थोड़ी दूरी बना लो.... AP Dhillon ने स्टेज पर Tara Sutaria को गले लगाकर किया किस, गुस्से से तिलमिलाए बॉयफ्रेंड Veer Pahariya
मुंबई में 26 दिसंबर 2025 की रात को पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों का कॉन्सर्ट धमाकेदार रहा. इस कॉन्सर्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया और उनके बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया भी पहुंचे थे. लेकिन शाम का सबसे चर्चित पल तब आया, जब एपी ढिल्लों ने तारा को स्टेज पर बुलाया.;
वीर पहाड़िया और उनकी गर्लफ्रेंड, बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया, शुक्रवार रात मुंबई में मशहूर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में साथ नजर आए. कॉन्सर्ट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, लेकिन एक विशेष वीडियो ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है. इस वीडियो में एपी ढिल्लों तारा को स्टेज पर बुलाते दिख रहे हैं, जबकि वीर नीचे दर्शकों में खड़े होकर सब देख रहे हैं.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
तारा एक सुंदर काली ड्रेस पहने हुए स्टेज पर आईं. जैसे ही वे स्टेज पर पहुंचीं, एपी ढिल्लों ने उन्हें जोर से गले लगाया और दोनों गालों पर किस किया. इसके बाद दोनों स्टेज पर एपी के पॉपुलर गानों पर साथ-साथ झूमते और नाचते नजर आए. तारा ने एपी के कंधों पर हाथ भी रखा, जिससे उनकी अच्छी बॉन्डिंग दिखाई दी. हालांकि, वीडियो में वीर पहाड़िया का रिएक्शन भी कैद हुआ है. जब तारा स्टेज पर एपी के साथ थीं, तो वीर उन्हें लगातार देख रहे थे. वे एपी के कुछ गानों पर लिप-सिंक भी कर रहे थे, लेकिन कई सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि वीर थोड़े असहज और तनाव में लग रहे थे.
यूजर्स का रिएक्शन
कमेंट सेक्शन में लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी. एक यूजर ने लिखा, 'तारा और उनका बॉयफ्रेंड दोनों ही अनकम्फर्ट लग रहे हैं... एपी को थोड़ी दूरी बनाए रखनी चाहिए.' दूसरे ने कहा, 'कुछ तो अजीब सा लग रहा है.' तीसरे यूजर की टिप्पणी थी, 'जब एपी उनके करीब आने की कोशिश कर रहा था, तो वीर काफी असहज दिख रहे थे.' यह पहली बार नहीं है जब तारा एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में नजर आई हों. इससे पहले वे उनके पुणे कॉन्सर्ट में भी गई थीं और स्टेज पर परफॉर्म किया था.
ऑफिशियल हो गया रिश्ता
तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया का रिश्ता इस साल अगस्त में इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल हो गया था. हाल ही में एक इंटरव्यू में वीर ने तारा के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा, 'हमें खुशी है कि हमारी पहली मुलाकात से ही हमने अपना प्यार खुलकर जताया है. हम जहां भी होते हैं, अपनी फीलिंग्स को छिपाते नहीं हैं.' जब उनसे पूछा गया कि ऐसा कौन सा खास पल था जिसने उनके रिश्ते को मजबूत बनाया, तो वीर ने बताया, 'शायद हमारी पहली डेट नाइट थी. उस रात मैंने पियानो बजाया और तारा सूरज उगने तक गाती रही. यह एक बहुत ही खूबसूरत म्यूजिकल शाम थी.'