Begin typing your search...

'पुष्पा 2' भगदड़ मामले में पुलिस ने Allu Arjun पर दागे ये सवाल, आखिर बाउंसर एंथनी को क्यों किया गिरफ्तार?

पुष्पा 2 फिल्म प्रीमियर के भगदड़ मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया. इसके तुरंत बाद एक्टर को गिरफ्तार किया गया था. इसके अल्लू अर्जुन को जमानत मिल गई, लेकिन उन्हें एक रात जेल में बितानी पड़ी.

पुष्पा 2 भगदड़ मामले में पुलिस ने Allu Arjun पर दागे ये सवाल, आखिर बाउंसर एंथनी को क्यों किया गिरफ्तार?
X
( Image Source:  Instagram/alluarjunonline )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 24 Dec 2024 5:44 PM IST

अल्लू अर्जुन की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. इस महीने की शुरुआत में संध्या थिएटर में उनकी फिल्म 'पुष्पा 2: द राइज' के प्रीमियर के दौरान भगदड़ में 35 साल महिला की मौत हो गई थी. इस हादसे के नौ दिन बाद 13 दिसंबर को पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया था. कुछ घंटों बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

वहीं, 4 दिसंबर को पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ की जांच के तहत अर्जुन को मंगलवार को पुलिस के सामने पेश होने का नोटिस जारी किया गया था. उन्हें सुबह 11 बजे पेश होने के लिए कहा गया था. इस पर एक्टर ने पहले कहा था कि वह जांच में सहयोग करेंगे. अब पुलिस एक्टर से सवाल कर रही है. चलिए जानते हैं पुलिस ने पूछताछ में क्या पूछा?

बाउंसर एंथनी हुए गिरफ्तार

प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ के सिलसिले में अल्लू अर्जुन के बाउंसर एंथनी को गिरफ्तार कर लिया गया है. एंथनी पर प्रोग्राम में कथित तौर पर फैंस को धक्का देने का आरोप है, जिससे घटना के लिए गड़बड़ी हुई. उन्हें क्राइम सीन रीक्रिएशन के लिए संध्या थिएटर ले जाया जाएगा.

एक्टर से पूछे गए ये सवाल

इस दौरान अल्लू अर्जुन से कई सवाल पूछे गए. क्या आपको पता था कि प्रीमियर में आने के लिए पुलिस की अनुमति नहीं दी गई थी? पुलिस की अनुमति न मिलने के बावजूद प्लान को आगे बढ़ाने का फैसला किसने लिया? क्या किसी पुलिस अधिकारी ने आपको बाहर भगदड़ के बारे में बताया था? आपको महिला की मौत के बारे में कब पता चला? बता दें कि अल्लू अर्जुन अपने वकील अशोक रेड्डी के साथ पूछताछ में शामिल हो रहे हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक पूछताछ सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) रमेश और सर्किल इंस्पेक्टर राजू की निगरानी में की जा रही है.

ये भी पढ़ें :Pushpa 2 The Rule stampede : प्रोड्यूसर Naveen Yerneni ने पीड़ित परिवार को दिए 50 लाख रुपये

अल्लू अर्जुन के घर के बाहर हुई थी पत्थरबाजी

इससे पहले अल्लू अर्जुन के घर के बाहर पत्थर फेंके गए थे. जहां खुद को उस्मानिया विश्वविद्यालय स्टूडेंट कहने वाले कुछ लोगों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की थी.

तेलंगाना विधायक का दावा

हाल ही में अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान भगदड़ के कारण एक महिला की मौत हो गई. इसके चलते एक्टर को एक दिन के लिए जेल भी जाना पड़ा. अब इस बात को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है. जहां तेलंगाना के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को राज्य विधानसभा में दावा किया कि महिला की मौत के बाद एक्टर ने कथित तौर पर कहा था कि अब फिल्म हिट होगी.

अगला लेख