Malaika Arora के सेक्सी कर्व्स ने खींचा फैंस का ध्यान, ब्रालेट फ्लोरल टॉप में लूटी महफिल
मलाइका अरोड़ा आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'थामा' में एक खास आइटम नंबर करती नजर आएंगी. यह फिल्म 2025 की दिवाली के मौके पर रिलीज़ होगी. हाल ही में मलाइका मेलबर्न 2025 इंडियन फिल्म फेस्टिवल में जज के तौर पर भी शामिल हुई थी.

बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश और फिट एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को हाल ही में वीकेंड पर बांद्रा स्थित अपने नए रेस्टोरेंट स्कारलेट हाउस के बाहर देखा गया. 50 साल की उम्र में भी मलाइका यह साबित कर रही हैं कि उम्र सिर्फ एक संख्या है. उनकी सुडौल काया, बेदाग स्टाइल और कॉन्फिडेंस उन्हें बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और फिट महिलाओं में शामिल करते हैं. इस अवसर पर मलाइका ने हाई-वेस्ट ब्लू डेनिम्स के साथ एक अट्रैक्टिव ब्रालेट-स्टाइल फ्लोरल टॉप पहना था.
प्लंजिंग नेकलाइन और फिगर-हगिंग फिटिंग उनके कर्व्स को और भी खूबसूरत बना रही थी. इसके साथ ही वाइड-बेल्ट डिटेल ने उनके लुक में ग्लैमर का तड़का लगाया. उनके चिकने, सीधे बाल खुले थे और उन्होंने कम से कम एक्सेसरीज़ का इस्तेमाल किया, जिससे उनका नेचुरल ग्लो और सेक्सी अंदाज़ और भी निखरकर सामने आया. इस लुक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. फैंस उनकी उम्र को देखते हुए उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. किसी ने उन्हें 'गॉर्जियस' कहा तो किसी ने 'बला की खूबसूरत'
मलाइका का नया बिजनेस
मलाइका ने अपने बेटे अरहान खान और करीबी सहयोगियों के साथ मिलकर बांद्रा के पाली विलेज में एक रेस्टोरेंट, स्कारलेट हाउस, की सह-इस्टैब्लिशमेंट की है. अरहान खान, जो एक्टर-निर्माता अरबाज़ खान के बेटे हैं, मलाइका के साथ एंटरप्रेन्योरशिप की दुनिया में कदम रख चुके हैं. इस बीच, अरबाज़ खान अपनी निजी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं और मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी कर चुके हैं. अब उनके पहले बच्चे की उम्मीद की खबर भी सामने आई है.
दोबारा शादी करेंगी एक्ट्रेस
अपने खूबसूरत लुक्स और फिटनेस के अलावा, मलाइका अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. उन्होंने पहले अरबाज़ खान से शादी की थी, लेकिन 2016 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया और 2017 में तलाक हो गया. हाल ही में पिंकविला से बातचीत में, जब उनसे पूछा गया कि क्या वह दोबारा शादी करना चाहेंगी, तो मलाइका ने कहा, 'कभी ना मत कहना....मैं एक कट्टर रोमांटिक इंसान हूं और प्यार में विश्वास रखती हूं....मैं प्यार से जुड़ी हर बात पर विश्वास करती हूं.'
मलाइका का सफ़र
मलाइका अरोड़ा आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'थामा' में एक खास आइटम नंबर करती नजर आएंगी. यह फिल्म 2025 की दिवाली के मौके पर रिलीज़ होगी. हाल ही में मलाइका मेलबर्न 2025 इंडियन फिल्म फेस्टिवल में जज के तौर पर भी शामिल हुई थी. इस फेस्टिवल में उन्होंने IFFM डांस कॉम्पिटिशन में भी परफॉर्म किया. यह इवेंट 14 अगस्त से 25 अगस्त तक चला, जिसमें भारतीय सिनेमा से जुड़े स्क्रीनिंग, मास्टरक्लास और कल्चरल इवेंट ऑर्गनाइज किए गए.