के साथ रिलेशनशिप थे. लेकिन फिर उन्हें सुनीता का ख्याल आया और उन्होंने नीलम से दूरी बना ली और इंडस्ट्री में एक अच्छे दोस्त की तरह रहें.





