Chahatt Khanna कौन? तलाक बना कलंक, लोग कहते हैं गोल्ड डिगर, काम करने से करते हैं मना
चाहत की मुलाकात बिजनेसमैन भरत नरसिंघानी से तब हुई जब वह 16 साल की थी. दिसंबर 2006 में शादी करने से पहले दोनों ने छह साल तक डेटिंग की. हालांकि, चार महीने बाद, वे अलग हो गए.

'बड़े अच्छे लगते हैं' जैसे हिट शो के लिए जानी जाती चाहता खन्ना (Chahatt Khanna) इन दिनों अपने लेटेस्ट इंटरव्यू से लाइमलाइट में है. हाल ही में हाउटरफ्लाई के साथ एक इंटरव्यू में चाहत ने अपने दर्दनाक तलाक के बारे में बात की और याद किया कि इस वजह से लोग उनके साथ काम करने से मना कर देते थे. टेलीविज़न एक्ट्रेस चाहत की पहली शादी कम समय के लिए और ज्यादा दिन चल नहीं पाई.
वह चार महीने में ही अपने पति से अलग हो गई. इसके बाद उनकी दूसरी शादी भी काम नहीं कर पाई और वो भी तलाक के कगार पर आ गई. चाहत ने कहा, 'तलाक लेना कभी भी आसान फैसला नहीं होता खासकर तब जब आपके बच्चे हो.' उन्होंने कहा, 'मेरा दूसरा तलाक भी काफी दर्दनाक था मेरी एक बेटी फरहान के साथ रहती है और एक मेरे साथ रहती है. हां, को-पैरेंट्स होते हुए मैं और फरहान अच्छा रिश्ता रखते हैं क्योंकि बच्चो की वजह से हमें एक दूसरे से बातचीत करनी पड़ती है.'
लोग कहते हैं गोल्ड डिगर
एक्ट्रेस के कहा, 'तलाक तब और भी मुश्किल हो जाता है जब आप इंडस्ट्री में अपनी खुद की पहचान स्टैब्लिश करते हैं और आपका एक नाम बन चुका होता है. ऐसा कई बार हुआ है जब लोगों ने मुझे गोल्ड डिगर कहा, क्योंकि उनका मानना है कि मैंने तलाक में मोटी एलिमनी ली है. जबकि मैंने अपने दोनों ही तलाक में एलिमनी नहीं ली.' एक्ट्रेस ने बताया कि कुछ लोग उन्हें सोने की खुदाई करने वाली कहते हैं, लेकिन मैं सोचती हूं कि आखिर सोना कहा है?. लोग मुझे मैसेज करते हैं और मुझे डी.एम. करते हैं, कहते हैं कि मैं एलिमनी पर जी रही हूं.'
टूटी दो शादियां
चाहत की मुलाकात बिजनेसमैन भरत नरसिंघानी से तब हुई जब वह 16 साल की थी. दिसंबर 2006 में शादी करने से पहले दोनों ने छह साल तक डेटिंग की. हालांकि, चार महीने बाद, वे अलग हो गए, एक्ट्रेस ने आरोप लगाया कि नरसिंघानी और उनके परिवार ने उनके साथ शारीरिक और इमोशनली दुर्व्यवहार किया था. 2013 में चाहत ने बॉलीवुड राइटर शाहरुख़ मिर्ज़ा के बेटे फरहान मिर्ज़ा से शादी की. हालांकि, पांच साल बाद, 2018 में चाहत ने यौन और मानसिक उत्पीड़न का हवाला देते हुए तलाक के लिए अर्जी दी. उनकी शादी से उनके दो बच्चे हैं