Bigg Boss 19 के घर में चिट्ठियों का पिटारा लाया कबूतर, इमोशनल हुआ शो का माहौल, निकले आंसू
इस समय नेहल चुड़ासमा घर की कैप्टन हैं. लेकिन इस टास्क के बाद कुछ कंटेस्टेंट्स कैप्टेंसी की रेस से बाहर हो चुके हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि अगले हफ्ते कौन नया कैप्टन बनता है और घर की रणनीतियां किस दिशा में जाती हैं.

टीवी की दुनिया में अगर किसी रियलिटी शो ने सालों-साल दर्शकों का मनोरंजन किया है, तो वह है 'बिग बॉस'. हर सीजन की तरह इस बार भी 'बिग बॉस 19' दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा में है. झगड़े, दोस्ती, प्यार, रणनीति और गुटबाजी इन सबके बीच शो का हर एपिसोड कुछ नया पेश करता है. लेकिन इस हफ्ते शो में जो हुआ, उसने दर्शकों को हंसाने के बजाय रुला दिया. दिवाली के खास मौके पर 'बिग बॉस' ने घरवालों के लिए एक ऐसा टास्क रखा, जिसने सभी कंटेस्टेंट्स की भावनाओं को झकझोर दिया. जहां अब तक घर में हर कोई कैप्टेंसी के लिए जी-जान लगाता नज़र आता था, वहीं इस बार एक इमोशनल ट्विस्ट ने माहौल पूरी तरह बदल दिया.
जियो सिनेमा और हॉटस्टार ने शो का नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें दिखाया गया कि 'बिग बॉस' ने इस हफ्ते एक खास कैप्टेंसी टास्क की घोषणा की. लेकिन यह टास्क किसी प्रतियोगिता से कम नहीं, बल्कि एक दिल छू लेने वाला इमोशनल मोमेंट बन गया. 'बिग बॉस' ने बताया कि घरवालों को उनके परिवार से चिट्ठियां भेजी गई हैं. लेकिन एक शर्त थी जो कंटेस्टेंट अपनी चिट्ठी पढ़ना चाहता है, उसे कैप्टेंसी की रेस से बाहर होना पड़ेगा. यानी उन्हें अपने परिवार की बात सुनने की खुशी और कैप्टन बनने के मौके में से एक चीज़ चुननी थी. यह सुनते ही घर का माहौल इमोशनल हो गया. सभी कंटेस्टेंट्स के चेहरों पर एक्साइटमेंट और फीलिंग्स का मिक्सचर साफ झलकने लगा.
छोड़ी कैप्टेंसी की दावेदारी
प्रोमो में दिखाया गया कि कई कंटेस्टेंट्स ने बिना एक पल गंवाए अपने घर की चिट्ठी पढ़ने का फैसला किया. मृदुल तिवारी, प्रणित मोरे और कुनिका सदानंद जैसे सदस्यों ने कप्तानी की दावेदारी छोड़ते हुए अपने परिवार की चिट्ठी को गले से लगाया. यह पल इतना इमोशनल पल था कि घर के बाकी सदस्य भी अपने आंसू नहीं रोक पाए. जहां हर हफ्ते कैप्टेंसी को लेकर तीखी बहस, रणनीतियां और झगड़े होते हैं, वहीं इस बार प्यार और रिश्तों की गर्माहट ने पूरे घर का माहौल बदल दिया. सोशल मीडिया पर भी यह प्रोमो वायरल हो गया है. फैंस ने लिखा कि पहली बार 'बिग बॉस' में ऐसा पल देखने को मिला, जिसने दिल को छू लिया.'
बदल रहे हैं घर के समीकरण
इस समय नेहल चुड़ासमा घर की कैप्टन हैं. लेकिन इस टास्क के बाद कुछ कंटेस्टेंट्स कैप्टेंसी की रेस से बाहर हो चुके हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि अगले हफ्ते कौन नया कैप्टन बनता है और घर की रणनीतियां किस दिशा में जाती हैं. शो में जीशान कादरी के एविक्शन के बाद से माहौल भी काफी बदल गया है. कुछ खिलाड़ी अब खुलकर खेलते दिखाई दे रहे हैं, जबकि कुछ नए गठजोड़ और दोस्तियां बनने लगी हैं. इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में मृदुल तिवारी, गौरव खन्ना, नीलम गिरी और मालती चाहर का नाम शामिल है. यह देखना दिलचस्प होगा कि 'वीकेंड का वार' में किसकी विदाई होती है और किसे दर्शकों का प्यार बचा लेता है.
वीकेंड का वार होगा ग्लैमरस!
इस बार 'वीकेंड का वार' एपिसोड में बॉलीवुड की नई फिल्म 'थामा' की स्टारकास्ट रश्मिका मंदाना, आयुष्मान खुराना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी 'बिग बॉस' के मंच पर नज़र आने वाले हैं. माना जा रहा है कि इन सितारों की मौजूदगी से शो में एंटरटेनमेंट और चमक दोनों बढ़ने वाले हैं.