'झूठ हमें हिला नहीं सकता...', AP Dhillon के कॉन्सर्ट विवाद पर Tara Sutaria ने तोड़ी चुप्पी; ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
AP Dhillon के हालिया कॉन्सर्ट के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री तारा सुतारिया को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. जिसके बाद अब तारा सुतारिया ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए एक पोस्ट शेयर की है.;
पंजाबी सिंगर AP Dhillon के हालिया कॉन्सर्ट के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री तारा सुतारिया की स्टेज पर मौजूदगी और परफॉर्मेंस ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा बटोरी. शो के दौरान AP Dhillon ने तारा को मंच पर बुलाया, दोनों ने साथ में डांस किया और एक पल ऐसा भी आया जिसने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी. इस पूरे घटनाक्रम के बाद तारा के बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया की मौजूदगी को लेकर भी तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
वायरल वीडियो के बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने तारा और वीर को ट्रोल करना शुरू कर दिया. कई लोगों ने दावा किया कि परफॉर्मेंस के दौरान वीर असहज नजर आ रहे थे. अब इस पूरे मामले पर तारा सुतारिया ने खुलकर प्रतिक्रिया दी है और अफवाहें फैलाने वालों को करारा जवाब दिया है.
तारा सुतारिया ने इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट
तारा सुतारिया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह AP Dhillon के साथ स्टेज पर डांस करती नजर आ रही हैं. इस पोस्ट के जरिए तारा ने उन लोगों पर निशाना साधा, जो उनके खिलाफ झूठी कहानियां गढ़ रहे हैं और वीडियो को चालाकी से एडिट कर पेश कर रहे हैं. तारा ने साफ शब्दों में कहा कि ऐसी अफवाहों का उन पर या उनके अपनों पर कोई असर नहीं पड़ता.
तारा ने अपनी पोस्ट में लिखा “जोरदार और गर्व से, हम सब साथ हैं!!! apdhillon पसंदीदा!!! क्या रात थी! हमारे गाने को इतना प्यार देने के लिए मुंबई का शुक्रिया और साथ में और भी संगीत और यादें बनाने की कामना. झूठी कहानियां, चालाकी से की गई एडिटिंग और पैसे देकर करवाए गए पीआर अभियान हमें हिला नहीं सकते! अंत में प्यार और सच्चाई की ही जीत होती है. इसलिए, धमकियों का ही मजाक उड़ाया गया है.” उनकी इस पोस्ट पर AP Dhillon और वीर पहाड़िया ने भी कमेंट किया है.
वायरल वीडियो पर क्या बोले वीर पहाड़िया?
इस विवाद पर वीर पहाड़िया ने भी ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया. उन्होंने साफ किया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा उनका रिएक्शन वीडियो किसी और गाने की परफॉर्मेंस का था, न कि थोड़ी सी दारू के दौरान का. वीर ने लिखा “यह भी बता दूं कि मेरा रिएक्शन वीडियो किसी दूसरे गाने के दौरान शूट किया गया था, वह भी 'थोड़ी सी दारू' के दौरान नहीं??? जोकर?”