Weekend Ka Vaar में फूटेगा Salman Khan का गुस्सा, Farhana Bhatt को मिलेगी तारीफ, इन कंटेस्टेंट को लगेगी फटकार

वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने फरहाना के गेम में लिए गए स्टैंड की सराहना की. उन्होंने कहा कि फरहाना ने जिस मजबूती से अपनी बात रखी, वह काबिल-ए-तारीफ है. हालांकि, सलमान ने बाकी कंटेस्टेंट्स को भी फटकार लगाई.;

( Image Source:  X : @IamRealNick1 )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 17 Oct 2025 2:41 PM IST

बिग बॉस 19 के 16 अक्टूबर के एपिसोड में जमकर ड्रामा देखने को मिला जब केप्टैंशिप टास्क में घरवालों की चिट्ठियां आईं. लेकिन इसमें शर्त यह थी कि जो कंटेस्टेंट दूसरे कंटेस्टेंट की चिट्ठी पढ़ने को दे देगा वो केप्टैंशिप दावेदार से बाहर हो जाएगा. जिस कंटेस्टेंट को केप्टैंशिप की दावे दारी में रहना है उसे दूसरे कंटेस्टेंट की चिट्ठी डिस्ट्रॉय करनी होगी. जहां प्रणीत मोरे, मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद और फरहाना भट्ट को उनकी चिट्ठी पढ़ने का मौका मिला वहीं. ट्विस्ट तब आया जब फरहाना के हाथ नीलम की चिट्ठी लगी और उसने उसे चिट्ठी देने के बजाएं डिस्ट्रॉय करना जरुरी समझा. जिसकी वजह से फरहाना केप्टैंशिप की दावेदारी में आगे बढ़ीं. लेकिन घरवालों का गुस्सा उन्हें काफी हद के बाहर झेलना पड़ा. दरसअल नीलम चिट्ठी न मिलने पर फूटफूटकर रोने लगी. जिससे पूरे घर का माहौल इमोशनल हो गया.

नीलम का रोना देख अमाल मलिक अपने आपे से बाहर हो गए, उन्होंने फरहाना से उनकी खाने की प्लेट छीन ली और कहा, 'मैं इसे खाने नहीं खाने दूंगा चाहे इसके लिए सलमान खान को खुद क्यों न आना पड़ें.' वहीं गौरव, नीलम के लिए डिस्ट्रॉय हुई चिट्ठी के कुछ टुकड़ें देखें और उनपर लिखा हुआ मैसेज उन्हें बता दिया. यह सुनते ही बिग बॉस का आदेश था कि गौरव डिस्ट्रॉय हुई चिट्ठी को लेटर बॉक्स में डाल दें, लेकिन बावजूद इसके वह कुछ टुकड़ें वह नीलम को देते है जिसे नीलम अपनी पॉकेट में छुपा लेती है. यह देखते ही बिग बॉस भड़क जाते हैं और बतौर सजा में वह टास्क ही रद्द कर देते है. हालांकि घरवालें उन्हें अनुरोध करते रहते है लेकिन बिग बॉस किसी भी नहीं सुनते. 

वीकेंड का वार अपडेट 

'वीकेंड का वार' शो को लेकर कई नए अपडेट सामने आए हैं. खबरों के मुताबिक, इस बार सलमान खान शो में सिंगर अमाल मलिक, शहबाज, मालती चाहर और गौरव खन्ना की जमकर क्लास लेने वाले हैं. हाल ही में जारी प्रोमो में दिखाया गया है कि सिंगर अमाल मलिक ने फरहाना से खाना खाने की प्लेट छीनकर तोड़ दी. जबकि फरहाना शांत बैठकर अपना खाना खा रही थी. अमाल के इस बर्ताव को देखकर सलमान खान काफी नाराज़ हुए और उन्होंने शो के दौरान उनकी जमकर फटकार लगाई. सलमान ने साफ कहा कि ऐसा व्यवहार किसी भी सिचुएशन में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

बेटे के सपोर्ट में आएंगे डब्बू मलिक

बताया जा रहा है कि इस वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान सभी कंटेस्टेंट्स को उनके रवैये और बर्ताव पर खुलकर आईना दिखाने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में सिंगर अमाल मलिक के पिता डब्बू मलिक भी शो में अपने बेटे का सपोर्ट करने के लिए पहुंचेंगे. बताया जा रहा है कि जैसे ही अमाल अपने पिता को सेट पर देखेंगे, वह भावुक हो जाएंगे. शो के दौरान डब्बू मलिक अपने बेटे की तारीफ करते हुए कहते हैं, 'तुम बहुत अच्छा कर रहे हो, परिवार तुमसे बहुत प्यार करता है, और देश भी तुमसे प्यार करता है.'

'मुझे देश की परवाह नहीं'

हालांकि, अमाल मलिक अपने पिता की इस बात पर थोड़ा अलग रिएक्शन देते हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे सिर्फ अपने परिवार की परवाह है, देश की नहीं.' उनका यह बयान सुनकर सलमान खान और डब्बू मलिक दोनों ही हैरान रह जाते हैं. सलमान तुरंत नाराज़ होकर कहते हैं, 'अमाल, तुम हमेशा ऐसी ही बकवास बातें करते हो. यह बिल्कुल गलत है, इसे अभी बंद करो.' इस पल से शो में काफी इमोशनल और ड्रामेटिक माहौल देखने को मिलेगा.

फरहाना की होगी तारीफ 

वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने फरहाना के गेम में लिए गए स्टैंड की सराहना की. उन्होंने कहा कि फरहाना ने जिस मजबूती से अपनी बात रखी, वह काबिल-ए-तारीफ है. हालांकि, सलमान ने बाकी कंटेस्टेंट्स को भी फटकार लगाई, जिन्होंने फरहाना के खिलाफ बिना वजह बातें कीं. उन्होंने फरहाना और शहबाज के झगड़े पर बात करते हुए कहा कि पारिवारिक मुद्दों को झगड़ों में नहीं घसीटना चाहिए, क्योंकि इससे रिश्तों में खटास आती है.

मालती चाहर को लगाई फटकार

सलमान खान ने इस एपिसोड में मालती चाहर को भी कड़ी फटकार लगाई. दरअसल, मालती ने शो में नेहल के कपड़ों पर एक टिप्पणी की थी, जो सलमान को बिल्कुल पसंद नहीं आई. सलमान ने मालती से सख्त लहजे में कहा, 'जो बात तुमने कही थी, उसे फिर से दोहराओ.' इसके बाद उन्होंने डांटते हुए कहा, 'तुम कौन होती हो ये तय करने वाली कि किसी को क्या पहनना चाहिए? किसी को उसके पहनावे के लिए जज करना बिल्कुल गलत है.'

गौरव खत्रा को भी सुननी पड़ी डांट

शो में सलमान खान ने गौरव खत्रा को भी आड़े हाथों लिया. दरअसल, गौरव नीलं के फटे हुए लेटर को लेकर ‘सिम्पैथी कार्ड’ खेलने की कोशिश कर रहे थे. सलमान ने नाराज़गी जताते हुए घर के बाकी सदस्यों से पूछा क्या उन्होंने किसी की भावनाओं का फायदा उठाने के लिए ऐसा किया?. इस पर मालती, फरहाना, नेहल और बसीर ने गौरव के खिलाफ हाथ उठाकर सहमति जताई. सलमान ने गौरव और नीलम दोनों को स्पष्ट चेतावनी दी कि गेम में इमोशनल ड्रामा नहीं, बल्कि ईमानदारी मायने रखती है. 

Similar News