उसकी यह जिद मेरे बस की नहीं....पवन सिंह ने तोड़ी चुप्पी, ज्योति सिंह पर लगाया चुनाव लड़ने के लिए दबाव बनाने का आरोप
ज्योति सिंह हाल ही में लखनऊ पहुंची थी पवन सिंह से मिलने जहां से उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि पुलिस उन्हें अपने पति से मिलने नहीं दे रही. जबकि अब पवन ने ज्योति के आरोपों का खंडन किया है और दावा किया है कि डेढ़ घंटा उनके और ज्योति के बीच बातचीत हुई थी.;
बिहार में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक माहौल में काफी हलचल मची हुई है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को विपक्षी दलों के दबाव का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच, हाल ही में एनडीए में दोबारा शामिल हुए पावर स्टार से राजनेता बने पवन सिंह की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. कुछ समय पहले उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया था, जब उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर लाइव होकर उन पर उत्पीड़न और गलत व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए थे.
इस घटना के बाद अब पवन सिंह ने अपनी बात रखने के लिए सोमवार को इंस्टाग्राम पर हिंदी में एक लंबा सा नोट लिखा है. इस पत्र में उन्होंने अपनी पत्नी द्वारा लगाए गए सभी आरोपों का जवाब देने की कोशिश की है. पवन सिंह ने अपने पत्र में लिखा कि उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने राजनीतिक फायदे के लिए उनका इस्तेमाल करने की कोशिश की. उन्होंने जनता को भगवान मानने की बात कही और लिखा, 'मैंने हमेशा जनता का सम्मान किया है, क्योंकि उनकी वजह से ही मैं आज इस मुकाम पर हूं क्या मैं कभी उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश करूंगा?.'
डेढ़ घंटे पवन-ज्योति के बीच हुई थी बात
उन्होंने यह भी बताया कि जब ज्योति सिंह उनके घर के पास वाली सोसाइटी में आई थीं, तब उन्होंने सम्मान के साथ उन्हें अपने घर बुलाया और करीब डेढ़ घंटे तक दोनों के बीच बातचीत हुई. पवन सिंह ने दावा किया कि उनकी पत्नी उन पर बार-बार चुनाव लड़ने के लिए दबाव डाल रही हैं, जबकि यह उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है. उन्होंने कहा, 'आपकी जिद केवल यह है कि मैं किसी भी तरह से चुनाव लड़ूं, लेकिन यह मेरी क्षमता से बाहर की बात है.'
पुलिस वहां पहले से मौजूद थी
पवन सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि यह अफवाह फैलाई गई कि उन्होंने पुलिस को बुलाया था, जबकि सच्चाई यह है कि पुलिस पहले से ही वहां मौजूद थी. पुलिस की मौजूदगी का मकसद यह सुनिश्चित करना था कि कोई अप्रिय घटना न हो, चाहे वह ज्योति सिंह के साथ आए लोगों की ओर से हो या किसी और की ओर से. इससे पहले, पवन सिंह ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जैसे वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी. इसके बाद पिछले हफ्ते वह दोबारा बीजेपी में शामिल हो गए.
बिहार में चुनाव
बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव 18वीं विधानसभा के लिए हैं, जिसमें कुल 243 सीटों पर मतदान होगा. यह चुनाव दो चरणों में आयोजित होंगे. पहला चरण 6 नवंबर 2025 को होगा, जिसमें 121 सीटों पर वोटिंग होगी, और दूसरा चरण 11 नवंबर 2025 को होगा, जिसमें 122 सीटों के लिए मतदान होगा. इस तरह, बिहार का राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है, और पवन सिंह का यह विवाद चुनाव से पहले एनडीए के लिए नई चुनौतियां खड़ी कर सकता है.