Begin typing your search...

Chunky Panday का घर है या मैरिज ब्यूरो? इन स्टार्स की हुई थी यहां एक-दूसरे से आंखें चार

चंकी पांडे कई हिट फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने गोविंदा से लेकर शाहरुख तक के साथ काम किया है. वहीं, एक्टर अपनी एक्टिंग के अलावा किस्सों को लेकर भी खूब चर्चा में रहते हैं. कपिल शर्मा के शो में बतौर गेस्ट के तौर पर उन्होंने कई बाते बताईं.

Chunky Panday का घर है या मैरिज ब्यूरो? इन स्टार्स की हुई थी यहां एक-दूसरे से आंखें चार
X
( Image Source:  Instagram/chunkypanday )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 25 Feb 2025 6:01 PM IST

चंकी पांडे की फिल्मों से ज्यादा उनके किस्से फेमस है. यह बात हम सभी जानते हैं कि वह कितने कंजूस है. एक्टर ने फिल्म आग ही आग से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें कई हिट फिल्मों में देखा गया. चंकी कपिल शर्मा के शो पर गए थे, जहां उनके साथ शक्ति कपूर और उनके अजीज दोस्त गोविंदा भी थे.

चंकी और गोविंदा ने कई फिल्मों में काम किया है. वहीं, शक्ति और गोविंदा की फिल्म भी फेमस है. इस शो में तीनों कलाकारों ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज़ खोले, जहां चंकी पांडे ने बताया कि उनके घर में कई बॉलीवुड स्टार्स अपने पार्टनर से पहली बार मिले थे. चलिए जानते हैं कौन-से हैं ये सेलेब्स?

बॉबी और तान्या की शादी

धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देओल और तान्या की शादी को 28 साल पूरे हो चुके हैं. दोनों पहली बार एक रेस्टोरेंट में मिले थे. तान्या को देखते ही बॉबी अपना दिल हार गए थे. इसके बाद उन्होंने जैसे-तैसे तान्या का नंबर लिया और फिर शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी. कुछ साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने साल 1996 में शादी रचा ली. इस शादी से दोनों के दो बच्चे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों की मुलाकात पहली बार चंकी पांडे के घर में ही हुई थी.

सोहेल खान और सीमा सजदेह

भले ही सलमान खान ने शादी न की हो, लेकिन उनके दोनों छोटे भाइयों ने अपने हाथ जरूर पीले किए. दोनों की निगाहें पहली बार चंकी के घर में ही एक-दूसरे से मिली थीं. इसके बाद सोहेल खान ने साल 1998 में सीमा सजदेह से शादी की. यह शादी करीब 26 साल चली और इसके बाद दोनों ने तलाक ले लिया. दरअसल सीमा और सोहेल तलाक से पहले करीब 5 साल से अलग रह रहे थे. इसके बाद दोनों साल 2022 में लीगल तौर पर अलग हो गए थे.

गुलशन ग्रोवर

गुलशन ग्रोवर बॉलीवुड के लेजेंड विलेन रह चुके हैं. एक दौर था जब फीमेल फैंस उनसे डरती थी, लेकिन गुलशन ग्रोवर की फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई. गुलशन दो शादी कर चुके हैं. उनकी पहली पत्नी फिलोमिना थी, जिससे महज तीन साल बाद एक्टर ने तलाक ले लिया था. इसके बाद इसी साल एक्टर ने कशिश से दूसरी शादी रचाई.

अगला लेख