Begin typing your search...

'पॉइजन बेबी' सॉन्ग इवेंट पर Malaika Arora के मूव्स ने लगाई आग, फीकी पड़ी नेशनल क्रश, बोले फैंस- रश्मिका के बस का नहीं

बॉलीवुड की स्टाइल आइकन और डांस क्वीन मलाइका अरोड़ा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है. हाल ही में रिलीज़ हुए ‘पॉइजन बेबी’ गाने के लॉन्च इवेंट में मलाइका ने अपने जोशीले और ग्लैमरस डांस मूव्स से स्टेज पर आग लगा दी. उनके शानदार पर्फॉर्मेंस के सामने नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना भी फीकी पड़ती नजर आईं, जिससे सोशल मीडिया पर फैंस की रिएक्शन धमाकेदार रहा.

पॉइजन बेबी सॉन्ग इवेंट पर Malaika Arora के मूव्स ने लगाई आग, फीकी पड़ी नेशनल क्रश, बोले फैंस- रश्मिका के बस का नहीं
X
( Image Source:  instagram-@statemirrornews )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 15 Oct 2025 2:07 PM IST

बॉलीवुड में ग्लैमर, फिटनेस और डांस की जब भी बात होती है तो एक नाम बिना सोचे ज़बान पर आ जाता है, वो है मलाइका अरोड़ा. 51 की उम्र में भी उन्होंने जिस शिद्दत से खुद को फिट, कॉन्फिडेंट और एनर्जेटिक बनाए रखा है, वह नई जनरेशन की एक्ट्रेसेस के लिए भी इंस्पिरेशन हैं.

मैडॉक यूनिवर्स की अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'थामा' के गाने ‘पॉइजन बेबी’ के लॉन्च इवेंट में हाल ही में इसका शानदार उदाहरण देखने को मिला. जहां मलाइका ने अपने डांस मूव्स से आग लगा दी और उनके सामने रश्मिका मंदाना फीकी नजर आई. इस इवेंट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जहां लोगों ने मलाइका की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि उम्र तो बस एक नंबर है.

इवेंट में छाईं मलाइका, रश्मिका रह गईं पीछे

इवेंट में फिल्म की स्टारकास्ट मौजूद थी और मंच पर मुस्कुराहट के साथ खड़ी थीं रश्मिका मंदाना. तभी बैकग्राउंड में ‘पॉइजन बेबी’ गाना बजना शुरू हुआ. रश्मिका ने हल्की सी मुस्कान के साथ कुछ ब्रीज़ी मूव्स किए, लेकिन उनकी यह झिझक ज्यादा देर टिक नहीं पाई क्योंकि उसी वक्त बगल में खड़ी मलाइका अरोड़ा ने स्टेज का माहौल बदल दिया. बिना किसी तैयारी के, बिना किसी हिचकिचाहट के मलाइका ने अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में डांस करना शुरू किया.उनका कॉन्फिडेंस, उनकी ग्रेस और डांस में पावर देखकर हर कोई उन्हें देखता ही रह गया.

सोशल पर यूजर्स के कमेंट

वीडियो वायरल होता ही फैंस की बारिश शुरू हो गई. कॉमेंट्स में मलाइका के लिए ऐसा प्यार देखने को मिला जो साबित करता है कि वह अब भी दिलों पर राज करती हैं. जहां एक यूजर ने कहा 'आंटी कहो या क्वीन, उनके सामने हर कोई फीका पड़ जाता है.' वहीं, दूसरे शख्स ने कमेंट करते हुए कहा 'ये रश्मिका के बस का का नहीं.' एक यूजर ने कहा 'उम्र तो बस एक नंबर है, वर्ना इन्हें मात देना अब भी अच्छी-अच्छी एक्ट्रेस के लिए मुश्किल है.'

‘पॉइजन बेबी’ गाने में फिर मलाइका का ग्लैमरस अंदाज़

गाना खुद भी अब चर्चा में है.जैस्मीन सैंडलस, सचिन-जिगर और दिव्या कुमार की आवाज़ में यह गाना धमाकेदार अंदाज़ में पेश किया गया है.वीडियो में मलाइका की अदाएं देखने लायक हैं, फिटनेस, फेस एक्सप्रेशन और स्क्रीन प्रेज़ेंस में वह अब भी बी-टाउन की सबसे ग्लैमरस सेलिब्रिटीज़ में से एक नजर आती हैं.आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की मौजूदगी के बावजूद हर किसी की नजर मलाइका पर ही टिक जाती है.

bollywood
अगला लेख