Malaika Arora पैपराजी के सामने स्ट्रेच मार्क्स फ्लॉन्ट करने पर हुईं ट्रोल, सपोर्ट में आए फैंस, कहा - वो भी इंसान है

मलाइका ने अपनी आउटिंग के दौरान, उन्होंने स्लीवलेस कोको-ब्राउन क्रॉप टॉप और मैचिंग हाई-वेस्ट जॉगर्स पहने, स्लीक बन, ओवरसाइज़्ड सनग्लासेस और एक बड़ा टोट बैग के साथ अपने लुक को पूरा किया.;

( Image Source:  Instagram )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) एक बार फिर अपने कॉंफिडेंट और सेल्फ-लव के जरिए इंटरनेट पर छा गई है. इस बार उन्होंने मुंबई में अपनी हालिया सैर के दौरान क्रॉप टॉप में अपने स्ट्रेच मार्क्स को फ्लॉन्ट करके ऐसा किया. मलाइका, जो अपने पूर्व पति अरबाज खान के साथ एक बेटे की मां हैं, हाल ही में मुंबई में एक स्टाइलिश अंदाज में नज़र आईं, जहां उन्हें पब्लिक आउटिंग के दौरान पैपराज़ी ने अपनी तस्वीरों में कैद कर लिया और यह लुक उनके फैशन सेंस और कॉन्फिडेंस का सबूत था.

अपनी आउटिंग के दौरान, उन्होंने स्लीवलेस कोको-ब्राउन क्रॉप टॉप और मैचिंग हाई-वेस्ट जॉगर्स पहने, स्लीक बन, ओवरसाइज़्ड सनग्लासेस और एक बड़ा टोट बैग के साथ अपने लुक को पूरा किया. लेकिन जिस चीज़ ने सबका ध्यान खींचा, वह था बिना मेकअप के अपने स्ट्रेच मार्क्स दिखाना और कॉन्फिडेंस के साथ पैपराज़ी के सामने से गुज़रना. हालाँकि कई लोगों ने उनके स्ट्रेच मार्क्स के लिए ट्रोल भी किया, वहीं कुछ फैंस उनके सपोर्ट में आए और बताया कि औरत के जीवन में मां बनने के बाद सबसे खूबसूरत निशानी है. 

स्ट्रेच मास्क नार्मल है 

एक फैन ने कहा, 'वो स्ट्रेच मार्क्स नहीं है - वो वेट लॉस सर्जरी के मार्क्स है.' दूसरे ने कहा, 'यह दिन पर दिन कैसी होती जा रही हैं.' एक ने एक्ट्रेस के स्ट्रेच मास्क पर सवाल उठाते हुए कहा, 'एक बच्चे में इतना ज्यादा और लम्बें समय तक स्ट्रेच मास्क है यह थोड़ा अजीब है.' वहीं कुछ फैंस मलाइका के सपोर्ट में आए. उनके सपोर्टर ने कहा, 'बस बड़े हो जाओ. इसमें कुछ भी नया नहीं है। हर औरत जो मां बनती है, उसके शरीर पर स्ट्रेच मास्क होते हैं. हम पहले से ही इसे नार्मल मान चुके हैं.' दूसरे ने कहा, 'क्या वह इंसान नहीं है? एक महिला होने के नाते, बच्चे को जन्म देना और स्ट्रेच मार्क्स होना बहुत सामान्य बात है. दिमाग को बत्ती जलाओ यार.' 

कहां  बिजी हैं मालाइका

वर्क फ्रंट की बात करें तो मलाइका फिलहाल कोरियोग्राफर-निर्देशक रेमो डिसूजा के साथ 'हिप हॉप इंडिया सीजन' 2 की जज हैं. यह शो 14 मार्च को अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर लाइव हुआ. 'हिप हॉप' सीजन 2 में ग्यारह हिप-हॉप डांस एक्ट दिखाए जाएंगे, जो अनदेखी वीडियो डायरियों के जरिए से उनकी यात्रा की झलक दिखाएंगे और पर्दे के पीछे की फुटेज का खुलासा करेंगे. मनीषा रानी और विकेड सनी शो के सीजन को होस्ट करेंगे. इस शो से पहले मलाइका ने 'झलक दिखला जा', 'इंडियाज बेस्ट डांसर' और 'इंडियाज गॉट टैलेंट 'जैसे अन्य डांस रियलिटी शो को जज किया है. 

Similar News