Zubeen Garg की आखिरी फिल्म ने तोड़ा रिकॉर्ड, ‘Roi Roi Binale’ ने 2 दिन में कमाए 4.58 करोड़, असम की टॉप 10 फिल्म लिस्ट में शामिल
असमिया सिनेमा में इस वक्त सिर्फ एक नाम गूंज रहा है ‘Roi Roi Binale’ और इसके साथ जुड़ा दिवंगत सिंगर-एक्टर Zubeen Garg का जादू. दर्शक अपने पसंदीदा स्टार को बड़े पर्दे पर आखिरी बार देखने के लिए थिएटरों की ओर उमड़ पड़े हैं. नॉर्थ-ईस्ट के लगभग हर सिनेमा हॉल में शो हाउसफुल चल रहे हैं. सिर्फ दो दिनों में फिल्म ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है.;
असमिया सिनेमा के सुपरस्टार जुबिन गर्ग का जादू एक बार फिर बड़े पर्दे पर छा गया है. उनकी आखिरी फिल्म ‘Roi Roi Binale’ ने रिलीज के महज दो दिनों में ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जिसकी चर्चा पूरे नॉर्थईस्ट में हो रही है.
दर्शक अपने पसंदीदा स्टार को बड़े पर्दे पर आखिरी बार देखने के लिए थिएटरों की ओर उमड़ पड़े हैं. नॉर्थ-ईस्ट के लगभग हर सिनेमा हॉल में शो हाउसफुल चल रहे हैं, सिर्फ दो दिनों में फिल्म ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. चलिए जानते हैं रोई रोई बिनाले का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.
पहले दो दिनों में शानदार प्रदर्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, रोई रोई बिनाले ने अपने दूसरे दिन यानी शनिवार को जबरदस्त परफॉर्म किया. फिल्म ने दूसरे दिन 2.73 करोड़ रुपये की कमाई की, जो पहले दिन की 1.85 करोड़ की ओपनिंग से लगभग 48% ज्यादा है. यह साबित करता है कि दर्शकों का प्यार और मुंह जुबानी प्रमोशन फिल्म को ऊंचाइयों तक पहुंचा रहा है.
सिर्फ 2 दिनों में फिल्म का कुल नेट कलेक्शन 4.58 करोड़ रुपये पहुंच गया है. वहीं, ग्रॉस कलेक्शन 5.40 करोड़ रुपये हो चुका है. फिल्म का बजट लगभग 5 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जिसका मतलब है कि आज यानी तीसरे दिन के बाद यह आधिकारिक तौर पर ‘हिट’ का तमगा हासिल कर लेगी.
48 घंटे में बना रिकॉर्ड, पछाड़ दी कई फिल्में
मात्र 48 घंटे के अंदर रोई रोई बिनाले असमिया सिनेमा के इतिहास की 8वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसने ‘मालामाल बॉयज़’ और ‘शिकार’ जैसी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है. इमोशन्स से भरी इस म्यूजिकल-रोमांटिक ड्रामा फिल्म को ऑडियंस जुबिन गर्ग की आखिरी याद में देख रहे हैं.
टॉप 10 फिल्मों में रोई रोई बिनाले
अब फिल्म उन टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है, जिनका असमिया सिनेमा में बॉक्स ऑफिस पर दबदबा रहा है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर ‘बिदुरभाई’ है, जिसने 15.75 करोड़ रुपये कमाए थे, उसके बाद ‘भैमों दा’ (14.31 करोड़) और ‘श्री रघुपति’ (13.81 करोड़) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में हैं. रोई रोई बिनाले ने केवल दो दिनों में इस लिस्ट में जगह बनाकर यह साबित कर दिया है कि दर्शकों के दिलों में जुबिन गर्ग की पॉपुलैरिटी आज भी उतनी ही मजबूत है जितनी पहले थी.