Ranveer Singh ने पाकिस्तानी फिल्म में किया था कैमियो? क्या है इस वायरल वीडियो का सच
रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म 'धुरंधर' को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में हैं. पाकिस्तान की असली जासूसी घटनाओं से प्रेरित इस फिल्म को वहां बैन कर दिया गया, लेकिन इसके बावजूद यह पाकिस्तान में सबसे ज्यादा पाइरेटेड फिल्म बन गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक दो हफ्तों में ही 20 लाख से ज्यादा अवैध डाउनलोड हुए.;
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन दिनों अपनी नई फिल्म 'धुरंधर' के कारण खूब सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है और दर्शकों से जमकर तारीफ भी बटोर रही है. फिल्म की कहानी पाकिस्तान की कुछ असली घटनाओं और जासूसी ऑपरेशनों से इंस्पायर्ड बताई जा रही है. इसी वजह से पाकिस्तान में इसे रिलीज करने की इजाजत नहीं मिली और वहां बैन कर दिया गया. लेकिन हैरानी की बात यह है कि बैन के बावजूद पाकिस्तान में इस फिल्म की सबसे ज्यादा पाइरेसी हुई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलीज के पहले दो हफ्तों में ही करीब 20 लाख से ज्यादा बार इसे अवैध तरीके से डाउनलोड किया गया, जिससे यह पाकिस्तान में सबसे ज्यादा पाइरेटेड फिल्म बन गई. पहले यह रिकॉर्ड शाहरुख खान की 'रईस' और रजनीकांत की '2.0' के पास था. लोग फिल्म की कहानी, रणवीर सिंह की जबरदस्त एक्टिंग और एक्शन सीक्वेंस की खूब तारीफ कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो फिर से वायरल हो गया है, जिससे रणवीर सिंह को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है.
सच में रणवीर ने किया कैमियो
यह वीडियो साल 2018 का है और पाकिस्तानी फिल्म 'तीफा इन ट्रबल' (Teefa in Trouble) का है. इस फिल्म में अली जफर लीड रोल में हैं और माया अली उनके साथ हैं. फिल्म के अंत में एक सीन आता है, जहां अली जफर का किरदार अपना सपना पूरा करके अपना टिक्का शॉप (Teefay De Tikkay) खोलता है. इसी शॉप के बड़े-बड़े होर्डिंग/बिलबोर्ड पर रणवीर सिंह की फोटो दिखाई जाती है, जहां वे टिक्का खाते हुए ब्रांड को प्रमोट कर रहे हैं. लोगों ने इसे देखकर सोचा कि रणवीर सिंह ने पाकिस्तानी फिल्म में कैमियो कर दिया है. लेकिन सच यह है कि यह कोई असली कैमियो नहीं था. रणवीर सिंह फिल्म में खुद नहीं गए थे, न ही कोई सीन शूट किया था. बस उनकी एक पुरानी फोटो है जो शायद 2016 के किसी एड कैंपेन से ली गई को इस होर्डिंग में इस्तेमाल किया गया था.
साथ कर चुके हैं काम
अली जफर और रणवीर सिंह पहले बॉलीवुड फिल्म 'किल दिल' (2014) में साथ काम कर चुके हैं और दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है. इसी दोस्ती की वजह से अली ने रणवीर से परमिशन ली और उनकी फोटो इस्तेमाल की. अली जफर ने भी इंटरव्यू में कहा था कि रणवीर बहुत अच्छे इंसान हैं, उन्होंने खुशी-खुशी अपनी फोटो देने की इजाजत दी.
सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन
इस पुराने वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने ढेर सारे मजेदार और हैरान करने वाले कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'हमजा अली मजारी पहले ही पहुंच गया था. एक कमेंट था, 'ये पाकिस्तानी फिल्म में क्या कर रहा है भाई?.' किसी ने लिखा, 'मुझे हैरानी होती है कि रणवीर और अली अब भी दोस्त हैं या नहीं 'किल दिल' के प्रमोशन के बाद तो इन्हें साथ नहीं देखा.' एक अन्य ने कहा, 'कहीं इस फिल्म को यश राज ने तो नहीं प्रोड्यूस किया है. '