फिल्म Param Sundari का पोस्टर हुआ रिलीज, जान्हवी और सिद्धार्थ के साउथ इंडियन लुक ने चुराया फैंस का दिल
एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर पहली बार दिनेश विजान की अपकमिंग फिल्म 'परम सुंदरी' में एक-साथ नजर आएंगे. यह फिल्म 2025 में रिलीज की जाएगी. अब देखना यह होगा कि क्या ये नई जोड़ी ऑडियंस का दिल जीतने में कामयाब रहती है या नहीं?;
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर पहली बार साथ में काम कर रहे हैं. वह दिनेश विजान की आने वाली फिल्म 'परम सुंदरी' के लीड एक्टर्स हैं. यह फिल्म केरल के खूबसूरत बैकवाटर्स पर आधारित एक क्रॉस-कल्चरल लव स्टोरी होगी. अब इस फिल्म से पहला पोस्ट रिलीज किया जा चुका है. जिसे देख फैंस हैरान हो गए हैं.
पोस्टर के साथ मैडॉक फिल्म्स ने एक कैप्शन में लिखा 'नॉर्थ का स्वैग, साउथ की शान,दो वर्ल्ड टकराती हैं और चिंगारी उड़ती हैं. दिनेश विजान प्रेजेंट करते हैं #परमसुंदरी, तुषार जलोटा की डायरेक्टेड एक प्रेम कहानी. परम के रूप में सिद्धार्थ मल्होत्रा और सुंदरी के रूप में जान्हवी कपूर से मिलें.'
परम सुंदरी का फर्स्ट लुक रिलीज
मोशन पोस्टर में सिद्धार्थ कैजुअल आउटफिट में शानदार दिख रहे हैं, जबकि जान्हवी रंग-बिरंगे एथनिक आउटफिट में बेहद सुंदर लग रही हैं. इसके बाद दोनों साउथ इंडियन आउटफिट में नजर आते हैं, जिसमें सिद्धार्थ जान्हवी को अपनी बाहों में उठाए हुए हैं.
कब होगी फिल्म रिलीज
तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित परम सुंदरी 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अब देखना यह होगा कि क्या जान्हवी और सिद्धार्थ की जोड़ी दर्शकों को पसंद आएगी या नहीं?
हाल ही में दिनेश विजान ने श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी स्टारर अपनी ब्लॉकबस्टर 'स्त्री 2' के साथ पहले ही एक हिट फिल्म दे चुके हैं. अमर कौशिक द्वारा डायरेक्टेड 'स्त्री 2' ने न केवल अपनी बेहतरीन कहानी बल्कि वरुण धवन और अक्षय कुमार के स्टार-स्टडेड कैमियो से भी जनता का एंटरटेनमेंट किया.
जान्हवी और सिद्धार्थ का वर्क प्रोफाइल
जान्हवी को आखिरी बार देवरा: पार्ट 1 में एनटीआर जूनियर के साथ देखा गया था. इस फिल्म में सैफ अली खान भी थे. देवरा जान्हवी की तेलुगु डेब्यू थी. इस साल उनकी मिस्टर एंड मिसेज माही और उलज भी रिलीज़ हुई. इस बीच, सिद्धार्थ को आखिरी बार योद्धा में देखा गया था.