Begin typing your search...

'आपको शर्म आनी चाहिए...' कांग्रेस के लोन वाले दावे पर Preity Zinta ने दिया करारा जवाब

प्रीति जिंटा पर कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उन्होंने बीजेपी को अपना अकाउंट देकर 18 करोड़ का कर्ज माफ करवाया है. इसके कारण बैंक कोलैप्स्ड हो गया है. अब इस पर एक्ट्रेस ने करारा जवाब देते हुए कहा है कि कुछ लोग मेरे नाम और फोटा का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं.

आपको शर्म आनी चाहिए... कांग्रेस के लोन वाले दावे पर  Preity Zinta ने दिया करारा जवाब
X
( Image Source:  Instagram/realpz )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 25 Feb 2025 3:15 PM IST

प्रीति जिंटा चर्चा में हैं, क्योंकि उनके नाम पर राजनीति की जा रही है. दरअसल एक्ट्रेस पर कांग्रेस ने आरोप लगाया था उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक से 18 करोड़ रुपये माफ करवाए हैं. इस पर प्रीति ने साफ किया कि उन्होंने सारे पैसे वापस कर दिए हैं.

यह मामला सोमवार का है, जब केरल कांग्रेस के ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया गया. इसमें कहा गया कि 'उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट भाजपा को दे दिए और 18 करोड़ रुपये माफ करवा लिए और पिछले हफ्ते बैंक डूब गया. डिपॉजिटर्स अपने पैसे के लिए सड़कों पर हैं. अब इस पर प्रीति ने कांग्रेस को करार जवाब दिया है.

प्रीति ने दिया जवाब

अब इस मामले पर प्रीति जिंटा ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने राजनीतिक पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'नहीं, मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट खुद ही चलाती हूं और आपको फेक न्यूज़ को बढ़ावा देने के लिए शर्म आनी चाहिए! किसी ने भी मेरे लिए कुछ भी या कोई लोन माफ नहीं किया. मैं हैरान हूं कि कोई राजनीतिक पार्टी या उनका रिप्रेजेंटेटिव मेरे नाम और फोटोज का इस्तेमाल करके फेक न्यूज़ को बढ़ावा दे रहा है और गंदी गॉसिप और क्लिक बेट में लिप्त है. लोन लिया गया था और पूरी तरह से चुकाया गया था - 10 साल से भी ज़्यादा पहले. उम्मीद है कि यह साफ हो जाएगा और मदद करेगा ताकि फ्यूचर में कोई गलतफहमी न हो.'

अपनी लीगल टीम के जरिए प्रीति ने कथित तौर पर बताया है कि '12 साल से अधिक समय पहले मेरे पास न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक के साथ ओवरड्राफ्ट सर्विस थी. 10 साल से पहले मैंने इस ओवरड्राफ्ट सर्विस के जरिए पूरा पैसा चुका दिया था और अकाउंट बंद हो गया है.

प्रीति रहती हैं सोशल मीडिया पर एक्टिव

प्रीति अक्सर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर इंटरैक्टिव सेशन होस्ट करती हैं. कुछ दिन पहले एक्ट्रेस ने एक्स पर एआई चैटबॉट ग्रोक3 के साथ बातचीत के अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए कहा था कि यह डरावना और फेसिनेटिंग है. हालांकि, कुछ लोगों ने कहा कि यह एक पेड प्रमोशन था. इस पर रिएक्ट करते हुए प्रीति ने कहा कि 'अगर कोई एआई बॉट के साथ अपनी पहली चैट के बारे में बात करता है, तो लोग मान लेते हैं कि यह एक पेड प्रमोशन है. अगर आप अपने पीएम की तारीफ करते हैं, तो आप भक्त हैं. अगर आप एक गर्वित हिंदू या भारतीय हैं, तो आपको अंध भक्त कहा जाता है.'

preity zinta
अगला लेख