साथ रहेंगे या भिड़ेंगे? The 50 शो में इन कपल्स की एंट्री से मचेगा बवाल
The 50 शो बेहद धमाकेदार होने वाला है, क्योंकि इसमें जाने-माने सेलेब्स हिस्सा लेंगे. सबसे खास बात यह है कि इस शो में बिग बॉस के कंटेस्टेंट भी धमाल मचाएंगे आएंगे, जिसके कारण शो को लेकर हाइप ज्यादा बनी हुई है. इतना ही नहीं, इस बार कई कपल भी साथ भी भिड़ेंगे.;
यह कहना गलत नहीं होगा कि इन दिनों सिर्फ रियलिटी शो The 50 की चर्चा हो रही है. ऑन एयर होने से पहले ही यह शो अपने यूनीक फॉर्मेट के लिए खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वहीं, अब तक तकरीबन 30 कंटेस्टेंट्स के नाम कंफर्म हो चुके हैं, जिनमें कुछ बिग बॉस के विनर और स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स शामिल हैं.
लेकिन इस बार शो में कुछ पॉपुलर कपल्स भी एंट्री लेने वाले हैं, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट दोगुना बढ़ गई है. ऐसे में सवाल यही है कि क्या ये कपल्स साथ रहकर गेम जीतेंगे, या जीत की दौड़ उन्हें एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा कर देगी? चलिए जानते हैं इस शो में कौन-से कपल बनेंगे कंटेस्टेंट?
प्रिंस और युविका चौधरी
प्रिंस नरूला रियलिटी शोज के पुराने खिलाड़ी हैं. उन्होंने स्प्लिट्सविला से लेकर बिग बॉस तक की ट्रॉफी जीती है. इतना ही नहीं, वह स्प्लिट्सविला शो जज भी कर चुके हैं और अब वह the 50 शो में नजर आएंगे. इतना ही नहीं, इस शो में उनकी पत्नी युविका चौधरी भी कंटेस्टेंट हैं. दरअसल इस कपल की लव स्टोरी बिग बॉस में ही शुरू हुई थी, जहां दोनों ने शो से बाहर आने के बाद शादी रचाई और उनकी एक बेटी भी है.
मोनालिसा और विक्रांत
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा और विक्रांत सिंह राजपूत को भला कोई कैसे भूल सकता है. लंबे समय से एक-दूसरे को डेट करने के बाद इस कपल ने बिग बॉस के शो में ही शादी रचाई थी. अब यह पावरफुल कपल the 50 शो में धमाल मचाने आ रहा है. अब ऐसे में देखना होगा कि क्या यह कपल एक साथ मिलकर खेलता है या ये शो दोनों के बीच दरार ला देगा.
निक्की तंबोली और अरबाज
इस लिस्ट में निक्की तंबोली और अरबाज का नाम भी शामिल है. दोनों ही लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हाल ही में अरबाज राइज एंड फॉल शो में नजर आए थे. वहीं, निक्की बिग बॉस में अपना दमखम दिखा चुकी हैं. दोनों को इस शो का टिकट मिल चुका है. ऐसे में फैंस बेहद एक्साइटेड हैं.
The 50 शो के बारे में
The 50 शो कलर्स पर 1 फरवरी को ऑन एयर होगा. इस शो में 50 कंटेस्टेंट होंगे, जो एक-दूसरे से भिड़ेंगे. वहीं, इस शो को फेमस सेलेब फराह खान होस्ट करेंगी.