Begin typing your search...

Karan Aujla पर अमेरिकी सिंगर MS Gori ने लगाए बड़े गंभीर आरोप! शादीशुदा होते हुए किया एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर

पंजाबी सिंगर करण औजला इन दिनों अपने गानों से ज्यादा एक बड़े विवाद को लेकर चर्चा में हैं। अमेरिका में रहने वाली सिंगर और इन्फ्लुएंसर एमएस गोरी ने आरोप लगाया है कि शादीशुदा होने के बावजूद करण औजला ने उनसे रिलेशनशिप बनाने की कोशिश की। गोरी का दावा है कि बाद में उनकी आवाज दबाने और झूठी अफवाहें फैलाने की कोशिश की गई। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट, स्टोरी और कथित सबूत भी शेयर किए हैं। फिलहाल करण औजला या उनकी टीम की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Karan Aujla पर अमेरिकी सिंगर MS Gori ने लगाए बड़े गंभीर आरोप! शादीशुदा होते हुए किया एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर
X
( Image Source:  Instagram: karanaujla, msgorimusic )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 13 Jan 2026 12:42 PM IST

पंजाबी सिंगर करण औजला (Karan Aujla) इन दिनों काफी चर्चा में हैं. उनकी शादी से पहले और 'तौबा तौबा' जैसे हिट गानों से मिली लोकप्रियता ने उन्हें बॉलीवुड में भी बड़ा नाम दिया. खासकर फिल्म 'बैड न्यूज़' में विक्की कौशल के साथ उनका गाना इतना पॉपुलर हुआ कि विक्की कौशल खुद उनके फैन बन गए. करण की फैन फॉलोइंग बहुत तेजी से बढ़ी और लोग उन्हें बहुत पसंद करने लगे. लेकिन अब उनकी जिंदगी में कुछ परेशानियां आ गई हैं.

सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ कुछ गंभीर अफवाहें और आरोप फैल रहे हैं, जिससे उनका नाम खराब होने की बात हो रही है. एक अमेरिका में रहने वाली सिंगर और इन्फ्लुएंसर एमएस गोरी (इंस्टाग्राम पर msgorimusic) ने करण औजला पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि करण अपनी पत्नी पलक औजला से शादीशुदा होने के बावजूद उनसे रिलेशनशिप बनाने की कोशिश की और संबंध बनाए.

करण ने छुपाई शादीशुदा होने की बात

एमएस गोरी का कहना है कि जब उन्होंने करण के साथ रिलेशनशिप शुरू की थी, तब उन्हें यह पता ही नहीं था कि करण पहले से शादीशुदा हैं. बाद में जब उन्हें पता चला, तो उन्होंने इस बारे में बात की, लेकिन करण की टीम ने उन्हें चुप कराने की कोशिश की. उन्होंने दावा किया है कि करण की टीम ने एक इन्फ्लुएंसर से संपर्क करके उनके बारे में झूठी अफवाहें फैलाईं ताकि यह मामला दब जाए. गोरी ने कहा कि उन्हें सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया और उनकी आवाज दबाने की कोशिश हुई.

मैं चुप नहीं रहूंगी

एमएस गोरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जिनके करीब 25,000 फॉलोअर्स हैं. इस बारे में पोस्ट और स्टोरी शेयर की हैं. एक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि इस साल की घटनाओं ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया है. मीडिया में फैली झूठी खबरों के बारे में पता चला और यह समझ आया कि उनकी आवाज कितनी जरुरी है. उन्होंने कहा कि दुनिया भर में बहुत से पुरुष और महिलाएं ऐसे मामलों में चुप रह जाते हैं, लेकिन अब वह चुप नहीं रहेंगी.

उन्होंने कुछ स्क्रीनशॉट और सबूत भी शेयर किए हैं, जिसमें टीम द्वारा धमकी या दबाव डालने की बात कही गई है. गोरी ने आगे कहा कि उनकी हिम्मत देखकर कुछ भारतीय हस्तियां भी उनसे संपर्क कर रही हैं और वह इस मामले में और डिटेल्स शेयर करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने 'अभिषेक मीडिया' जैसे इंस्टाग्राम पेज से भी संपर्क करने की बात कही और एक वीडियो भी पोस्ट किया.

कौन है करण औजला की पत्नी?

दूसरी तरफ, करण औजला की पत्नी पलक औजला कनाडा की रहने वाली हैं. वह मेकअप आर्टिस्ट और बिजनेसवुमन हैं. पलक का इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीब 2.34 लाख फॉलोअर्स हैं. वह दुबई में एक लग्जरी लेडीज सैलून मैसन पाल्के की सीईओ हैं, जिसमें उनके पति करण भी को-ऑनर हैं. दोनों की शादी 2023 में हुई थी. यह एक बहुत प्यारी लव स्टोरी मानी जाती है, क्योंकि वे सालों से एक-दूसरे को जानते थे. अभी तक करण औजला या उनकी टीम ने इन आरोपों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. सोशल मीडिया पर यह मामला तेजी से वायरल हो रहा है और लोग अलग-अलग राय दे रहे हैं.

bollywood
अगला लेख