मैच तो खेले जा रहे हैं...Sardaar Ji 3 में Hania Amir की कास्टिंग से ट्रोल हुए Diljit Dosanjh ने अब तोड़ी चुप्पी

'सरदार जी 3' की रिलीज से पहले सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांज को देशभर में आलोचानों का सामना करना पड़ा था, वजह थी 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में आतंकवादी हमला जिसमें 26 भारतीय मारे गए. जिसके बाद दोनों देशों में हर स्तर पर बिगड़ते रिश्तों में तनाव का माहौल रहा. इसी दौरान भारतीत फिल्म में हनिया का काम करना ना गवार गुजरा और लोगों ने इसके लिए दिलजीत को दोषी ठहराया जिसके बाद उन्होंने अब इसपर चुप्पी तोड़ी है.;

( Image Source:  Instagram : diljitdosanjh )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में मलेशिया में अपने कॉन्सर्ट के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर खुलकर बात की. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले, अपनी फिल्म 'सरदारजी 3' में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के शामिल होने और हाल ही में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी. दिलजीत ने बताया कि उनकी फिल्म 'सरदारजी 3' की शूटिंग उस समय हो चुकी थी, जब भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हो रहे थे. उन्होंने कहा कि उनके पास सोशल मीडिया और मीडिया में उठाए गए कई सवालों के जवाब हैं, लेकिन वे चुप रहे.

उन्होंने अपने फैंस और दर्शकों को बताया कि कभी-कभी किसी भी तरह की आलोचना या जहर को अपने अंदर नहीं लेना चाहिए. उन्होंने कहा, 'मैंने ज़िंदगी से यही सीखा है कि आप हर बात पर जवाब नहीं देते इसलिए मैं कुछ नहीं बोला.' दिलजीत ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए अपने कई वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि वे हमेशा अपने देश के झंडे का सम्मान करते हैं.  वीडियो में वे नेशनल फ्लैग को सलामी देते नजर आए. उन्होंने पंजाबी में भी अपने विचार शेयर किए और कहा कि जब फरवरी में उनकी फिल्म की शूटिंग चल रही थी, तब भारत-पाक मैच खेले जा रहे थे. 

मैच उसके बाद भी खेला गया 

इस दौरान दिलजीत ने पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जताया, यह हमला 22 अप्रैल को हुआ था और इसमें कुल 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. दिलजीत ने कहा कि उस समय और अब भी वे यही दुआ करते हैं कि आतंकियों को सख्त सज़ा मिले. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी फिल्म हमले से पहले पूरी हो चुकी थी और मैच उसके बाद खेला गया. दिलजीत ने यह भी बताया कि फिल्म 'सरदारजी 3' में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को शामिल करने के कारण उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी. फिल्म में नीरू बाजवा, गुलशन ग्रोवर और सपना पब्बी जैसे कलाकार भी हैं. फिल्म के निर्देशक अमर हुंदल हैं और यह फिल्म 27 जून को विदेशों में रिलीज़ हुई थी. 

दोनों देशों के बीच तनाव 

भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के बारे में बात करते हुए, सिंगर-एक्टर ने बताया कि पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों के बीच संबंध काफी तनावपूर्ण हो गए थे. 7 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमले किए.  इसके बाद पाकिस्तानी कई कलाकारों और हानिया के सोशल मीडिया अकाउंट भारत में बैन कर दिए गए. 

नहीं किया खिलाडियों का अभिवादन

हाल ही में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मैच हुआ. यह मुकाबला पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान की पहली भिड़ंत थी. भारत ने सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में पाकिस्तान को सात विकेट से हराया. हालांकि, विरोधी टीम ने भारत के खिलाड़ियों को अभिवादन करने से इनकार कर दिया. इस पर दिलजीत ने मीडिया की भी आलोचना की और कहा कि उन्हें राष्ट्र-विरोधी दिखाने की कोशिश की गई, लेकिन पंजाबी और सिख समुदाय कभी भी देश के खिलाफ नहीं जा सकते. 

किसी तरह के बकवास में शामिल नहीं होना 

दिलजीत ने अपने फैंस को यह भी समझाया कि वह कुछ महीनों तक चुप क्यों रहे. उनका कहना था कि उनके पास कई जवाब हैं, लेकिन उन्होंने सब कुछ अपने अंदर ही रखा. उन्होंने कहा कि वे किसी तरह की बकवास में शामिल नहीं होना चाहते और लोग किसी भी बात की  निगेटिविटी अपने ऊपर न लें. इस पूरी बातचीत के जरिए दिलजीत ने यह साफ किया कि वे अपने देश के प्रति हमेशा सम्मान रखते हैं, अपनी फिल्मों में सही कलाकारों को लेते हैं और अपने परिवार और फैंस के लिए हमेशा जिम्मेदार रहते हैं.. 

Similar News