Malaika Arora ने बताया आखिर कौन है 'मिस्ट्री मैन', क्या अर्जुन के बाद अब नए रिश्ते में हैं एक्ट्रेस?
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ‘मिस्ट्री मैन’ को लेकर चुप्पी तोड़ दी है. एक्ट्रेस ने बताया कि आखिर उस शख्स के साथ क्या रिश्ता है. मलाइका के बयान के बाद से ही फैंस के बीच यह सवाल तेज़ हो गया है कि क्या अर्जुन कपूर से अलग होने के बाद मलाइका की ज़िंदगी में किसी नए रिश्ते की शुरुआत हो चुकी है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने खुद उस ‘मिस्ट्री मैन’ को लेकर चुप्पी तोड़ी है, जिसके साथ उन्हें कॉन्सर्ट देखा गया था. इसके बाद से ही फैंस के बीच यह सवाल उठने लगा कि क्या अर्जुन कपूर से अलग होने के बाद मलाइका की ज़िंदगी में किसी नए रिश्ते की एंट्री हो चुकी है?
मलाइका के बयान के सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर तेज़ हो गया है. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि आखिर यह मिस्ट्री मैन कौन है और मलाइका ने अपने रिश्ते को लेकर क्या कहा.
कौन है मलाइका का मिस्ट्री मैन?
हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने The Namrata Zakaria Show में जब उनसे मिस्ट्री मैन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं किसी के साथ भी बाहर जाती हूं, तो लोग मेरा नाम उनसे जोड़ना शुरू कर देते हैं. चाहे वह मेरा कोई पुराना दोस्त हो, कोई गे दोस्त हो, शादीशुदा दोस्त हो, मैनेजर या कोई और. लोगों को बस लिंक करना आता है. इसके आगे उन्होंने कहा कि उनकी जिंदगी में कोई मिस्ट्री मैन नहीं है.
मिस्ट्री मैन करते हैं डायमंड का बिजनेस
मलाइका के मिस्ट्री मैन को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है. लेकिन मीडिया में कई तरह की बातें चल रही हैं. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कॉन्सर्ट में एक्ट्रेस संग दिख रहे शख्स का नाम हर्ष मेहता है, जो 33 साल के हैं. कहा जा रहा है कि वह पेशे से डायमंड का कारोबार करते हैं. वहीं, TOI की एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कुछ लोगों का मानना है कि वह बिजनेसमैन नहीं, बल्कि मलाइका के मैनेजर हो सकते हैं.
मां पूछती हैं ये कौन है?
इस बातचीत के दौरान मलाइका ने बताया कि वह अक्सर यह सब कुछ सुन हसंती है. इतना ही नहीं, इन खबरों के देख उनकी मां भी एक्ट्रेस को कॉल कर पूछती हैं कि ‘अब यह कौन है, बेटा? किसके बारे में लोग बात कर रहे हैं?’
एक्ट्रेस को नहीं पड़ता फर्क
मलाइका ने बताया कि अब उन्हें किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है. वह सिर्फ अपने आप को खुश रखने के लिए हर चीज करती हैं. वह चाहती हैं कि लोग उन्हें खुश देखें.
मलाइका और अर्जुन की लव स्टोरी
मलाइका अरोड़ा तकरीबन 6 साल तक अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में थीं. दोनों अक्सर कई इवेंट्स, पार्टियों और छुट्टियों के दौरान साथ नजर आते थे, लेकिन साल 2024 में अचानक से दोनों की ब्रेकअप की खबरों ने सभी को हैरान कर दिया. हालांकि, इस रिश्ते के खत्म होने की असली वजह पर दोनों ने आज तक कुछ नहीं कहा है.





