विजय देवरकोंडा से सगाई के बाद Rashmika Mandanna का पहला पोस्ट वायरल, फैंस के फिर उड़े होश
कहा जा रहा है कि Rashmika Mandanna ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा से सगाई की है और जल्द ही अगले साल दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इस खबर के बाद से ही ये दोनों एक्टर्स सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. अब इस बीच एक्ट्रेस रश्मिका ने एक पोस्ट शेयर किया है.;
हाल ही मीडिया में खबर फैली थी कि साउथ की नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने आखिरकार सगाई कर ली है. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई. दोनों की कुछ फोटोज भी वायरल हुई, जिसके बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद यह कपल जल्द ही शादी रचा सकता है.
हालांकि, अभी तक दोनों एक्टर ने इस बारे में कोई सफाई नहीं दी है. लेकिन इस अफवाह के बीच रश्मिका ने कुछ ऐसा किया जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. चलिए जानते हैं एक्ट्रेस ने क्या पोस्ट किया?
सगाई के बाद पहला पोस्ट
अफवाहों पर कोई सफाई देने के बजाय रश्मिका मंदाना इंस्टाग्राम पर अपनी आने वाली फिल्म ‘थम्मा’ के पहले गाने ‘तुम मेरे ना हुए’ की शूटिंग से जुड़ी कुछ खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं. कुछ ही घंटों में यह पोस्ट वायरल हो गई. फैंस ने जहां उनके लुक की तारीफ की, वहीं कई लोगों ने इसे उनकी सगाई की खबरों से जोड़ दिया.
‘थम्मा’ के गाने के पीछे की दिलचस्प कहानी
रश्मिका मंदाना ने अपने पोस्ट में बताया कि ‘तुम मेरे ना हुए’ गाने की शूटिंग का फैसला अचानक लिया गया था. उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया कि 'हम लगभग 10-12 दिनों से एक बेहद खूबसूरत लोकेशन पर शूटिंग कर रहे थे. आखिरी दिन हमारे डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स को अचानक आइडिया आया कि क्यों न यहां एक गाना शूट किया जाए. ये जगह इतनी खूबसूरत थी कि हमने तुरंत हामी भर दी. इसके बाद सिर्फ तीन-चार दिनों में पूरे गाने की शूटिंग और तैयारी पूरी कर ली गई. जब हमने इसका फाइनल आउटपुट देखा, तो हम सब बहुत हैरान थे. इतनी जल्दी में बना गाना इतना सुंदर लग रहा था, जैसे इसे महीनों की मेहनत से तैयार किया गया हो.'
रेड ड्रेस में रश्मिका का ग्लैमरस अंदाज़
इस पोस्ट में रश्मिका लाल रंग की खूबसूरत ड्रेस पहनें नजर आ रही हैं. उनकी मुस्कुराहट और नैचुरल चार्म ने फैंस का दिल जीत लिया. तस्वीरों में रश्मिका का लुक इतना अट्रैक्टिव है कि सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट के लाखों लाइक्स आ गए. फैंस ने इस पोस्ट को उनकी “हैप्पी सगाई लुक” तक करार दे दिया.