Begin typing your search...

कौन है Karan Aujla की पत्नी Palak Aujla? जिनकी शादी पर मंडराया खतरा, सिंगर से भी कमाती है ज्यादा

बॉलीवुड और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर करण औजला इन दिनों विवादों में घिर गए हैं. अमेरिकी सिंगर MS Gori ने उन पर आरोप लगाया है कि करण ने रिलेशनशिप के दौरान अपनी शादीशुदा होने की सच्चाई छुपाई. इन आरोपों के सामने आने के बाद फैंस के बीच हलचल मच गई है और करण पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के सवाल उठने लगे हैं.

कौन है Karan Aujla की पत्नी Palak Aujla? जिनकी शादी पर मंडराया खतरा, सिंगर से भी कमाती है ज्यादा
X
( Image Source:  Instagram: palakkaujla, karanaujla )
रूपाली राय
By: रूपाली राय

Updated on: 13 Jan 2026 1:12 PM IST

बॉलीवुड सिंगर करण औजला (Karan Aujla ) विवादों में घिर गए है. सिंगर के ऊपर एक अमेरिकी सिंगर MS Gori ने गंभीर आरोप लगाया है. अमेरिकी सिंगर का दावा है कि करण ने उनसे रिलेशन बनाने से पहले शादीशुदा होने की बात छुपाई और अब उनकी सच्चाई सामने लाएंगी. सिंगर पर लगे गंभीर आरोप उनके फैंस को परेशान कर रहा है कि शादीशुदा होने के बावजूद करण एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर कर रहे थे.

बता दें कि करण ने पलक औजला शादी की जो लाइमलाइट से थोड़ा दूर रहती है. करण औजला की पत्नी हैं, जो पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े नाम हैं. पलक खुद एक सफल मेकअप आर्टिस्ट, एंटरप्रेन्योर और बिजनेसवुमन हैं. वे कनाडा में जन्मी और पली-बढ़ी हैं, लेकिन पंजाबी मूल की हैं सिख फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. उनकी मां का नाम मनु गिल है.

कौन हैं पलक औजला?

उन्होंने अपना मेकअप स्टूडियो PKR Studio - Makeup by Palak कनाडा में शुरू किया था. जहां ब्राइडल और स्पेशल इवेंट्स के लिए मेकअप सर्विस देती हैं. हाल के सालों में उन्होंने दुबई में एक लग्जरी लेडीज सैलून Maison Palkè खोला है, जिसमें वे CEO और फाउंडर हैं. यह सैलून हाई-एंड ब्यूटी सर्विसेज, लग्जरी प्रोडक्ट्स और पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस के लिए जाना जाता है. करण औजला भी इस बिजनेस में उनके साथ जुड़े हुए हैं को-ऑनर की तरह.

कब हुई शादी

करण और पलक की मुलाकात 2014 में कनाडा में हुई थी. दोनों ने लगभग 9 साल डेटिंग की, साथ रहते थे और फिर मार्च 2023 में शादी की कुछ रिपोर्ट्स में 2 मार्च 2023 लिखा है. यह शादी काफी ड्रीमी और प्राइवेट थी, जिसमें फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स शामिल थे. पलक बहुत सपोर्टिव हैं करण कई इंटरव्यूज में कह चुके हैं कि पलक उनके साथ रहते हुए वे सबसे ज्यादा रियल फील करते हैं. करण ने एक पॉडकास्ट में कहा था कि पलक ही वो इंसान हैं जिनके साथ वे सबसे ज्यादा कंफर्टेबल हैं. वे एनिमल लवर भी हैं और उनके दो पेट डॉग्स हैं Coco और Boss.

इस जोड़ी को क्यूट और इंस्पायरिंग मानते हैं फैंस

पलक का इंस्टाग्राम काफी एक्टिव है, जहां वे ब्यूटी, फैशन, सैलून और करण के साथ अपनी लाइफ शेयर करती हैं. हाल में उनके सैलून के ग्रैंड ओपनिंग की वीडियोज और फोटोज वायरल हुए हैं. पलक और करण की जोड़ी को लोग बहुत क्यूट और इंस्पायरिंग मानते हैं. करण की सक्सेस के पीछे पालक का सपोर्ट बहुत बड़ा रोल प्ले करता है. दोनों दुबई में लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं और साथ में बिजनेस भी संभालते हैं. लेकिन चीटिंग के आरोपों से फिलहाल लोग करण पर सवाल उठा रहे है.

bollywood
अगला लेख