मेरा सबसे हैंडसम दोस्त.... महाभारत' को-एक्टर को यादकर इमोशनल हुई Roopa Ganguly
68 साल की उम्र में कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद पंकज धीर का निधन हो गया. फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने जानकारी दी कि पंकज पिछले कई महीनों से अस्पताल जा रहे थे. आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली.;
1988 से 1990 के बीच प्रसारित बी.आर. चोपड़ा की मशहूर टीवी शो 'महाभारत' आज भी भारतीय टेलीविज़न के इतिहास में एक मील का पत्थर मानी जाती है. इस सीरीज़ में हर किरदार ने दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाई, और उन्हीं यादगार कलाकारों में से एक थे पंकज धीर, जिन्होंने कर्ण का किरदार निभाया था. उनके साथ काम करने वाली एक्ट्रेस रूपा गांगुली, जिन्होंने द्रौपदी की भूमिका निभाई थी, उन्होंने हाल ही में पंकज धीर को याद करते हुए भावुक श्रद्धांजलि दी.
एनडीटीवी से बात करते हुए रूपा गांगुली ने पुराने दिनों की यादें ताज़ा करते हुए कहा, 'पंकज नीतीश भारद्वाज (जिन्होंने कृष्ण का किरदार निभाया था) के बाद सेट पर सबसे हैंडसम इंसान थे. मैं उन्हें मैसेज करके अक्सर कहती थी, 'मेरा सबसे हैंडसम दोस्त. उन्हें पता था कि लोग उन्हें कितना हैंडसम मानते हैं, लेकिन इसके बावजूद वो बहुत हम्बल व्यक्ति थे.' रूपा ने मुस्कराते हुए बताया कि जहां पुनीत इस्सर (दुर्योधन) और फिरोज खान (अर्जुन) जैसे उनके साथी कलाकार काफी चुलबुले और मज़ाकिया थे, वहीं पंकज हमेशा संकोची, शांत और सधी हुई शख्सियत के व्यक्ति थे.
कभी बीमारी के बारें में बताया नहीं
रूपा गांगुली ने बताया कि उन्हें पंकज धीर की तबीयत के बारे में कुछ भी पता नहीं था. उन्होंने इमोशनल होकर कहा, 'मैंने उनसे करीब एक साल पहले मैसेज पर बात की थी, लेकिन उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में कभी कुछ नहीं बताया. जब मुझे उनके निधन की खबर मिली, मैं टूट गई. उन्होंने कभी अपने दर्द या परेशानी को ज़ाहिर नहीं किया.' रूपा ने यह भी बताया कि वह उनसे बहुत साल पहले मिली थीं, लेकिन दोनों कभी-कभार मैसेज के ज़रिए संपर्क में रहते थे. उनके लिए पंकज धीर सिर्फ एक को-एक्टर नहीं, बल्कि एक बेहद सच्चे और सज्जन इंसान थे.
पंकज धीर का निधन
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, 68 साल की उम्र में कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद पंकज धीर का निधन हो गया. फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने जानकारी दी कि पंकज पिछले कई महीनों से अस्पताल जा रहे थे. आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार बुधवार शाम मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पर किया गया. इस मौके पर बॉलीवुड के कई सितारे उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे. जिनमें सलमान खान, अरबाज़ खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा, पुनीत इस्सर और मीका सिंह जैसे नाम शामिल थे. उनके परिवार में पत्नी अनीता धीर और बेटा निकितिन धीर हैं, जो खुद भी एक मशहूर एक्टर हैं और कई फिल्मों व टीवी शो में काम कर चुके हैं.
एक्टिंग करियर और यादगार रोल्स
महाभारत के बाद पंकज धीर की लोकप्रियता आसमान छू गई थी. उन्होंने उस दौर की कई सफल फिल्मों में काम किया. उनकी कुछ चर्चित फिल्में थी- 'सड़क', 'सनम बेवफा', 'आशिक आवारा', 'सोल्जर' (बॉबी देओल के साथ), 'बादशाह' (शाहरुख खान के साथ), 'अंदाज़' (अक्षय कुमार के साथ), 'ज़मीन और टार्ज़न' (अजय देवगन के साथ). इन फिल्मों के अलावा उन्होंने टीवी पर भी कई यादगार किरदार निभाए. 2000 के दशक में वे 'तीन बहुरानियां', 'राजा की आएगी बारात' और 'ससुराल सिमर' का जैसे लोकप्रिय शोज़ में दिखाई दिए.
'महाभारत' से लेकर 'चंद्रकांता' तक
पंकज धीर सिर्फ महाभारत के कर्ण के रूप में नहीं, बल्कि चंद्रकांता जैसे प्रसिद्ध फैंटेसी शो में राजा शिवदत्त के रोल से भी दर्शकों के दिलों में बसे. उनकी दमदार आवाज़, प्रभावशाली स्क्रीन प्रेज़ेंस और गंभीर एक्टिंग ने उन्हें भारतीय टेलीविज़न के सबसे यादगार खलनायकों और नायकों में से एक बना दिया. उनके निधन से न केवल महाभारत की टीम, बल्कि पूरा फिल्म और टीवी जगत शोक में डूब गया
अंतिम संस्कार में पहुंचे ये सेलेब्स
पंकज बी.आर. चोपड़ा की महाभारत में कर्ण और काल्पनिक नाटक चंद्रकांता में राजा शिवदत्त की भूमिका निभाने के लिए जाने जाते थे. पीटीआई ने निर्माता अशोक पंडित के हवाले से बताया, 'आज सुबह कैंसर के कारण उनका निधन हो गया. पिछले कुछ महीनों से वह अस्पताल के चक्कर लगाते रहे थे.' पंकज का अंतिम संस्कार बुधवार शाम पवन हंस श्मशान घाट पर किया गया. सलमान खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अरबाज खान, पुनीत इस्सर और मीका सिंह समेत कई सितारों ने श्मशान घाट पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उनके परिवार में पत्नी अनीता धीर और बेटा निकितिन धीर हैं, जो खुद भी एक एक्टर हैं.