Mardaani 3 Box Office Day 1: रानी मुखर्जी की दमदार वापसी, पहले दिन 3.80 करोड़ की ओपनिंग
रानी मुखर्जी स्टारर मर्दानी 3 ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन संतुलित और भरोसेमंद शुरुआत की है. Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने भारत में लगभग 3.80 करोड़ रुपये नेट की कमाई की. ह्यूमन ट्रैफिकिंग और क्राइम जैसे गंभीर मुद्दों पर आधारित होने के बावजूद दर्शकों ने फिल्म को सकारात्मक रिस्पॉन्स दिया. दिन बढ़ने के साथ ऑक्यूपेंसी में भी सुधार देखने को मिला, खासकर शाम और रात के शो में.;
मर्दानी 3 ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छी और स्थिर शुरुआत की है. फिल्म ने भारत में पहले दिन लगभग 3.80 करोड़ रुपये नेट कलेक्शन किया है. यह आंकड़ा Sacnilk वेबसाइट के शुरुआती अनुमानों पर आधारित है. भले ही यह संख्या बहुत बड़ी न लगे, लेकिन इस तरह की सीरियस कहानी वाली फिल्म के लिए यह काफी ठीक ओपनिंग मानी जा रही है. क्योंकि यह कोई बड़ा-बड़ा मसाला-एंटरटेनर या डांस-गाने वाली कॉमर्शियल फिल्म नहीं है.
इसकी थीम काफी गंभीर है, जो ह्यूमन ट्रैफिकिंग और क्राइम जैसी संवेदनशील बातों पर आधारित है, इसलिए दर्शक इसे थोड़ा सोच-समझकर देखने आते हैं. फिर भी शुरुआत मजबूत और उम्मीद जगाने वाली रही है. रानी मुखर्जी ने फिल्म में ACP शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार निभाया है, जो मर्दानी सीरीज की लीड हीरोइन हैं. यह किरदार पहले दोनों फिल्मों में भी बहुत पसंद किया गया था. फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे कि रानी इस रोल में वापस आएं और उन्होंने निराश नहीं किया. उनकी एक्टिंग की हर तरफ तारीफ हो रही है.
रानी का दमदार प्रदर्शन
कई न्यूज वेबसाइट्स के रिव्यू में लिखा गया है कि रानी ने साबित कर दिया है कि शिवानी रॉय के रोल में उन्हें इतना क्यों पसंद किया जाता है. वे एक ईमानदार, साहसी और सीधी-सादी पुलिस अधिकारी के रूप में बिल्कुल फिट बैठती हैं. फिल्म के शुरुआती सीन से ही उन्होंने एक्शन और स्टंट्स को पूरी जोश और एनर्जी के साथ किया है. उनकी परफॉर्मेंस पहले दो पार्ट्स जितनी ही शानदार और दमदार है.
कास्ट और डायरेक्शन ने कहानी को मजबूत बनाया
फिल्म को अभिराज मीनावाला ने डायरेक्ट किया है. रानी मुखर्जी के अलावा इसमें जानकी बोदीवाला और मल्लिका प्रसाद जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. मल्लिका प्रसाद ने 'अम्मा' का रोल किया है, जो ह्यूमन ट्रैफिकिंग के नेटवर्क की मुखिया है. रिव्यू में कहा गया कि मल्लिका ने अपना रोल अच्छे से निभाया है, लेकिन उनके कैरेक्टर में कुछ नयापन नहीं दिखता. एक और मजबूत किरदार प्रजेश कश्यप का है. वे एक ऐसे पुराने विक्टिम का रोल निभा रहे हैं, जो भिखारी माफिया और ट्रैफिकर्स के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है. उनका किरदार काफी प्रभावशाली और दमदार बताया जा रहा है. पूरे दिन ऑक्यूपेंसी में अच्छी बढ़ोतरी हुई. 30 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को हिंदी में फिल्म की कुल ऑक्यूपेंसी औसतन 18.01% रही/ सबसे खास बात यह रही कि दिन भर ऑक्यूपेंसी लगातार बढ़ती गई.
सुबह के शो: 8.97%
दोपहर के शो: 14.78%
शाम के शो: 17.13%
रात के शो: 31.14%
ऑक्यूपेंसी के मुताबिक, शाम और रात में ज्यादा लोग थिएटर पहुंचे. यह फिल्म के लिए बहुत पॉजिटिव हिंट है, क्योंकि ऐसे सीरियस फिल्मों में अक्सर शुरुआत धीमी होती है, लेकिन अच्छी रिव्यूज से आगे चलकर कलेक्शन बढ़ सकता है.