Deepika Padukone को कॉपी करते हुए Hania Aamir बनी शांति प्रिया, यूजर्स ने कहा- अच्छा मजाक है
हाल ही में जहां पाकिस्तानी स्टार हानिया आमिर बॉलीवुड में काम करने की इच्छा जाता चुकी हैं. वहीं एक बार फिर हानिया, दीपिका पादुकोण को ट्रिब्यूट करने के लिए सुर्खियां बटोर रही है. एक्ट्रेस ने दीपिका का शांति प्रिया ड्रीमी लुक को रिक्रिएट किया है. जिसके बाद से दीपिका और हानिया के फैंस का रिएक्शन देखने को मिल रहा है.

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) इन दिनों भारत में सबसे ज्यादा लाइमलाइट बटोर रही है. हानिया एक बार फिर भारत में हैडलाइन बनने में कामयाब रही है. जब उन्होंने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को ट्रिब्यूट करते हुए शांति प्रिया के लुक को रिक्रिएट किया. शाहरुख खान स्टारर 'ओम शांति ओम' से पॉपुलर 'शांति प्रिया' की ड्रीमी एंट्री हम सब ने देखी है. लेकिन हानिया ने शांति प्रिया बनकर अपने भारतीय फैंस का दिल जीत लिया है.
उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल पर इस खूबसूरत ट्रिब्यूट का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में पाक स्टार को कार से बाहर निकलते हुए और रेड कार्पेट पर चलते हुए और 'ओम शांति ओम' में दीपिका पादुकोण के किरदार शांति प्रिया की तरह फैंस की ओर हाथ हिलाते हुए दिखाया गया है.
फैंस का रिएक्शन
हानिया की इस वीडियो पर उनके तमाम चाहने वालों का रिएक्शन सामने आया है. एक फैन ने कॉमेंट सेक्शन में लिखा, 'बस मैं पिघलता जा रहा हूं गाईज..', दूसरे ने लिखा, 'हानिया की मुस्कान ने सभी को मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया?.' एक अन्य ने लिखा, 'मैंने रील रोकी और अलग-अलग स्क्रीन शॉट लिए, बस इतना कहना चाहता हूं कि इतनी खूबसूरत आंख पहले कभी नहीं देखी.' हालांकि दीपिका के कुछ फैंस ने कहा कि अच्छी कोशिश! माफ कीजिए लेकिन दीपिका पादुकोण को कोई नहीं हरा सका. वहीं एक ने लिखा, 'दीपिका कह रही होंगी कि यह एक अच्छा मजाक है, मुझे मजा आया.'
बॉलीवुड काम करना चाहती हैं हानिया
बता दें कि हानिया आमिर हाल ही में लंदन में हुए इवेंट सहारा ट्रस्ट के लिए फंड इकट्ठा करने के उद्देश्य शामिल हुई थी. इवेंट के दौरान, जब उनसे पूछा गया कि अगर करण जौहर उन्हें कोई फिल्म ऑफर करते हैं तो क्या वह बॉलीवुड में काम करने पर विचार करेंगी, तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया, 'ऑफर आएगा तो सोचेंगे. अगर यह एक अच्छा प्रोजेक्ट है, तो मैं जरूर इसके बारें में सोचूंगी इंशाअल्लाह!.'
कौन हैं हानिया आमिर
हानिया पाकिस्तानी शोबिज़ इंडस्ट्री में एक पॉपुलर फेस है. उन्होंने 2016 में कॉमेडी फिल्म 'जनान' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और 2017 में 'तितली' शो से टेलीविजन पर शुरुआत की. हालांकि, 2020 में उन्हें टेलीविजन शो इश्किया में अपने परफॉरमेंस से पहचान मिली. इसके बाद उन्होंने 'मेरे हमसफ़र' और 'मुझे प्यार हुआ था' जैसी लोकप्रिय शो में काम किया, जिसने न केवल पाकिस्तान में बल्कि भारत में भी काफी लोकप्रियता हासिल की.