Begin typing your search...

Jaat Box Office Collection Day 1: Gadar 2 का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई Jaat, ओपनिंग में कमाए 9.50 करोड़

यह आंकड़ा शुरूआती आंकड़ों पर आधारित है और रात के शो की कमाई के साथ बढ़ सकता है, अगर वॉक-इन बुकिंग मजबूत रही तो संभावित रूप से इसे दोहरे अंकों (10 करोड़ या उससे अधिक) में पहुंचा सकता है.

Jaat Box Office Collection Day 1: Gadar 2 का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई Jaat, ओपनिंग में कमाए 9.50 करोड़
X
( Image Source:  IMDB )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 11 April 2025 6:10 AM IST

सनी देओल एक और ब्लॉकबस्टर की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन 'जाट' (Jaat) उनकी साल 2023 में आई 'गदर 2' की तरह थिएटर में गर्दा नहीं उड़ा पाई. जाट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे वन की बात करें तो ओपनिंग डे पर, एक्शन फिल्म ने 9.50 करोड़ कमाए, जो निश्चित रूप से एक सम्मानजनक आंकड़ा है, लेकिन सनी की पिछली फिल्म की तुलना में यह कम है. 'गदर 2' ने 2023 में भारत में ओपनिंग डे पर 40 करोड़ कमाए थे.

Sacnilk.com के अनुसार, यह आंकड़ा शुरूआती आंकड़ों पर आधारित है और रात के शो की कमाई के साथ बढ़ सकता है, अगर वॉक-इन बुकिंग मजबूत रही तो संभावित रूप से इसे दोहरे अंकों (10 करोड़ या उससे अधिक) में पहुंचा सकता है. फिल्म ने आज कुल 12.89% हिंदी ऑक्यूपेंसी देखी है, जिसमें दोपहर के शो 15.41% और शाम के शो 13.69% हैं, हालांकि रात के शो का डेटा अभी भी पेंडिंग है.

बन सकती है सबसे बड़ी ओपनिंग

'गदर 2' की तुलना में सनी की इस फिल्म ने 40.1 करोड़ की ओपनिंग की थी, लेकिन वह एक सीक्वल थी जिसमें बहुत ज़्यादा नॉस्टेल्जिया हाइप था. 'जाट' के उस लेवल तक पहुंचने की उम्मीद नहीं है, हालांकि अगर यह दिन के अंत तक 10 करोड़ पार कर जाती है, तो यह सनी की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग बन सकती है. गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को प्रोड्यूस्ड पीपल मीडिया फैक्ट्री और मैथरी मूवी मेकर्स ने किया है. फिल्म में सैयामी खेर, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह भी हैं. वहीं पहली बार सनी के साथ फिल्म में रणदीप हुडा नजर आए हैं.

ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर होगी रिलीज

वनइंडिया के अनुसार, डिजिटल रिलीज़ के लिए, जाट कथित तौर पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के बाद नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी. बॉलीवुड की आम रिलीज़ शेड्यूल के आधार पर, फ़िल्म के मई के अंत या जून की शुरुआत में ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज़ होने की उम्मीद है. हालांकि नेटफ्लिक्स एक्सक्लूसिव स्ट्रीमिंग पार्टनर है, लेकिन आधिकारिक पुष्टि अभी आनी बाकि है.

Sunny Deolbollywood movies
अगला लेख