मात्र 149 रुपये में देखें Dhurandhar, मेकर्स ने टिकट की सस्ती; जानें कब तक है ऑफर
रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ रिलीज के पांच हफ्ते बाद भी सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. दर्शकों की जबरदस्त डिमांड को देखते हुए मेकर्स ने 13 जनवरी 2026 (मंगलवार) को ब्लॉकबस्टर मंगलवार ऑफर लॉन्च किया है, जिसमें टिकट सिर्फ 149 रुपये में मिल रहा है. 831 करोड़ से ज्यादा भारत नेट और 1200 करोड़ से ऊपर वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ ‘धुरंधर’ हिंदी सिनेमा के इतिहास में नया रिकॉर्ड बना चुकी है.
'धुरंधर' (Dhurandhar) फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. रिलीज हुए पांच हफ्ते (लगभग 35-40 दिन) बीत जाने के बाद भी इसकी कमाई और दर्शकों का जोश कम होने का नाम नहीं ले रहा. अब फिल्म की सफलता को और बढ़ाने के लिए मेकर्स ने एक खास ऑफर लॉन्च किया है ब्लॉकबस्टर मंगलवार! आज यानी 13 जनवरी 2026 (मंगलवार) को टिकट की कीमत सिर्फ 149 रुपये कर दी गई है. ये ऑफर सिर्फ एक दिन के लिए है. इसका मकसद ज्यादा से ज्यादा लोग सिनेमाघर पहुंचें और इस ब्लॉकबस्टर को बड़े पर्दे पर देखें. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर इसकी अनाउंसमेंट की.
उन्होंने लिखा कि एक्साइटमेंट अभी भी बरकरार है, और Jio Studios व B62 Studios ने ये शानदार ऑफर दिया है. निर्देशक आदित्य धर, प्रोड्यूसर ज्योति देशपांडे और लोकेश धर के साथ रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना जैसे कलाकारों का नाम भी लिया. ऐसे ऑफर अक्सर फिल्मों को हफ्ते के बीच वाले दिनों में भी मजबूत रखने में मदद करते हैं, खासकर जब फिल्म अपने आखिरी हफ्तों में होती है. वैसे इस समय बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर चल रही है.
आज के आज ही देख लें 'धुरंधर'
प्रभास की नई फिल्म 'द राजा साहब' (The Raja Saab) रिलीज हुई है, जिसने पहले तीन दिनों में भारत में लगभग 108 करोड़ कमाए हैं. लेकिन 'धुरंधर' अभी भी मजबूत है और कई रिपोर्ट्स में ये नई फिल्म से बेहतर परफॉर्म कर रही है, खासकर हिंदी में।कुल मिलाकर, धुरंधर एक जबरदस्त सफलता है. अगर आपने अभी तक नहीं देखी, तो कल के 149 रुपये वाले ऑफर का फायदा जरूर उठाएं. ये मौका शायद ही दोबारा मिले! सिनेमाघर जाइए, बड़े पर्दे पर रणवीर सिंह का 'धुरंधर' देखिए और मजा लीजिए.
फिल्म ने रचा इतिहास
रणवीर सिंह की इस एक्शन से भरपूर थ्रिलर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है और अब भी मजबूती से चल रही है।फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं। उनके साथ अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन और सारा अर्जुन जैसे बड़े-बड़े कलाकार हैं. ये सभी कलाकारों ने अपनी-अपनी भूमिकाओं में कमाल का काम किया है, जिसकी वजह से फिल्म में एक्शन, सस्पेंस और देशभक्ति का शानदार मिश्रण दिखता है.
असली घटनाओं बेस्ड
फिल्म की कहानी भारत के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोवाल से जुड़ी असली घटनाओं से प्रेरित है. ये एक स्पाई थ्रिलर है, जिसमें भारतीय खुफिया एजेंटों के पाकिस्तान में गुप्त मिशन दिखाए गए हैं। रणवीर सिंह ने एक बहादुर और निडर गुप्तचर का किरदार निभाया है। उन्होंने लंबे बालों वाला खतरनाक लुक अपनाया है और कई लोगों का मानना है कि ये उनके करियर का अब तक का सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस है. पूरी फिल्म में तेज एक्शन, रोमांच और देशभक्ति की भावना भरपूर है, जो दर्शकों को सीट से बांधे रखती है.
कमाई के मामले में तोड़ा रिकॉर्ड
बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर ने कमाल के रिकॉर्ड बनाए हैं. ये अब हिंदी भाषा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है. इसने 'पुष्पा 2' के हिंदी कलेक्शन (821 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है. अब तक भारत में इसका नेट कलेक्शन 831 करोड़ से ज्यादा हो चुका है, और वर्ल्डवाइड ये 1200 करोड़ से ऊपर पहुंच गया है. कुछ रिपोर्ट्स में तो ये 1250 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है. कमाई के मामले में देखें तो: 'छावा' ने हिंदी में 601 करोड़, जवान ने 586 करोड़, अन्य 500 करोड़ क्लब वाली फिल्मों में 'स्त्री 2', 'गदर 2', 'पठान', 'एनिमल' और 'बाहुबली 2' शामिल हैं.





