फिल्म प्रमोशन या कुछ और! यश की ‘टॉक्सिक’ में नजर आई एक्ट्रेस Beatriz Taufenbach ने क्यों किया इंस्टा अकाउंट डिलीट?

यश की अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ का टीज़र रिलीज़ होते ही चर्चा में आ गया, लेकिन कहानी या स्टारकास्ट से ज्यादा एक बोल्ड सीन ने सुर्खियां बटोर लीं. इस सीन में नजर आई विदेशी एक्ट्रेस Beatriz Taufenbach अब एक बार फिर खबरों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी एक्टिंग नहीं बल्कि सोशल मीडिया से अचानक गायब होना है.;

( Image Source:  instagram-@geetu_mohandas and x-@adheeraeditz )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 14 Jan 2026 12:10 PM IST

यश की अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर बज बना हुआ है. इस फिल्म के टीजर में दिखाया बोल्ड सीन की चर्चा हर किसी की जुबां पर है. जहां पहले कहा गया था कि टीजर में दिख रही एक्ट्रेस नताली बर्न है, लेकिन फिर खुद फिल्म की डायरेक्टर ने एक्ट्रेस की पहचान से पर्दा उठाया था. 

लेकिन अब इस बीच Beatriz Taufenbach ने सोशल मीडिया छोड़ दिया है. दरअसल एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं दिख रहा है, जिसके फैंस हैरान हैं और तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं. लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर बीएट्रिज़ ने सोशल मीडिया से दूरी क्यों बना ली. 

कौन हैं टीज़र में नजर आई ‘मिस्ट्री वुमन’?

इस टीजर में दिखाए गए बोल्ड सीन ने सभी को हैरान कर दिया था. जहां लोग जानना चाहते थे कि आखिर यह एक्ट्रेस है कौन? जिस पर खुद डायरेक्टर गीतू मोहनदास ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया कि 'ये मेरी सेमेट्री गर्ल Beatriz Taufenbach हैं.' इसके बाद साफ हो गया कि विवादित सीन में नजर आने वाली एक्ट्रेस Beatriz ही हैं.

सोशल मीडिया से अकाउंट डिलीट

इस टीजर के रिलीज होने के बाद जमकर कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई. लोगों को इस टीजर में दिखाए गए सेक्स सीन पसंद नहीं आए. जैसे-जैसे विवाद बढ़ा, वैसे-वैसे Beatriz Taufenbach का नाम भी चर्चा में आ गया. इसी दौरान लोगों ने नोटिस किया कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट अब दिखाई नहीं दे रहा. सर्च करने पर “Profile isn’t available” का मैसेज आ रहा है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने अपना अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया है.

 

Beatriz ने क्यों डिलीट किया अकाउंट?

अब फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर Beatriz Taufenbach ने अपना अकाउंट क्यों डिलीट किया? इंस्टाग्राम से गायब होने के बाद से ही उनके फैंस और यूज़र्स के बीच चर्चाओं का दौर तेज़ हो गया है. इस पर सोशल में यूजर्स का कहना है कि शायद यह फिल्म से जुड़ी कोई स्ट्रैटजी हो सकती है. वहीं, कई यूजर्स का कहना है कि यह उनका पर्सनल फैसला है. 

कब होगी फिल्म रिलीज?

यश की यह अपकमिंग फिल्म मल्टी स्टारर है. जहां कियारा आडवाणी, नयनतारा, हुमा कुरैशी, रुक्मिणी वसंत और तारा सुतारिया जैसे कई एक्टर्स लीड रोल में नजर आएंगे. यह फिल्म 19 मार्च को दुनियाभर में रिलीज़ होने वाली है और बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की ‘धुरंधर 2’ से टक्कर लेगी.

Similar News