Pawan Singh और Neelam Giri के गाने Maar Dihi Paala ने यूट्यूब पर उड़ाया गर्दा, घंटों में आए 3M से ज्यादा व्यूज, यूजर्स बोले-सर्दी में गर्मी

Maar Dihi Paala गाने को लेकर भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में जबरदस्त चर्चा है. पवन सिंह और नीलम गिरी की जोड़ी ने यूट्यूब पर ऐसा धमाल मचाया है कि फैंस बार-बार इस गाने को देखने पर मजबूर हो गए हैं. रिलीज के कुछ ही घंटों में 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर चुका यह गाना इस वक्त ट्रेंडिंग में बना हुआ है. रोमांस, एनर्जी और दमदार म्यूजिक के मेल ने इस गाने को सर्दियों का सबसे “हॉट” भोजपुरी सॉन्ग बना दिया है.;

( Image Source:  youtube-@ Saregama Hum Bhojpuri )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 13 Jan 2026 8:00 PM IST

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक बार फिर पावर स्टार पवन सिंह ने धमाकेदार एंट्री मारी है, उनकी और नीलम गिरी की नई जोड़ी वाला गाना ‘Maar Dihi Paala’ रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है. गाने को कुछ ही घंटों में 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि लाइक्स और कमेंट्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

रोमांटिक केमिस्ट्री, एनर्जेटिक डांस और दिल छू लेने वाले म्यूजिक ने फैंस को दीवाना बना दिया है. सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे “सर्दी में गर्मी” देने वाला गाना बता रहे हैं, जो इस वक्त भोजपुरी म्यूजिक लवर्स की प्लेलिस्ट में टॉप पर बना हुआ है.

Maar Dihi Paala गाना हुआ रिलीज

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह की फैन फॉलोइंग किसी से छुपी नहीं है, वहीं नीलम गिरी भी अपनी खूबसूरती और परफॉर्मेंस से लगातार सुर्खियों में रहती हैं. Maar Dihi Paala में दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बनती है. डांस स्टेप्स से लेकर एक्सप्रेशंस तक, हर फ्रेम में दोनों का तालमेल साफ नजर आता है. फैंस का कहना है कि पवन सिंह के साथ नीलम गिरी की जोड़ी लंबे समय बाद इतनी परफेक्ट लगी है, जिसने स्क्रीन पर अलग ही जादू बिखेर दिया.

घंटों में 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज

सारेगामा हम भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस गाने को लाखों लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं, 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. कमेंट सेक्शन में फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. पवन सिंह और नीलम गिरी की जोड़ी, रोमांटिक माहौल और धमाकेदार म्यूजिक ने इस गाने को सुपरहिट बना दिया है. फैंस के रिएक्शन साफ बता रहे हैं कि यह जोड़ी आगे भी भोजपुरी इंडस्ट्री में कई और हिट्स देने वाली है.

रोमांटिक अंदाज और धमाकेदार बीट्स

इस गाने की सबसे बड़ी खासियत इसका रोमांटिक ट्रीटमेंट और एनर्जेटिक म्यूजिक है. खूबसूरत लोकेशन, शानदार कोरियोग्राफी और ग्लैमरस विजुअल्स ने गाने को और भी अट्रैक्टिव बना दिया है. पवन सिंह की दमदार आवाज और नीलम गिरी का बोल्ड लेकिन एलिगेंट अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. यही वजह है कि लोग इसे बार-बार देख रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं.

फैंस के रिएक्शन्स

इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में कोई लिख रहा है, “पवन भैया का गाना मतलब सीधा धमाका,” तो कोई कह रहा है, “अब बस पावर स्टार का ही राज है.” कुछ यूजर्स तो मजाकिया अंदाज में यह भी लिख रहे हैं कि “पूरा बॉलीवुड पवन सिंह से परेशान है.”कुल मिलाकर Maar Dihi Paala ने यूट्यूब पर गर्दा उड़ा दिया है. 

Similar News