रेड स्विमसूट में Tamannaah Bhatia का बोल्ड अवतार, एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स ने बढ़ाई एक्साइटमेंट
तमन्ना भाटिया एक बार फिर अपने स्टाइल और कॉन्फिडेंस से सोशल मीडिया पर छा गई हैं. लाल रंग के बोल्ड और स्टाइलिश स्विमसूट में उनकी लेटेस्ट तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं, जिसमें उनका नेचुरल ग्लो और ग्रेस साफ नजर आता है. वहीं ब्लैक स्ट्रैपलेस गाउन में भी तमन्ना का एलिगेंट अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. फैशन के साथ-साथ तमन्ना अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर भी चर्चा में हैं.;
तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) का स्टाइल और कॉन्फिडेंस हमेशा से ही सबसे अलग और शानदार रहा है. जब बात कॉन्फिडेंस के साथ क्लासिक और बोल्ड लुक अपनाने की आती है, तो तमन्ना का कोई जवाब नहीं है. चाहे वो रेड कार्पेट पर चमकदार ग्लैमरस ड्रेस में हों या छुट्टियों में सिंपल और कूल आउटफिट में, तमन्ना हर बार अपने फैंस को हैरान कर देती हैं. उनके वॉर्डरोब की वजह से ही फैंस उनके लुक के इतने दीवाने हैं. हाल ही में तमन्ना की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इनमें वो एक खूबसूरत लाल रंग के स्विमसूट में नजर आ रही हैं. ये स्विमसूट बहुत बोल्ड और स्टाइलिश है इसमें टैसल का डिजाइन है और साइड में गहरे कट्स दिए गए हैं, जो इसे और भी अट्रैक्टिव बनाते हैं.
तमन्ना ने इसे कई चेन और एक्सेसरीज के साथ स्टाइल किया है. उनके चेहरे पर नेचुरल ग्लो है, बाल खुले और बिखरे हुए हैं, जो पूरे लुक को और भी खूबसूरत बना रहे हैं. फैंस उनकी इस नेचुरल खूबसूरती और कॉन्फिडेंस को देखकर पूरी तरह मंत्रमुग्ध हो गए हैं. अभी ये साफ नहीं है कि ये तस्वीरें किसी प्रोफेशनल फोटोशूट की हैं या फिर छुट्टियों के दौरान ली गई हैं, लेकिन जो भी हो, ये लुक फैंस को बहुत पसंद आ रहा है और हर कोई तारीफ कर रहा है.
ब्लैक कलर के गाउन में भी लगी कमाल
इसके अलावा, तमन्ना एक बार फिर से ब्लैक कलर के गाउन में कमाल लग रही थी. ये स्ट्रैपलेस ब्लैक लेस ड्रेस थी, जो उनकी फिगर को बहुत अच्छे से हाइलाइट कर रही थी. ड्रेस पर बने नाजुक और डिटेल्ड पैटर्न ने इसे एक क्लासी और एलिगेंट टच दिया था. पीछे की तरफ काले ब्लैक कलर का केप जैसा डिजाइन लगा था, जो पूरे आउटफिट को और भी स्पेशल बना रहा था. उन्होंने इसे सिंपल ब्लैक हील्स के साथ पहना था. शाम के इस लुक में तमन्ना ने स्लीक हेयरस्टाइल, हल्के-फुल्के ज्वेलरी और ड्यूई (चमकदार) मेकअप किया था, जिससे वो बेहद आकर्षक और ग्रेसफुल दिख रही थी. फैंस इस लुक को देखकर भी उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
तमन्ना के आने वाले प्रोजेक्ट्स
अब बात करते हैं तमन्ना के आने वाले प्रोजेक्ट्स की. तमन्ना ने हाल ही में अपनी नई फिल्म 'पुरुषन' के बारे में बताया है. इस फिल्म में वो अभिनेता विशाल के साथ लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर टाइटल टीजर रिलीज किया था, जिसे देखते ही फैंस बहुत एक्साइटेड हो गए. टीजर में इंटेंस सीन और दमदार टाइटल की वजह से फिल्म को लेकर लोगों में काफी एक्ससाइटमेंट बढ़ गई है. ये तमन्ना और विशाल की 'एक्शन' फिल्म के बाद दूसरी साथ वाली फिल्म है. फिल्म के डायलॉग और स्क्रिप्ट वेंकट राघवन ने लिखे हैं. अभी फिल्म की रिलीज डेट या बाकी डिटेल्स ऑफिशियली नहीं बताई गई हैं, लेकिन फैंस इसका इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :Mardaani 3 Box Office Day 1: रानी मुखर्जी की दमदार वापसी, पहले दिन 3.80 करोड़ की ओपनिंग
सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ आ रही है फिल्म
इसके साथ ही तमन्ना अभी 'वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' की तैयारियों में बिजी हैं. ये फिल्म अरुणभ कुमार और दीपक मिश्रा द्वारा डायरेक्ट की जा रही है. ये एक थ्रिलर फिल्म है, जो मध्य भारत के जंगलों और पौराणिक कथाओं पर आधारित है. इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में हैं और तमन्ना भी अहम रोल निभा रही हैं. ये फिल्म 15 मई 2026 को रिलीज होने वाली है. फैंस को ये फिल्म बहुत पसंद आएगी क्योंकि इसमें मिस्ट्री, थ्रिल और भारतीय लोककथाओं का मिक्स है. तमन्ना न सिर्फ अपनी एक्टिंग से बल्कि अपने स्टाइल और पर्सनैलिटी से भी हर बार दिल जीत लेती हैं. फैंस उनके हर नए लुक और प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं.